श्रेणी
बिना श्रेणी

मोहम्मद नफीस खान के जन्मोत्सव पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फ़िरोज़ खान गब्बर ने दी मुबारकबाद।

अयोध्या सोहावल : ग्राम सभा रौनाही निवासी मोहम्मद नफीस खान का मनाया गया भव्य जन्मोत्सव, दिनभर बधाई देने वालों का लगा रहा तांता,इसी अवसर पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर अपने साथियों संग पहुंचकर मोहम्मद नफीस खान को मिठाई खिलाकर यौमे पैदाइश की दी मुबारकबाद।मोहम्मद नफीस खान बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व हैं,मोहम्मद नफीस खान की खासकर युवाओं में अच्छी पैठ है,नफीस ने कहा इस जन्मोत्सव को सभी भाइयों द्वारा ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रिया।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें