श्रेणी
बिना श्रेणी

योगी की जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए जयसवाल।

सोहावल।गुरुवार को भरतकुंड में सम्पन्न हुई सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा में योगी को सुनने के लिए अयोध्या जनपद तथा अगल-बगल के जिलों से लगभग 50 हजार लोग पहुंचे। इस जनसभा को सफल बनाने में सबसे ज्यादा सोहावल के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जयसवाल जिला मंत्री भाजपा सरोज जयसवाल तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय का योगदान रहा।इन्होंने इस जनसभा में लगभग हजारों कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया था।
जयसवाल बंधुओं के निर्देश में सुबह 7 बजे से ही मां ज्वाला के स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होना शुरू हो गए थे । 10 बजते बजते मंदिर परिसर तथा नौवा कुवां सुचित्ता गंज मार्ग पर चारो तरफ कार्यकर्ता ही कार्यकर्ता दिखने लगे।कार्यकर्ता योगी मोदी जिंदाबाद।खुन्नू पाण्डेय जिंदाबाद राकेश जयसवाल जिंदाबाद सरोज जयसवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।10 के आस पास कर्ताओं के साथ इन नताओं ने लगभग 300 चार पहिया वाहनों से भरतकुंड के लिए प्रस्थान किया।जाने से पहले मीडिया से बातचीत में खुन्नू पाण्डेय ने कहा भारी तादाद में लोग योगी जी को सुनने भरतकुंड जा रहे हैं।यह अपने आप मे बड़ी बात है।जिस तरह से मुख्यमंत्री जी सारा काम छोड़कर आयोध्या आते रहते हैं निश्चित ही बहुत जल्द अयोध्या का नाम पूरे विश्व मे परिचम लहराएगा।इस रैली में भाजपा नेता करुणाकर पाण्डेय बब्बू, अधिवक्ता अरुणाकर पाण्डेय सोनू, गुरु मौर्या, मोनू पाण्डेय, माही पंडित, संतोष गुप्ता, पुनीत गुप्ता, लक्षमण, आदि सहित हजारों भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें