पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव और राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद सहित हाजी फिरोज खान गब्बर ने खिरौनी नगर पंचायत की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती की जीत के लिए किया डोर टू डोर जनसंपर्क, सपा के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित सपा के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
अयोध्या – सोहावल की नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी की चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.राम सुमेर भारती के लिए सारा, खेमकरनपुर,विशुनपुर सारा, कटरौली, होल का पुरवा सहित नगर पंचायत के कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान आम जनमानस के बीच पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम पर है, छात्र नौजवान,व्यवसाई सब परेशान हैं। सरकार को बदलने का समय अब आ गया है। जिसमें नगर पंचायत चुनाव आप सभी के लिए बड़ी चुनौती है। आप लोगों को अगर इस सरकार से छुटकारा पाना है। तो नगर निकाय चुनाव में सपा चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डा.रामसुमेर भारती को विजयी बनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दें। यह जो दूसरे दलों के लोग कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं। जीतने पर कुर्सी पर बैठने वाले दूसरे लोग होंगे। जिनसे आप सबकी मुलाकात भी संभव नहीं होगी। वहीं हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि इस बार अगर सपा से चेयर मैन प्रत्याशी रेशमा भारती नगर पंचायत अध्यक्ष नही बनी तो दलित,पिछड़ों, उपेक्षितों का विकास और उत्थान संभव नही है, गब्बर ने कहा कि रेशमा भारती की हार सपा की नही समाजवादी पार्टी की विचारधारा की हार होगी, गब्बर ने नगर पंचायत की जनता से आवाह्नन करते हुए कहा कि यह पहला नही अंतिम अवसर सपाइयों के लिए है,अगर रेशमा भारती चुनाव हारती है तो समझो दलित उपेक्षित समाज की हार होगी, इस नगर पंचायत में किसी व्यक्ति की सुनवाई नही होगी,जो विरोधी पार्टी के स्टार प्रचारक है उन्ही का दबदबा नगर पंचायत पर होगा और पिछड़ों, शोषित,वंचितों को कोई लाभ नहीं मिलेगा,इसलिए आखरी और अंतिम अवसर है रेशमा भारती को नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने का,यह ऊपर वाले के आर्शीवाद और सौभाग्य से मिला अवसर हाथ से न जाने दो,साइकिल चुनाव चिन्ह पर जमकर मोहर लगाकर सपा की चेयर मैन रेशमा भारती और सभासद को अपना बना लो, वहीं सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने नगर पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा यह पहला और अंतिम अवसर होगा जब दलित समाज का कोई चेयर मैन होगा। अगर रेशमा भारती हार गई और विपक्षी जीत गए तो दलित समाज के लिए सबसे खराब और बुरा दिन होगा,विकास और उत्थान दलितों पिछड़ों का ही नही सर्व समाज का होगा,इसलिए पारसनाथ यादव ने सर्व समाज को सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया,वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं 9 वीं विधायक बना हूं 7 बार सोहावल की धरती ने विधायक बनाया है,मैं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बगल बैठता हूं , यह मेरा अहंकार नहीं गर्व की बात है कि दलित समाज का होते हुए भी अगड़ी पंक्ति में बैठता हूं,सपा में कार्यकर्ता ही नही साईकिल में झंडा बांधकर घूमने वाले विकलांग और बच्चों तक का सम्मान होता है, जबकि भाजपा में पुराने कार्यक्रताओं को हाशियें पर रखा जाता है और विरोधी पार्टी से आए कार्य क्राताओं का स्वागत किया जाता है,धर्म के नाम पर हिंदू मुस्लिमों को बांटने वाली भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपना सम्मान बचाने की दरकार है,इस दौरान खेमकरनपुर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों का उत्साह बढ़ गया और पूर्व मंत्री के साथ भारी संख्या में उमड़ा ग्रामीणों का कारवां गांव में रेशमा भारती के लिए घर घर दस्तक दिया और रेशमा भारती को जिताने की पुरजोर अपील किया। इस अवसर पर सपा नेता केके पटेल,रामचेत यादव, शोएब खान,अशोक पासी, पूर्व प्रधान मेराज खान,बाबुल सिंह,राम कुमार यादव,साहबलाल यादव,जय सिंह यादव राना,राज किशोर यादव,उत्तम कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।


