ब्रेकिंग
★★★★★★★★★★★★★
【ब्यूरो रिपोर्ट】●●●●●शशांक सिंह
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
अयोध्या प्रमुख सचिव के आगमन से सोहावल क्षेत्राधिकारियों में मची थी खलबली।सभी दिखे सूटबूट में,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल के सभी डॉक्टर व् छोटे बड़े स्वास्थ्य कर्मी दिखे सूटबूट में,हर जगह दिखी स्वच्छता,प्रमुख सचिव के आगमन की जानकारी होते ही सोहावल सीएच सी के सामने खुले अवैध मेडिकल स्टोर हुए थे बन्द।पत्रकारों से वार्ता के दौरान सभी मेडिकलों के अबैध होने की जानकारी सीएमओ अयोध्या ने दी,सभी आलाधिकारियों के छूट रहे थे पसीने।तो वहीं सोहावल तहसील में प्रमुख सचिव सुधीर महादेव बोबडे के पहुँचते ही तहसील प्रशासन के हाथ पांव तब फूलने लगे जब वे लंबित दस्तावेजों को खंगालने लगे,मौके पर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी सोहावल,तहसीलदार,रौनाही पुलिस,सीओ सदर सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा,प्रमुख सचिव ने हर एक विभाग के लंबित दस्तावेजों को देखा और कई वर्षों से बिजली बिल बकाया दस्तावेज जब उन्होंने देखा तो एक ही पेज में 4,4 लाख रुपए बकाया दिखे,सही तरह कार्य न करने पर प्रमुख सचिव ने आलाधिकारियों को फटकार भी लगाई,प्रमुख सचिव सुधीर महादेव बोबडे के साथ पेंशल लिए करीब 5 से 6 ऐसे अधिकारी साथ में थे कि उनके हर एक मूमेंट को समझकर एक डायरी में लिख रहे थे।प्रमुख सचिव सुधीर महादेव बोबडे ने सोहावल तहसील प्रबंधन की कार्य में लापरवाही पर कहा कि मैंने कुकर में पक रहे केवल एक चावल को चेक किया है,जिससे यह लगा कि कार्य अनुभव अथवा कार्य में लापवाही दोनों ही सामने है,सुधार करने की जरूरत है।आपको बता दें नोडल अधिकारी अयोध्या के अवलोकनार्थ में 50 लाख रु से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति विवरण में सुधीर महादेव बोबडे प्रमुख सचिव दुग्ध विकास एवं पशुधन लखनऊ यूपी के अधिकारी का आगमन सोहावल तहसील क्षेत्र में हुआ था।
लेखक: एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह
मो० 9621222000
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या : अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ और रामकथा की वास्तविकता और सार्थकता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है ,लेकिन भारत से हजारों किलोमीटर दूर ईराक में कुछ ऐसा हुआ है जिसने ये प्रमाण दिया है कि भगवान श्रीराम और उनके भक्त हनुमान जी की कथा सत्य है | हाल ही में मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक़ ईराक के सिलेमानिया इलाके में मौजूद बैनुला बाईपास के पास खुदाई में भगवान राम और हनुमान जी की दुर्लभ प्रतिमाएं पायीं गयी हैं | इन प्रतिमाओं के पाए जाने की पुष्टि खुद ईराक सरकार ने भारत द्वारा इस मामले पर मांगी गयी जानकारी के जावब में पात्र लिखकर दी है | इतना ही नहीं इरान सरकार के पुरातत्व विभाग का दावा है कि ये प्रतिमाएं करीब 6 हजार साल पुरानी हैं | प्रतिमाओं के मिलने के बाद भारत सरकार ने भी इन प्रतिमाओं से जुड़ी और जानकारी प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की है | वहीँ उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने भी खासतौर पर अयोध्या शोध संस्थान ने इन प्रतिमाओं पर शोध करने की ज़रुरत बतायी है |
ईराक सरकार ने पत्र लिखकर भारत सरकार को दी जानकारी शोध के लिए संस्कृति विभाग अयोध्या शोध संस्थान को किया आमंत्रित
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि भारत के मित्र राष्ट्र ईराक ने इस विषय के महत्व को समझते हुए भारत के शोधकर्ताओं संस्कृति विभाग और अयोध्या शोध संस्थान को को इस विषय पर शोध करने के लिए ईराक आमंत्रित किया है और इस सम्बन्ध में पत्र भी लिखा है | उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शोधकार्ताओं का दल ईराक पहुंचा कर भगवान राम से जुड़े और तथ्य तलाश करेंगे | प्रतिमाओं के मिलने से भगवान राम का अस्तित्व और पुख्ता होता नज़र आ रहा है ,जाहिर तौर पर देश के लिये ये ख़ुशी की बात है कि हमारी संस्कृति पूरी दुनिया में फैली हुई है |
अयोध्या के संतों ने कहा जो भगवान के अस्तित्व पर उठाते थे सवाल उनके गाल पर है ये तमाचा
वहीँ ये खबर जब अयोध्या पहुंची तो संतों में ख़ुशी की लहर है | अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास ने कहा कि इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं है कि ईराक में भगवान राम की प्रतिमा मिली है ,वृहत्तर भारत के दायरे में ईद विश्व का बड़ा हिस्सा आता है और ईराक ही नहीं और देशों में भी भगवान श्री राम के अस्तित्व के प्रमाण मिलेंगे | जगदगुरु रामदिनेशाचार्य ने कहा कि ये जानकारी प्रसन्नता देने वाली है ये उन लोगों के गाल पर तमाचा है जो भगवान राम को काल्पनिक बताते चले आये और उनके अस्तित्व पर सवाल उठाते आये हैं ,भारत सरकार को इस पर शोध कराना चाहिए | आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा कि भगवान तो सर्वव्यापी थे उस काल में कोई सीमा नहीं थी न भारत न ईरान पूरा विश्व भगवान राम के पराक्रम को मानता था ,प्रतिमा मिलने से स्पष्ट होता है की भगवान राम के अनुयायी धरती के हर कोने पर हैं |
ब्रेकिंग
नई दिल्ली।
देश के कई प्रान्तों में मौसम विभाग का एलर्ट।गुजरात में तूफानी बादल मंडराने की आशंका,एनडीआरएफ की कई टुकड़ियों को भेजकर एलर्ट जारी,वायु तूफान समुद्री दिशा से 150 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चला, बीती रात गुजरात में टकराने की सम्भवना,वायु तूफान से भारी नुकसान होने की आशंका।वायु नामक चक्रवाती तूफान से बचने के लिए समुद्र में मछली पकड़ने वाले मछुआरों को समुद्र में जाने से गया रोका,इन प्रांतो के कई गांवों में हाई अलर्ट,केरल,जम्बू हिमचल जैसे कई ठंडे प्रदेशो में है भारी बारिश की सम्भावना।
अयोध्या।
अयोध्या में भी मौसम बदला।धूल भरी आंधी के साथ छाई बदली। तापमान में आई गिरावट।गर्मी से मिली राहत।
अयोध्या : कल जेष्ठ माह के आखरी बड़े मंगलवार को हनुमान भक्तों में काफी उत्साह दिखा. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों व बाजारों में बड़े मंगलवार के दिन दर्जनों जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया।
सोहावल क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार में रोशन सिंह,शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह आदि के नेतृत्व में भंडारे का अयोजन किया गया.इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डा. अमित सिंह,सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनुपम मिश्र आदि की मौजूदगी बनी रही तो वही बाजार में हनुमान मंदिर परिसर में विष्णु कौशल,कृष्ण कुमार कौशल,बबलू कौशल व ग्राम प्रधान अनुराग से के आवास पर भंडारे का आयोजन किया गया.गौरा कुर्मियान में पं हरिप्रसाद तिवारी,परमेश्वर तिवारी,अश्वनी तिवारी,बबलू तिवारी,अंकित,अनूप,भोला,अंकुर,नंदकुमार, अक्षय,हर्ष तिवारी आदि लोंगो ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया.जबकि नवीगंज में पंकज कुमार ने भण्डारे का आयोजन कराया,तमाम दुकानदारों ने भण्डारे में सहयोग किया,शिकारी,वृजनंदन,पवन यादव,रंजीत रावत,रानू सिंह,विकास वर्मा,समाजसेवी अंश सेवा संस्थान संतोष यादव,बाबारामदींन यादव और हनुमान भक्ति में लीन आसमोहम्मद नवीगंज निवासी भी दिखे भण्डारे का शुभारंभ सपा नेता अनूप सिंह ने किया,सुचित्तागंज बाजार,सोहावल चौराहा,हनुमान मंदिर सोहावल. मंगलसी,महोली,बड़ागांव, परशुरामपुर,पण्डितपुर,मुबारकगंज,अरकुना चौराहा सहित दर्जनों जगहों पर पंडाल लगाकर भंडारे व शर्बत,मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया।
अयोध्या : जिले के नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने आज जिले का चार्ज संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की। जिले में पहली बार सभी थानों में रिसेप्शन खोले जाएंगे और रिसेप्शन पर एक महिला आरक्षी हेल्प डेस्क प्रभारी के रूप में मौजूद रहेगी। यही नहीं फरियादी की गुड़ और पानी के साथ स्वागत किया जाएगा उसके बाद उनकी समस्या सुनी जाएगी। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि संविधान में निहित मूल्यों का पालन कराया जाएगा। पुलिसिंग व्यवस्था में अभिनव प्रयोग होगा जो जल्द ही दिखाई पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मीडिया से अच्छा संवाद होगा ताकि अयोध्या को एक अच्छा माहौल देने का प्रयास हो सके। उन्होंने बताया कि अयोध्या एक संवेदनशील स्थान है जिसकी सिक्योरिटी प्लान देखकर अगर जरूरी हुआ तो सुधार भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या को एक अच्छा आउटपुट देने का प्रयास किया जाएगा।
थाने पर खोले जायेंगे रिस्पेशन महिला आरक्षी हेल्प डेस्क की संभालेंगी ज़िम्मेदारी
नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सरयू नदी में आए दिन श्रद्धालुओं की डूबने की घटना जल्द ही प्रदेश सरकार को प्रपोजल भेजकर सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस चौकी की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर पोस्टिंग के दौरान गंगा घाट जल पुलिस चौकी की व्यवस्था करवा चुके हैं और अयोध्या में भी पुलिस चौकी व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सके। 16 जून को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर उन्हें कहा कि पुलिस प्रशासन की उद्धव ठाकरे के दौरे पर खास नजर रहेगी और पुलिस प्रशासन मुस्तैद भी रहेगा हालांकि यह एक सामान्य सी बात है और वे रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं।
👉 ये है न्यूज नेटवर्क और आप देख रहें हैं अयोध्या तक✍️
👇👇👇👇👇👇👇
👉 अयोध्या तक न्यूज सबसे आगे✍️
आपके द्वारा दी गई हर सूचना अनमोल है।
📣📣📣📣📣📣📣📣📣
ONLY WHAT’SAPP✅
केवल जनपद अयोध्या से संबंधित ही सूचनाएं व्हाट्स एप के माध्यम से भेजें या ट्वीटर के माध्यम से आप ट्विटर हेंडल @IpsAshish को टैग कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।_
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि आपके थाना क्षेत्र में आपको निम्न प्रकार की अवैध गतिविधियों में किसी व्यक्ति की संलिप्तता प्रतीत होती है, तो आप अविलम्ब इस व्हाट्सएप नम्बर 8004143000 या 9454400270 पर तत्काल अवगत करायें जिससे अयोध्या पुलिस द्वारा आप सभी को हर प्रकार की सुरक्षा/सहायता उपलब्ध कराई जा सकें। आपके द्वारा दी गई सूचना को गोपनीय रखते हुए त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
1. अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री।
2. किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री।
3. जुआ/सट्टे में संलिप्त व्यक्ति।
4. स्कूल/काॅलेज के निकट छात्राओं से छींटाकशी/छेड़छाड़ करने वाले शोहदों/मनचलों।
5. किसी भी कार्य में गैर कानूनी रूप संलिप्त व्यक्ति।
6. जेबकटी/छिनौती की घटनाओं में संलिप्त व्यक्ति।
7. लूट/चोरी की घटनाओं में शामिल व्यक्ति।
8. दबगों द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ की गयी मारपीट/गाली-गलौच।
9.नशाखोरी (अफीम, हीरोइन,गांजा आदि) में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में।
10. आपके क्षेत्र में पुलिस से सम्बन्धित कोई भी समस्या होने पर।
11.किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना व संदिग्ध व्यक्ति के बारे में।
12. अन्य किसी भी तरह के विवाद के सम्बन्ध में सूचित करें।
आपकी हर सूचना से मिलेगी किसी न किसी असहाय को सुरक्षा और सहायता।
Whatsapp No-
9454400270
8004143000
ट्विटर हैंडल ~ @IpsAshish
*आशीष तिवारी (आईपीएस)*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद अयोध्या।


















































