नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के वार्ड नम्बर 9 कटरौली मध्य से सभासद उम्मीदवार का ताबड़तोड़ जनसम्पर्क।
अयोध्या सोहावल :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के निर्दल उम्मीदवार अमरजीत उर्फ संतू के समर्थन में उतरा कटरौली गांव,आपको बताते चलें नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में आता है कटरौली मध्य,अमरजीत उर्फ संतू विगत वर्षों से अपने वार्ड में पूरी निष्ठा के साथ सभी के लिए कर रहे थे काम,हर किसी के दुख सुख में अमरजीत की रहती थी बढ़चढ़कर भूमिका,लिहाजा समस्त ग्रामीण अमरजीत उर्फ संतू के लिए मन बना चुके हैं कि उन्हें सभासद बनाकर गांव गरीब की सेवा के लिए मजबूत किया जाए,अमरजीत बहुत ही सरल व सुलभ व्यक्तित्व के धनी हैं इस वजह से अमरजीत की चर्चा आज वार्ड नम्बर 9 में सर्व प्रथम मानी जा रही है।और अमरजीत उर्फ संतू का चुनाव निशान आम है।












