अयोध्या। सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का किया उद्घाटन, स्पोर्ट स्टेडियम में शुरू हुआ खेल महोत्सव, 29 मार्च को खेल महोत्सव का होगा समापन,डिप्टी सीएम केशव मौर्या 29 मार्च को खेल महोत्सव का करेंगे समापन। इस अवसर पर सासंद पुत्र विकास सिंह,भाजपा से सम्भावित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी चेयरमैन प्रत्याशी रवि कुमार,मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी आदि रहे मौजूद।
सोहावल अयोध्या – विकास खंड सोहावल अंतर्गत साधन सहकारी समिति हाजीपुर बरसेन्डी से सभापति पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी के रूप में कप्तान तिवारी का ही नामांकन हुआ। जिसके चलते वरिष्ठ भाजपा नेता कप्तान तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जिसकी पुष्टि निर्वाचन अधिकारी एडीओ आईएसबी मनोज तिवारी, व सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी सुशील पांडेय ने की।चुनाव प्रभारी रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू डेलीगेट राम कलप पांडेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान,परमानन्द तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी श्रीकांत तिवारी, तिवारी, गौरव प्रियादर्शी सीताराम प्रजापति, बुधना, विद्यावती, रंजीत सिंह धीरेन्द्र सिंह रज्जन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
अयोध्या। हाजी फिरोज़ खान गब्बर परिवार के साथ सफर-ए-उमरा पर हुए रवाना। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर एवं उनके बड़े भाई हाजी सरफराज़ खान आज अपने परिवार के 31 सदस्यों के साथ सफ़र-ए-उमरा पर सौदी अरब के लिए रवाना हुए। 31 सदस्यों में परिवार की महिलाएं एंव बच्चे भी शामिल हैं। सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर दो सप्ताह के लिए इस धार्मिक यात्रा पर सऊदी अरब में मौजूद मक्का एवं मदीना शरीफ में रहेंगे, इस दौरान क्षेत्र एवं गांव के लोगों ने उन्हें एवं परिवार के सदस्यों को फूल एवं माला भेंट किया। सफर पर रवाना होने से पूर्व हाजी फिरोज़ खान गब्बर रौनाही में मौजूद मदरसा अल-जामिया-अतुल इस्लामियां पहुंच कर धार्मिक गुरुओं से आशीर्वाद लिया एवं उसके उपरांत अपने माता पिता की कब्र पर भी पहुंच कर उनके लिए दुआएं की। एजाज़ अहमद ने बताया कि अपने देश और सऊदी अरब के समय में कई घण्टों का अन्तर होने के कारण क्षेत्र के लोगों से फोन पर बात होना थोड़ा मुश्किल रहेगा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में उनके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख सोहावल फ़िरदौस अहमद खान साथियों के साथ उपस्थित रहेंगे।इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदोस अहमद खान, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, अशोक चौधरी, मोहम्मद शोएब खान, रौनाही प्रधान खुर्शीद अहमद खान, पूर्व प्रधान मेराज अहमद खान, एशात खान, नफीस अहमद खान, आमिर खान, निज़ाम खान, मोहिबुल्लाह अंसारी, जावेद अहमद खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबुल सिंह, गाज़ी अनवर खान, उबैद खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अयोध्या सोहावल :- बरजंग सिंह पब्लिक स्कूल संजयगंज बाजार की ओर से आप सभी क्षेत्रवासियों को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रो अनिल सिंह प्रबंधक बजरंग सिंह पब्लिक स्कूल
अयोध्या। दीवानी न्यायालय फैजाबाद से रौनाही पुलिस को बड़ी राहत। सुचिता गंज पुलिस चौकी की जमीन रौनाही पुलिस के हुई हवाले। दीवानी न्यायालय जूनियर डिवीजन हवेली फैज़ाबाद ने दिया फैसला। उक्त चौकी की जमीन पर सुचिता गंज निवासी हरिश्चंद्र सिंह ने मंदिर परिसर की जमीन बताते हुए न्यायालय में किया था दीवानी का मुकदमा। रौनाही पुलिस ने न्यायालय में चौकी की जमीन बताते हुए कागजातों के सहारे न्यायालय में रखा था अपना मजबूत पक्ष।
अयोध्या पहुंचे पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद का बयान, सीएम योगी का जो विजन है जो उनकी सोच है उससे अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है,अयोध्या में भव्य भगवान राम का मंदिर बन रहा है,उसके साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर व करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सरकार का उसपर ध्यान है और उसी को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर में मूल चूल परिवर्तन हो रहे हैं, एक भव्य नगरी का निर्माण हो रहा है,लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर जितिन प्रसाद ने कहा,अपना मत व विचार रखने का अधिकार सभी को, नाम बदलने की मांग की गई है अच्छी बात है।जितिन प्रसाद आज अयोध्या के दौरे पर थे,उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद विभागीय अधिकारियो साथ बैठक की। भरतकुंड पर सवर्ण समाज द्वारा आयोजित सामूहिक भोज में भी शिरकत करने पहुंचे।।
अयोध्या। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे अयोध्या के बीकापुर। बीकापुर के चौरे बाजार के चौरे चंदौली में बनी गोशाला का किया निरीक्षण।बीकापुर के परोमा गांव में लगाई चौपाल। सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि प्रवास, कल सुबह 9 फरवरी को रामलला व हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन।
अयोध्या :- पत्रकार सुरेश सिंह बाबा पर रंगदारी मांगने का आरोप,जमीनी विवाद के निस्तारण हेतु पीडित से 10 हजार रुपए मांग रहे थे सुरेश सिंह बाबा,रुपया नहीं देने पर तहसील में पीड़ित शिवकुमार यादव से की मारपीट,रौनाही गांव का रहने वाला है पीड़ित,अरथर गांव के रहने वाले हैं सुरेश सिंह बाबा,सुरेश सिंह बाबा की एसएसपी,डीएम व मण्डलायुक्त से हुई शिकायत!सुरेश सिंह बाबा पर मुक़दमा लिखने की मांग।
अयोध्या सोहावल :- वरिष्ठ भाजपा नेता धन्ना सिंह 15 जनवरी को करेंगे खिचड़ी भोज का आयोजन,मुख्यातिथि होंगे बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान,कार्यक्रम स्थल खिरौनी सिंह फार्म हाउस पर,क्षेत्रवासियों से खिचड़ी भोज में शामिल होने की अपील!धन्ना सिंह