अयोध्य – नगर पंचायत खिरौनी/सुचित्तागंज से समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद की प्रत्याशी रेशमा भारती के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं सहित रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्रा ने आज आधा दर्जन स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर सपा प्रत्याशी रेशमा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया.
सभी कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी रेशमा भारती एवं उनके पति डाक्टर राम सुमेर भारती पिछले कई वर्षों से सच्चे मन से जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता ने रेशमा भारती को चेयरमैन बनाने का मन बना लिया है,70 % जनता की अलख रेशमा भारती है,नगर पंचायत खिरौनी से सपा की ऐतिहासिक जीत होगी, बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने अपने संबोधन में कहा कि डा.राम सुमेर भारती एक शिक्षित एवं साफ सुथरी छवि के नेता हैं,इनकी जीत से नगर पंचायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा, सपा ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूरे जनपद में सबसे बड़ी जीत खिरौनी नगर पंचायत में रेशमा भारती की होगी, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव सुडडू मिश्रा ने कहा केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीब और मजलूम जनता के साथ छलावा कर रही है,55 लाख लोगों को मिलने वाली पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित सारी सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की बंद कर दी है,इसलिए आज सौ रूपये लीटर पेट्रोल और बारह सौ रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है,उन्होंने कहा आने वाली 11 मई को साइकिल वाले खाने में मोहर लगाकर रेशमा भारती को भारी मतों से विजई बनाए,सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि जनता रेशमा भारती को अपना चेयरमैन चुन चुकी है,सिर्फ मतदान के दिन का इंतज़ार कर रही है,कार्यक्रम में जय सिंह यादव ने कहा कि गरीब पिछड़ों और मजलूम जनता को आम सुवधायें खुलकर लेनी है तो रेशमा भारती को विजई बनाए,आपको बताते चलें खिरौनी ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान मनीष गुप्ता उर्फ हरिकिशन ने रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती को दिया अपना समर्थन इस अवसर पर्व राशिद जमील, वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, राकेश चौरसिया, विजय बहादुर वर्मा, नरेंद्र यादव,जगन्नाथ पाल,अमृतलाल वर्मा, कल्लू नेता, शरद पासवान, प्रधान राम चंदर रावत, जितेन्द्र रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।







































































