सामाजिक सेवा भाव संस्थान की तरफ से रविन्द्र प्रताप की बहन के विवाह में 2100 नगद राशि,डबल बेड,कंबल,साड़ी एवं अन्य वस्तुए कन्यादान की रश्म में भेट की!
सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्यों ने स्व.शिवकुमार की पुत्री के विवाह में 2100 रुपये की नगद राशि,डबल बेड,कम्बल,दुल्हन साड़ी एवं इत्यादि वस्तुएँ देने उनके निवास जल्दीपुर पोस्ट मगलसी गॉव पहुँची बूढ़ी मां ने मिले हुए उपहार को देखकर भावुक होकर कर संस्थान के प्रत्येक सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान कर आभार व्यक्त किया
सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्य संजय सिंह जी अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया की कन्यादान की रस्म में सहभागी बनना सौभाग्य की बात है चंदन सोनी जी ने बिटिया को दाम्पत्य जीवन सूत्र के बंधन में बधने की बधाई दी
इस मौके पर शुभम रुद्र,अभिषेख सिंह, राजन कौशल,मनी कसौधन, मुकुल कसौधन,दुर्गेश रावत,मोहित गुप्ता,जनार्दन मौर्या,राजन कसौधन,नीरज साहू जी उपस्थित रहे।



