श्रेणी
बिना श्रेणी

जिंदगी की जंग हार गयी उन्नाव पीड़िता।

उन्नाव रेप पीड़िता ने तोड़ा दम,करीब 95 % तक जलाई गई युवती ने दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में बीती रात तोड़ा दम,अंतिम इच्छा जताई आरोपियों को फांसी के तख्ते पर चढ़ता देखना चाहती थी.वह जिंदा रहना चाहती थी।

क्या था पूरा मामला

देश व प्रदेश में महिलाओं पर हो रहा अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हैदराबाद के तेलंगाना में कुछ दिन पहले एक वेटेनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जला दिया गया था. तब से लेकर आज तक देश भर में रेप और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोंगो में आक्रोश उबल रहा है .तो वही आज 5 नवम्बर की सुबह एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. उन्नाव में रेप पीड़िता को आरोपियों ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया था.पता चला पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी के लिए ट्रेन से रायबरेली के लिए निकली थी

इस बीच उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ पर सुबह ट्रेन पकड़ने जा पीड़िता को गैंगरेप के दो आरोपियों ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया.इससे पहले पीड़िता को युवकों ने लाठी, डंडे व चाकू से हमाला किया गया और फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई थी.पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी भाग निकले. पीड़िता को गंभीर हालत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कानपुर भेजा गया.लेकिन फिर भी रेप पीड़िता का हालत और नाजुक होने की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया .इसके बाद उसे एयर लिफ्ट करते हुए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.इसके बाद 6 दिसम्बर शुक्रवार की रात 11:40 पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.पीड़िता के पिता ने कहा पुलिस ने उसके बेटी के मरने की सूचना तक पुलिस द्वारा नही दी गई थी.शादी का झांसा देकर शिवम तिवारी पीड़िता के साथ यौन शोषण करता रहा.बाद में मुकर गया तो पुलिस केस दर्ज हुआ.इसके बाद रायबरेली में केस दर्ज होने के बाद मुकदमे की पैरवी करने के दौरान जेल से रिहा होते ही शिवम ने उसे 5 दिसम्बर को जिंदा जला दिया गया.पीड़िता ने भाई को गले लगाकर कहा मैं जिंदा रहना चाहती हूं. वह पांचो मुजरिमों को फांसी के तख्त पर लटकता देखना चाहती थी.

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

बाग में पेड़ से लटकता मिला विवाहित महिला का शव हत्या की आशंका।

बाग में पेड़ से लटकता मिला विवाहित महिला का शव हत्या की आशंका,मृतका के भाई ने लगाया अपने नशेड़ी बहनोई पर हत्या का आरोप !!

अयोध्या थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा  मजरे धनई का पुरवा गांव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ से करीब पैंतीस वर्षीय एक विवाहिता का लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि मृतका के भाई ने अपने बहनोई सहित सगे सम्बन्धियों पर हत्या का आरोप लगाया है

शनिवार के सुबह ग्राम धनई का पुरवा गांव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ की डाल से विवाहिता का शव  लटकता पाया गया. किसी ग्रामीण की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस के अनुसार गांव निवासी तीन बच्चों की मां गायत्री का का शव  गांव के बाहर एक बाग में उसी की साड़ी से बंधे फंदे से पेड़ की डाल से लटकता मिला.शव को पेड़ की डाल से उतरवाकर मौके पर पहुंचा मृतका के  पति साहबदीन उर्फ बड्डी से उसकी शिनाख्त करवाई गई। मृतका के पति ने बताया कि वह शनिवार की सुबह घर से निकली थी. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस बीच सूचना पाकर मायके से पहुंचे विवाहिता के भाई धमसादीन ने आरोप लगाया पिछले कुछ साल से उसका बहनोई नशेड़ी होने के कारण उसकी बहन का उत्पीड़न करने लगा था.धमसादीन ने कहा कि लगभग डेढ़ माह पहले ही उसकी बहन मायके में लगभग डेढ़ वर्ष रहकर ससुराल वापस लौटी थी.बहन के गायब होने मरने की सूचना उसके बहनोइ ने समय पर नही दिया.महिला का शव पेड़ की ऊंची डाल से लटकता मिला है.उस पेड़ पर उसकी बहन चढ़ कर फांसी नही लगा सकती. भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या कर आत्म हत्या का रूप दिया गया है. मृतका के भाई ने बताया कि वह घटना की शिकायत रौनाही थाने पर किया है.

पूंछे जाने पर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है.उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटना की जांच-पड़ताल के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

स्टेशनरी की दुकान में लगी भीषण आग।

अयोध्या


स्टेशनरी की दुकान में लगी भीषण आग।दुकान में कॉपी किताब रजिस्टर पेपर प्रिंटिंग की मशीन जलकर राख।फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू।शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका। कोतवाली नगर के अंगूरीबाग का मामला।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

दिव्यांग किशोरी से दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना-कोतवाली नगर,जनपद-अयोध्या
*दिव्यांग किशोरी से दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
        श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 864/19 धारा 376/342/323 भादवि व 3(2)(V) SC/ST Act व 3/4 पॉक्सो एक्ट* में वाँछित अभियुक्त राजा अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी नई बाजार पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती  हालपता.. बल्लाहाता रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 07.11.2019 को वादी  द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना की गयी कि उसकी दिव्यांग बहन को अभियुक्त राजा अग्रवाल उपरोक्त द्वारा कमरे में जबरदस्ती खींच कर दुराचार करने के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत होकर विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर अयोध्या द्वारा की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त में वाँछित होने के कारण अभियुक्त राजा अग्रवाल उपरोक्त को आज दिनाँक 08.11.2019 को भैरव मंदिर बल्लाहाता रिकाबगंज में उ0नि0 श्री अमित कुमार चौकी प्रभारी रिकाबगंज मय हमराही आरक्षी अशोक कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
राजा अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी नई बाजार पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती  हालपता.. बल्लाहाता रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम-*
उ0नि0 श्री अमित कुमार चौकी प्रभारी रिकाबगंज थाना को0, अयोध्या
का0 अशोक यादव थाना को 0नगर, अयोध्या 👇

