श्रेणी
बिना श्रेणी

भाजपा समर्थित सभासद पद प्रत्याशी राहुल सिंह ने नगर पंचायत के 8 न० पियरा वार्ड में झोंकी ताकत!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में होने वाले चुनाव में आठ नम्बर पियरा वार्ड से भाजपा समर्थित सभासद पद प्रत्याशी राहुल सिंह चुनावी रण में भारी पड़ रहे हैं,आपको बताते चले विगत कई वर्षों से खिरौनी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सत्यनाम सिंह रहे हैं,उन्होंने गांव गरीब को काफी महत्व दिया है,सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से गांव की जनता को लाभान्वित कराया है,आठ नम्बर वार्ड पियरा की जनता ने एक तरफा मन बना लिया है कि पूर्व प्रधान सत्यनाम सिंह पुत्र राहुल सिंह को भारी मतों से विजयी बना कर सभासद की कुर्सी पर बैठाकर मानेंगे!

श्रेणी
बिना श्रेणी

भाजपा से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार ने झोंकी ताकत!

अयोध्या सोहावल :- भाजपा से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार ने आगामी नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में होने वाले चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है,आपको बताते चलें अयोध्या जनपद की नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी सीट एससी बाहुल्य होने के नाते इस सीट को एससी महिला कर दी गई है,सूत्रों की माने तो भाजपा ने चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार पर अपना आशीर्वाद अथवा टिकट के लिए लगभग हरी झंडी दिखा दिया है,रवि कुमार का नगर पंचायत क्षेत्र के साथ साथ अन्य ग्राम सभाओं में अच्छी पैठ है,माना जा रहा है कि अन्य दल के प्रतिद्वंदियों का चुनावी रण रवि कुमार से ही होगा,नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के 15 वार्डों में रवि कुमार का एक पारवारिक रिश्ता जैसा देखने को मिलता है,और जनता जनार्दन का संकेत साफ़ समझ आता है कि राजतिलक चेयरमैन पद प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार को लगना लगभग तय है!

श्रेणी
बिना श्रेणी

समाजवादी पार्टी से समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती ने भरी हुंकार!

समाजवादी पार्टी से समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती ने आगामी नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में होने वाले चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है,आपको बताते चलें अयोध्या जनपद की नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी सीट एससी बाहुल्य होने के नाते इस सीट को एससी महिला कर दी गई है,सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी ने चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती पर अपना आशीर्वाद अथवा टिकट देकर हरी झंडी दिखा दिया है,डॉ राम सुमेर भारती का नगर पंचायत क्षेत्र के साथ साथ अन्य ग्राम सभाओं में अच्छी पैठ है,माना जा रहा है कि अन्य दल के प्रतिद्वंदियों का चुनावी रण डॉ आर एस भारती से ही होगा,नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के 15 वार्डों में डॉ आर एस भारती का एक पारवारिक रिश्ता जैसा देखने को मिलता है,और जनता जनार्दन का संकेत साफ़ समझ आता है कि राजतिलक चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती को लगना लगभग तय है!

श्रेणी
बिना श्रेणी

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने कराया गरीब मृतक का तेरहवीं संस्कार

नगर पंचायत खिरौनी निवासी सुरेश रावत की परिवारिक स्थित ठीक नही होने से पिता का तेरहवी संस्कार नही करा पा रहा था। मृतक हीरालाल की आत्मा की शांति के लिए भोज नही करने की जानकारी सामाजिक सेवा भाव संस्थान के कोषाध्यक्ष शशांक साहू को हुई। सदस्यो संग बैठक कर सहायता के लिए धन एकत्रित कर चावल, सब्जी, तेल, आदि आवश्यक सामान मृतक के पुत्र सुरेश के घर पहुंचकर कार्यक्रम करवाया। इस मौके पर शुभम रुद्र,आयुष कसौधन, प्रिंस, सज्जन दूबे, चाहत कसौधन, अंशुमान श्रीवास्तव,अनसुल श्रीवास्तव, रोनित कौशलआदि मौजूद रहे।

श्रेणी
बिना श्रेणी

नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी ने भरी हुंकार!

श्रेणी
बिना श्रेणी

नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी भाजपा सीट पर चेयरमैन उम्मीदवार को लेकर बड़ा मोड़!

अयोध्या सोहावल :- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मंजू पासी पत्नी लक्ष्मण पासी हो सकती हैं नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार,भाजपा में लंबे समय से हैं सक्रिय कार्यकर्ता,नगर पंचायत सीट एससी होने पर ठोकी अपनी दावेदारी, भाजपा के बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए नगर पंचायत वासियों ने बनाया मन,नगर पंचायत वासियों ने कहा चेयरमैन बनेगा भाजपा का उम्मीदवार,इस बावत मंजू पासी पत्नी लक्ष्मण पासी बन सकती हैं भाजपा की उम्मीदवार!

श्रेणी
बिना श्रेणी

बसपा की अधिकृत चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने भरी हुंकार!

अयोध्या सोहावल :- बसपा की अधिकृत चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने भरी हुंकार!आगामी नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी चेयरमैन व सभासद चुनावी सरगर्मी में एससी सीट पर बसपा की अधिकृत चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को जनता जनार्दन का आशीर्वाद काफी मिल रहा है,जानकारों की माने तो बसपा के साइलेन्ट वोटर नगर पंचायत के वार्डो में चेयरमैन पद प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को आगे बढ़ाने में काफ़ी अहम रोल निभाएंगे!

श्रेणी
बिना श्रेणी

नगर पंचायत सुचितागंज चेयरमैन पद प्रत्याशी खिरौनी निवासी सत्यनाम सिंह गरीबों के मसीहा चुनावी माहौल में झोंक रहे अपनी ताकत।

ब्रेकिंग

(अयोध्या सोहावल) नगर पंचायत सुचितागंज चेयरमैन पद प्रत्याशी खिरौनी निवासी सत्यनाम सिंह गरीबों के मसीहा चुनावी माहौल में झोंक रहे अपनी ताकत। लगातार डोर टू डोर कर रहे जनता के बीच जनसंपर्क। नगर पंचायत क्षेत्र सुचितागंज में देखी जा रही सभी प्रत्याशियों की चुनावी ताकत।काफी समय से जनता के बीच बने हैं चेयरमैन पद प्रत्याशी के रूप में सत्य नाम सिंह।सभी प्रत्याशियों को आरक्षण सूची का है इंतजार।

श्रेणी
बिना श्रेणी

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए उपजिलाधिकारी सोहावल!

अयोध्या। थाना पूरा कलंदर में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए उपजिलाधिकारी सोहावल,थाना पूरा कलंदर तहसील सोहावल में एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गई,इस बैठक में बड़ी संख्या में पूरे थाना क्षेत्र के आयोजक गण व ग्रामवासी उपस्थित हुए सभी को अमन चैन व शांति से नियमानुसार अनुमति लेकर जुलूस रामलीला विसर्जन आदि के लिए निर्देश दिए गए!

श्रेणी
बिना श्रेणी

बीकापुर भाजपा विधायक अमित सिंह चौहान हुए सम्मानित।

अयोध्या :- बीकापुर भाजपा विधायक अमित सिंह चौहान हुए सम्मानित।महाराष्ट्र के पुणे में हुए सम्मानित। एम आई टी स्कूल आफ गवर्नमेंट तथा भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन के द्वारा हुए सम्मानित। मिला आदर्श युवा विधायक का सम्मान।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें