श्रेणी
बिना श्रेणी

रौजा गांव चीनी मिल मालिक के ईकलौते पुत्र के आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर।

चीनी मिल मालिक के इकलौते पुत्र के आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर।
सोहावल -अयोध्या। रौजा गांव चीनी मिल मालिक के ईकलौते पुत्र के आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर ज्ञात हो कि विवेक सरावगी इस समय पूरे ग्रुप की कमान संभाले हुए हैं । विवेक सरावगी के इकलौते पुत्र तथा बलरामपुर चीनी मिल समूह के उत्तराधिकारी करण सरावगी जो बैंगलोर में रहकर रेंजर एपोरल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व चेयरपर्सन के रूप में संचालन कर रहे थे । बैंगलोर में एक नई फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था जिसके विजिट के लिए गुरुवार के दिन में करण सरावगी पहुंचे थे वहीं पर निरीक्षण के दौरान ऊंचाई से अचानक पैर फिसलने से करण सरावगी नीचे गिर गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । बीसीएम ग्रुप के उत्तराधिकारी के निधन के बाद पूरे ग्रुप में शोक की लहर छा गई है । ज्ञातव्य हो कि रौजा गांव चीनी मिल की मातृ संस्था बलराम पुर चीनी मिल समूह के पास मिझौरा सहित दस चीनी मिलें पांच पॉवर प्लांट तथा तीन डिस्टलरी प्लांट हैं करन सरावगी की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने सभी यूनिटों पर एकत्रित होकर शोक सभा के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की तथा साथ खड़े रहने का वादा किया है । बीसीएम के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने शोक सभा में कर्मचारियों को सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी में सभी को साथ खड़े रहने को कहा तथा सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
रौजागांव चीनी मिल में आयोजित शोक सभा में सी जी एम निश्काम गुप्ता, वी के यादव , जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह बघेल, हरदयाल सिंह, विकास सिंह, विजेंद्र कांत सिंह, सूरज मिश्रा, अनिल शुक्ला, अजीत राय, प्रमोद विजय शंकर, घनश्याम गुप्ता आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी । गन्ना निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मालिक करन सरावगी की कल बैंगलोर में परिवारी जनों व रिश्ते दरों की उपस्थिति में अंत्येष्टि कर दी गई ।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

रौनाही पुलिस का ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग अभियान,राहगीरों को जाम से मिल रहा निजात।

■■■■■■■■■■■■■■■■
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक न्यूज
■■■■■■■■■■■■■■■
ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही पुलिस का ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग अभियान।सोहावल चौराहे पर चल रहा वाहन चेकिंग अभियान,रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चल रहा वाहन चेकिंग अभियान,एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में चल रहा वाहन चेकिंग अभियान,एसआई सुनील कुमार साथियों संग चला रहे हैं वाहन चेकिंग अभियान।सोहावल चौराहे पर जाम लगने की हुई थी शिकायत,राहगीरों को हो रही थी परेशानियां,वाहन चेकिंग अभियान के भय से यातायात हुआ सामान्य,राहगीरों को जाम से मिल रहा निजात।

image

image

image

image

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

परिवार के साथ घर के बाहर सो रही थी लड़की आधी रात अचानक हो गयी गायब और फिर …

■■■■■■■■■■■■■■■■■
ब्यूरो रिपॉर्ट : अयोध्या तक न्यूज
■■■■■■■■■■■■■■■■■
अयोध्या : जिले में हो रही ताबड़तोड़ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं ,बीते सप्ताह भर में जिले में हत्या की कई वारदातें हुई | इसी कड़ी में शनिवार की सुबह गोसाईगंज थाना क्षेत्र में भी एक 13 साल की नाबालिक लड़की की हत्या से इलाका थर्रा उठा | हालांकि वारदात की शिकार लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है | फिलहाल पुलिस ने मृत लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,जिससे हत्या की वजह की सही जानकारी हो सके | मामले की जानकारी होने पर एसएसपी आशीष तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है |
अयोध्या जिले में लगातार हो रही अपराध की ताबड़तोड़ वारदातें,अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ नदारद..

मिली जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जमुनीपुर मजरे जमपुरवा के रहने वाले सालिगराम शुक्रवार की रात अपनी पत्नी बेटी ममता और एक अन्य बेटी के साथ अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे | रात करीब 10:00 बजे जब सालिगराम पिपरमिंट निकालने के लिए खेत में गए | उसी बीच उनकी 13 साल की बेटी ममता अचानक गायब हो गई | आधी रात बीत जाने के बाद जब सालिगराम घर लौट कर आया तो चारपाई पर बेटी को ना पाकर उसने अपनी बेटी की तलाश शुरू की | जिसके बाद बेटी घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिली | इसके बाद तत्काल पीड़ित ने मामले की खबर पुलिस को दी और इस घटना के पीछे गांव के ही रहने वाले विनोद निषाद को इस घटना का जिम्मेदार बताया |
पुलिस ने वारदात अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पीड़ित की लिखित तहरीर पर तत्काल पुलिस ने आरोपी विनोद निषाद को गिरफ्तार कर लिया है | सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है | मिली तहरीर के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं मिली है | फिलहाल आगे की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | बताते चलें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विनोद निषाद ने हत्या की वारदात को कबूल किया है |हालांकि उसने इस वारदात को क्यूँ अंजाम दिया इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है | लेकिन जिस समय यह घटना हुई उस विनोद शराब के नशे में था | बताया जा रहा है कि आरोपी युवक विनोद कोलकाता में एक ईंट भट्टे पर काम करता है और आपराधिक प्रवृत्ति का है | फिलहाल हत्या की सही वजह क्या थी या तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा ,लेकिन बीते सप्ताह भर में जिले में हत्या की कई वारदातों ने जिले की पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है |

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

टीम इंडिया चौथी जीत दर्ज करने उतरेगी, अफगानिस्तान की नजरें उलटफेर पर।

भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 2 मुकाबले हुए हैं. इनमे से एक मुकाबला भारत ने जीता है, जबकि दूसरा मुकाबला टाई रहा.
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान में अगला पड़ाव अफगानिस्तान से मुकाबले का है. भारतीय टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2019 में पेशेवर अंदाज में प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेल के हर विभाग में जोरदार प्रदर्शन किया है.
टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. हालांकि शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनकी भरपाई करने के लिए भारतीय टीम के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. विजय शंकर पिछले मैच में खेले थे, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भी विजय शंकर को खिलाया जाता है या फिर पंत अपनी जगह बना पाते हैं.
भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. जसप्रीत बुमराह शानदार लय में हैं और अब कुलदीप यादव भी फॉर्म में लौट आए हैं. युजवेंद्र चहल अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है.

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

विधायक ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ।

■■■■■■■■■■■■■■
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक न्यूज】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■

विधायक ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ…

अयोध्या : गोसाईगंज। थाना गोसाईगंज के परिसर में आज शासन के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया। गोसाईगंज पुलिस द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में क्षेत्रीय भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप खब्बू तिवारी जी द्वारा थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।

इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सब इन्स्पेक्टर श्री निवास पांडे जी ने कहा कि शासन के आदेश पर थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता पर बोलते हुए कहा कि अक्सर महिला पीड़ित किसी पुरुष पुलिसवालों से अपनी बात खुलकर नहीं रख पाती थी, महिलाओं की इसी व्यथा को केन्द्र में रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है, जहाँ पर एक महिला आरक्षी तैनात होगी जो पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनेगी और उसे सम्बंधित अधिकारियों को अग्रेषित करेगी, मामले का निदान सुनिश्चित करेगी। दो दिन बाद पीड़ित महिला से उसकी सन्तुष्टि असन्तुष्टि भी जानेगी। गोसाईगंज थाना परिसर में आज शासन के निर्देश पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया। 

इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल संजय पराग हिमांशु मिश्र नागेंद्र गोस्वामी बजरंग चैरसिया प्रशांत सभासद मोहित वैस अंसारी जगदंबा प्रसाद सुदीप मोदनवाल कल्लू कुरेशी के अलावा महिला हेल्पडेस्क पुलिस नीतू सिंह धीरज निधि सरिता उपाध्याय रजनी उपाध्याय अग्रावत यादव मंजू लता सिंह पूजा सिंह वंदना मनजीत सिंह मुकुल भारती आदि उपस्थित थे।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

रौनाही पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा,तीन गैंगेस्टर गिरफ्तार।

★★★★★★★★★★★★★★
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक
★★★★★★★★★★★★★★★
ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा।तीन गैंगेस्टर गिरफ्तार,रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज नहर पुल कोला मार्ग से किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल।
गैंगेस्टर वांक्षित तीन अभियुक्तों को रौनाही पुलिस ने घर दबोचा।प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की सूझबूझ से सुचित्तागंज नहर पुल के समीप तीनों वांक्षित को किया टारगेट,पुलिस की गाड़ी आता देख तीनों थे भागने की फ़िराक में,करीब 50 मीटर कोला मार्ग पर दौड़ाकर तीनों वांक्षितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

भाजपा युवा नेता तथा आईटीसैल के प्रभारी मे छिड़ी वर्चस्व की जंग।

भाजपा आई टी सेल वीकापुर विधानसभा प्रभारी विक्रात एवं प्रभारी के पिता को असलहा दिखाकर गाली गलोज करते हुए देखने को मिली धमकी। विक्रात ने स्थानीय  पुलिस को कार्यवाही  करने के लिए  नामजद  दी तहरीर।
भाजपा युवा नेता तथा आईटीसैल के प्रभारी मे छिड़ी वर्चस्व की जंग।
सत्ता धारी दल की छिड़ी जंग पुलिस  के लिए बनी एक चुनौती।
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र गुसाईं कुट्टी  निवासी भाजपा आईटी सेल प्रभारी विक्रात गोस्वामी ने इसी गाव निवासी सूरज गोस्वामी पुत्र दशरथ लाल गोस्वामी के विरुद्ध पुलिस  की दी गयी तहरीर  मे आरोप लगाया कि विगत 18 जून की रात ग्यारह बजे अपने तीन  अन्य साथियों  के साथ मेरे घर आया।बाहर सो रहे पिता रामसजीवन से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए  असलहा  लहराया ।आवाज सुन मेरे बाहर आने पर पार्टी मे आरोपित के प्रति एक मुकदमे मे पैरवी करने का आरोप  लगाते हुए गालियाँ बकते हुए भविष्य मे पुनः पुनरावृत्ति करने पर असलहा  लहराते  हुए  देख लेने की धमकी  दी।इस बावत मे स्थानीय पुलिस  ने तहरीर  मिलने के स्वीकारोकाति करते हुए मुकदमा  दर्ज  करने के बारे मे कुछ भी कह पाने मे हिचकिचाती दिखाई  दी।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : सोहावल ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने सड़क की दुर्दशा।

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
               【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
                         {बड़ी खबर}
अयोध्या।
दो वर्षों से लगातार गड्ढा युक्त सड़कों की दुर्दशा।सोहावल ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने सड़क की दुर्दशा,ड्योढ़ी राजमार्ग से जुड़े सारा विशुनपुर मार्ग होते हुए संजयगंज मार्ग से सोहावल ब्लाक को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा,दो वर्ष पूर्व जिलापंचायत निधि से बनी थी सड़क,वर्तमान में  सरकार के दावों की पोल खोल रही है सड़क,सासंद,विधायक,जिलापंचायत,ब्लाक प्रमुख,प्रधान,आदि की निधियों में सोहावल ब्लाक की सड़क निर्माण के लिए सभी की आँखों में बंधी है काली पट्टी।उसी मार्ग से जिले की सभी महाशक्तियों का होता है आवागमन,स्थानीय लोगों ने ब्लाक मार्ग की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से कई बार कर चुके हैं शिकायत,उसके बाद भी नहीं बनी सड़क।

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

फूल मालाओं से सजे रौनाही थाने में महिला हेल्प डेस्क का हुआ भव्य उद्धघाटन।

【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
ब्रेकिंग
अयोध्या।
फूल मालाओं से सजे रौनाही थाने में महिला हेल्प डेस्क का हुआ भव्य उद्धघाटन।रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व् विधायक शोभा सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ भव्य उद्धघाटन,विधायक शोभा सिंह चौहान ने महिला हेल्प डेस्क थाना रौनाही का फीता काटकर किया उद्धघाटन,एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद के  समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क की हुई ओपनिंग,जिसमें प्रमुख रूप से जनपद के समस्त थानों में महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से फरियादी एवं आगंतुकों को सर्व प्रथम गुड़ के साथ जलपान कराया जाएगा, उसके बाद विनम्रता पूर्वक फरियाद सुनी जायेगी,जिसमे जनशिकायत अधिकारी महिला एवं एक पुरुष एसआई रैंक का अशिकारी फरियादियों की फरियाद सुनेगा।रौनाही थाने में महिला हेल्प डेस्क के उद्धघाटन समारोह में उपस्थित सामूहिक जन्मदिन केक काटकर मनाया गया जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व् बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान,विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान,सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,व् थाना स्टाप मौजूद रहा।

image

image

image

image

image

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

बड़ा हादसा।नहाते समय 3 बच्चे तालाब में डूबेतालाब में डूबकर तीनों बच्चों की मौत।,

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अयोध्या।
तालाब में तीनों बच्चों के डूबने का मामला।तालाब में डूबकर तीनों बच्चों की मौत। गोताखोरों ने तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले। एक बच्चे राहुल निवासी नाका के रूप में हुई पहचान।अन्य बच्चों की पुलिस करवा रही पहचान। कोतवाली नगर के जनौरा पक्का तालाब में हुआ था हादसा।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
बड़ा हादसा।नहाते समय 3 बच्चे तालाब में डूबे।पुलिस के साथ गोताखोर कर रहे तलाश। कोतवाली नगर के जनौरा पक्का तालाब की घटना। जनौरा गांव के रहने वाले हैं तीनों बच्चे।

image

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें