श्रेणी
बिना श्रेणी

नवोदय विद्यालय में CBSC बोर्ड से अंशिका सिंह ने 78.8% अंक लाकर सोहावल क्षेत्र का नाम किया रोशन!

अयोध्या सोहावल :- नवोदय विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह ने रच दिया इतिहास,आपको बताते चलें नवोदय विद्यालय की छात्रा अंशिका सिंह ने CBSC बोर्ड से पढ़ते हुए 78.8% अंक लाकर सोहावल क्षेत्र एवं माता पिता का नाम रोशन कर दिया है,अंशिका सिंह संजयगंज बाजार स्थित बजरंग सिंह पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल सिंह की पुत्री हैं और अंशिका सिंह की माता जी प्रधानाचार्या हैं,अंशिका सिंह के पिता अनिल सिंह पहचान शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अगल मानी जाती है वे अपने विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए एवं हर जरूरी सुविधाओं के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं बैरहाल अंशिका सिंह से जब पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना चाहती हो?बताया कि मैं B.Tech करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना पसंद करती हूँ।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें