[महा प्रबनधक कि मनमानी चरम पर धूल फांक रही मोबाइल एटीएम बैंक]
■■■【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】■■■■
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
आयोध्या।★जिला सहकारी बैंक को सरकार के घाटे से उबारने पुराने स्वरूप में लाकर सशक्त बनाने की मुहिम को यहां के बैंक के महाप्रबंधक अपनी मनमानी के चलते दत्ता बता रहे हैं और बैंक की पूंजी का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं विभागीय सूत्रों के अनुसार नाबार्ड के पैसे से खरीदी गई लाखों रुपए की मोबाइल एटीएम मैन बैंक के अहाते में खड़ी धूल फांक रही है और किसानों को उनके द्वार पर उनके जरूरत की नकदी उपलब्ध कराने की मुहिम को तगड़ा झटका लग रहा है काफी अरसे से जमे बैंक के महाप्रबंधक ने अपने समय में बैंक के नियम कानून को ताक पर रखकर पूरे जिले में किसानों के सरकारी गोदामों की मरम्मत में गड़बड़ी किया मुख्यालय पर किसान सभागार के साथ संलग्न भवनों को बनाकर इनमें एसी लगवाने साज-सज्जा में काफी सरकारी धन का दुरुपयोग किया जिसकी शिकायत होने के बाद अपने प्रभाव के चलते मामले की कार्रवाई मामले में कार्रवाई को दबवा दिया कार्रवाई ना होने से ये काफी मन बढ़ हो गये। किसी टेंडर कोटेशन के बिना नोट गिनने की मशीन फर्नीचर कंप्यूटर ऑनलाइन कोर बैंकिंग से जोड़ने के नाम पर व्यापक स्तर पर सरकारी धन की गड़बड़ी किया गया है जिस की सघन जांच होने पर बड़ा घोटाला उजागर हो सकता विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकारी बैंकों को रिजर्व बैंक के घाटे से उबर का पटरी पर लाने और रिजर्व बैंक की अनुमति के बाद कोर बैंकिंग सर्विसेज से जोड़ने के प्रयास में है वही महाप्रबंधक ने मनमानी ढंग से 1 दर्जन से अधिक संविदा कर्मियों को बैंक में रखकर अनावश्यक रूप से लाखों रुपए प्रतिमाह का वित्तीय डाल रखा है जिससे बैंक को बढ़ा वित्तीय चूना लग रहा है बैंक से रिटायर कर्मचारियों को भी अपने देशों के भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं वह को ग्राहकों का झुकाव काफी कम हो गया जिससे बैंक बंदी के कगार पर है केवल सरकारी सहायता से ही बैंक किसी तरह से चल रहे है।
लेखक: एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह
मो० 9621222000
ब्रेकिंग
अयोध्या।
दो पटीदारों में जमीनी विवाद।मेन रास्ते को लेकर विवाद,दूसरा पक्ष है ग्राम पंचायत अधिकारी,इंडरेक्ट तौर पर प्रशासन भी निभा रहा मजबूत पक्ष का साथ,पीड़ित पक्ष पेशे है एक प्राइवेट स्कूल का अध्यापक,अपने हक की लड़ाई में अध्यापक कमलेश कुमार पाण्डेय को जाना पड़ा था जेल।रौनाही थाना क्षेत्र के पूरे सेठ कलाफ़रपुर गांव का मामला।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
शाओमी एमआई मोबाइल स्टोर का हुआ भव्य उद्धघाटन।सोहावल तहसील रोड निकट रजिस्ट्री ऑफिस के समीप शाओमी एमआई मोबाइल स्टोर की हुई ओपनिंग,जिसके प्रो०सैफ खान हैं।ग्राहकों को मिलेंगीं बेहतर सुविधाएं,जिसमें MI मोबाइल के किसी भी मॉडल को सुनिश्चित दाम में खरीद सकते हैं,साथ ही MI की एलईडी और एलईडी बल्ब,सीसीटीवी कैमरा, साउंड बार,MI बैण्ड, पॉवर बैंक,MI पेन,डाटा केबल,कार चार्जर,MI का स्कूली बैग,ट्रॉली बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
एसएसपी आशीष तिवारी की अनोखी पहल।अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जनपद के हर थाना क्षेत्रों में हो रही दीवाल लेखन,पुलिस विभाग के नम्बरों की हो रही दीवाल लेखन,रौनाही थाना क्षेत्र में जगह जगह हो रही दीवाल लेखन,स्कूल,अस्पताल,रेलवे स्टेशन,गाँव गली,बाजार,मन्दिर,मस्जिद,सार्वजनिक स्थल आदि जगहों पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के नम्बरों की हो रही दीवाल लेखन।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्रशासन को पहले से थी युवक मनोज शुक्ला के हत्या की जानकारी।उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम समापन के बाद करते शव बरामदगी व् हत्या का खुलासा,पीड़ित परिवार ने लगाया प्रशासन पर बड़ा आरोप,प्रशासन ने इधर उधर खूब भटकाया,नहीं दिया सही जानकारी,पीड़ित परिवार।सर्किट हाउस में पीड़ित परिवार मिला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से,उसी सर्किट हाउस में मैं सांसद व् जनपद के पांचों विधायक मना रहे थे मिल्कीपुर विधायक का जन्मदिन,तो वहीं जनपद में अपरहण हुए युवक मनोज शुक्ला की चर्चा पूरे जनपद में फ़ैल रही थी आग की तरह,पीड़ित परिवार की फरियाद सुनते ही डिप्टी सीएम ने प्रशासन को किया शख्त,दो घण्टो के भीतर मिला दुखद समाचार,अपहरण हुए युवक का मिला शव,गोण्डा के मसकनवा रेलवे ट्रैक पर मिला था शव,लावारिस के रूप में मिला था जीआरपी को शव,गोंडा जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव को किया था डिस्पोज आफ,परिजनों व स्थानीय लोगों ने रिकाबगंज चौराहा किया जाम,पुलिस प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने लगाया जाम,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।धरने पर बैठी बहन ने भाई की मांगी डेड बॉडी। युवक के डेड बॉडी को गोंडा पुलिस कर चुकी है डिस्पोज आफ। परिजनों को मनाने डीएम एसएसपी पहुंचे धरना स्थल पर।कोतवाली नगर के रिकाबगंज चौराहे पर चल रहा है धरना।




