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

कल सुबह 10:30 बजे आ जाएगा अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला।

बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
कल सुबह 10:30 बजे आ जाएगा अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला।कल सुबह 10:30 बजे से सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ सुनाएगी अपना फैसला।,40 दिनों तक चली है अनवरत सुनवाई।चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ कल सुनाएगी फैसला।अयोध्या में हालात सामान्य।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने जताई खुद की हत्या की आशंका।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने जताई खुद की हत्या की आशंका।रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास वेदांती का बड़ा बयान।जिस तरीके से हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हुई है हत्या।वैसे हो सकती है मेरी भी हत्या–वेदांती।मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से लेकर एसएसपी डीएम को कई बार कराया अवगत-वेदांती।एसएसपी आशीष तिवारी से भी मिला लेकिन अभी तक मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है।जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे हैं मामले को संज्ञान-वेदांती।वेदांती की सुरक्षा में एक सिपाही व दो होमगार्ड है तैनात।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

लखनऊ। कमलेश हत्याकांड में बड़ा पर्दाफाश।

बिग ब्रेकिंग
लखनऊ।
कमलेश हत्याकांड में बड़ा पर्दाफाश। कमलेश हत्याकांड का दुबई कनेक्शन, सूरत से मिठाई खरीदने वाले दोनों सूटर थे, 2 महीने पहले हत्या की साजिश को अंजाम देने भारत आए थे ,दुबई में रची गई कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश, दुबई का रहने वाला राशिद पठान हत्या का मास्टरमाइंड, सूरत से मिठाई खरीदने वाले दोनों सूटर थे, 2 महीने पहले हत्या की साजिश को अंजाम देने भारत आया था, हत्या के लिए राशिद पठान ने दोनों लोगों को तैयार किया, हत्या के लिए सूरत से ही पिस्टल खरीदी गई, हत्या के लिए सूरत से ही पिस्टल खरीदी गई, सूरत की धरती स्वीट्स से खरीदी गई थी मिठाई,वारदात के पीछे आतंकियों के होने की आशंका, कमलेश तिवारी हत्या एनआईए को सौंपी जा सकती है, गुजरात एनआईए के संपर्क में है एनआईए के अधिकारी,एनआईए के अधिकारियों को संपर्क में रहने को कहा गया, हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या का बड़ा खुलासा, दुबई में साजिश लखनऊ में हत्या।
रिपोर्ट शशांक सिंह एडिटर इन चीफ़ अयोध्या तक न्यूज….

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

बिग ब्रेकिंग अयोध्या। प्राइवेट बसों में बेहिसाब किराया लेने का आरोप

बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्राइवेट बसों में बेहिसाब किराया लेने का आरोप।यात्रियों से मनमानी किराया वसूलने का आरोप।आरटीओ विभाग के मिली भगत से चल रही प्राइवेट बसें,यात्रियों के विरोध करने पर बस चालक व् कंडेक्टर दिखाते हैं दबंगई,रौनाही थाना एनएच 28 हाइवे से यात्रियों के प्राइवेट बसों में बैठने पर लखनऊ पॉलिटेक्निक तक 100 रु से अधिक ले रहे किराया,अवध बस गाड़ी संख्या UP 45 0641 ने की यात्रियों से बदसलूकी,लिया मनमाफिक किराया, गाड़ी मालिक का है यह मोबाइल नम्बर, 6387303738 ..आरटीओ कब लेगा संज्ञान,विभागीय अधिकारियों को नहीं है प्रदेश सरकार का भय।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

विज्ञापन समाचार अयोध्या : सोहावल। विशाल स्टूडियो का हुआ भव्य उद्घाटन।

विज्ञापन समाचार
अयोध्या : सोहावल।
विशाल स्टूडियो का हुआ भव्य उद्घाटन।सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने फ़ीता काटकर किया उद्घाटन,परशुरामपुर रेलवे क्रासिंग डयोढ़ी मार्ग पर है विशाल स्टूडियो,विवाह,मुण्डन एवं बर्थडे पार्टी पर फोटो एण्ड वीडियो ग्राफी की बेहतर सुविधा उपलब्ध,इस अवसर पर प्रो० विशाल स्टूडियो/राम महेश शर्मा,नरेन्द्र सिंह,मुकेश सिंह,युवा नेता रंजीत रावत,वरिष्ठ समाजसेवी बतौर अंश सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष यादव,अभरन धाम के महंत बाबा जशवंत,आदि उपस्थित रहे।

image

image

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा सहायक नहर में पड़ी है अज्ञात बाइक।

बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा सहायक नहर में पड़ी है अज्ञात बाइक।बीती रात्रि से पड़ी है नहर के तट पर न्यू बाइक,टीबीएस  कम्पनी की है अपाची बाइक,नबंर प्लेट गायब,बाइक सवार का पता नहीं।रौनाही थाना क्षेत्र के नवीगंज नेवादा स्थित बाबा अभरन धाम के सामने नहर का मामला।

image

image

image

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें