अयोध्या सोहावल :- बैदरापुर में लगा मैसी ट्रैक्टर का कैम्प,मैसी एमएफ 7235 (35 एचपी)का ट्रैक्टर मिला रहा है 4 लाख 91 हजार 9 सौ 99 रु०,और कम्पनी के एरिया मैनेजर राकेश सिंह ने कम्पनी के बारे में और ट्रैक्टर की खूबियों के बारे में किसानों को बताया! जिसका शोरूम सोहावल एवं भेलसर में है।अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें। 8003082188
शिव मेडिकल सेन्टर की तरफ से सभी क्षेत्र व जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!💐डॉ सुनील यादव… स्थान सोहावल तहसील मार्ग साल्हेपुर निमैच जनपद अयोध्या!
महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष/विधायक सपा के कद्दावर नेता अबू आज़मी के जन्मदिन पर अयोध्या के वरिष्ठ सपा नेता अजय रावत सदस्य जिलापंचायत प्रतिनिधि सोहावल प्रथम भी हुए शामिल,पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग अबू आज़मी का धूमधाम से मनाया जन्मदिन,आजतक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित यूपी पंचायत चुनाव 2022 कार्यक्रम में अबू आजमी हुए थे शामिल,केंद्र व प्रदेश सरकार पर साधा था निशाना,अबू आज़मी मुस्लिम वोटरों के साथ साथ सभी वर्गों के हैं लोकप्रिय नेता,जनपद अयोध्या के सोहावल प्रथम से सदस्य जिलापंचायत प्रतिनिधि व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय रावत हैं अबू आजमी के बेहद करीबी,सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अजय रावत को मानते हैं परिवार की तरह,समाजवादी पार्टी में रावत की है अलग पहचान।
रौनाही,मंगलसी और सुचित्तागंज फीडर पर उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही विद्युत आपूर्ति,उपभोक्ताओं में दिखा रोष,इसी बात को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ सपा नेता व सोहावल प्रथम से जिलापंचायत सदस्य विनीता रावत के पति एवं प्रतिनिधि ने सोहावल एसडीओ को सौंपा ज्ञापन,विधुत व्यवस्था की आंख मिचौली को बंद करने अथवा अव्यवस्था को सुधारने से सम्बंधित दिया ज्ञापन,एसडीओ सोहावल सूर्य प्रताप सिंह ने दिया आश्वासन,कहा जल्द ही सम्बंधित फीडरों तक पहुंचेगी विद्युत आपूर्ति,सपा नेता विकास वर्मा भी रहे मौजूद!
किसानो की आय दुगनी करने के उद्देश्य से ग्राम सभा मीरपुरकांटा में कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया | जिसमे कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे तथा लगभग 100 किसानो ने प्रतिभाग किया, जिसमे कृषि विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कृषि बिभाग द्वारा संचालित की जा रही बिभिन्न योजनाओ एवं तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कृषि की उन्नति तकनीक से खेती करने के साथ मृदा परिक्षण के अनुसार उर्बरको का संतुलित मात्रा में उपयोग एवं एफ०पी० ओ० के गठन, महत्व, प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा पशुपालन में महिलाओ की सहभागिता, दुग्ध उत्पादन, बकरी एवं मत्स पालन की योजनाओ एवं तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की गयी |
सोहावल :- राम मंदिर निर्माण से देशवासियों में है उत्साह का माहौल। सोहावल के अरकुना बाजार के पास स्थित केआरसी पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत अभिनंदन के बाद बोल रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खासम खास माने जाने वाले नवनिर्वाचित एमएलसी पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा। लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे एमएलसी अरविंद शर्मा। केआरसी पब्लिक स्कूल के मालिक वरिष्ठ भाजपा नेता सोभनाथ दुबे उर्फ पप्पू दुबे की अगुवाई में हुआ नवनिर्वाचित एमएलसी का जोरदार स्वागत अभिनंदन।
अयोध्या सोहावल :- डॉ मिथिलेश पाण्डेय द्वारा मीरपुर कांटा मजरे छोटी गालिबपुर के ग्रामीणों को कोटेदार अनिल कुमार की सरकारी गल्ले की दुकान पर कैम्प लगाकर किसान भाइयों माताओं एवं बहनों को जागरूक किया इस अवसर पर सुनील कुमार गोदाम प्रभारी राजकीय बीज भण्डार सोहावल,अमरेंद्र प्रताप सिंह कृषि विभाग,बड़ेलाल विश्वकर्मा अध्यक्ष क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला अयोध्या,कोटेदार अनिल कुमार,कोटेदार विशुनपुर सारा राम कृपाल व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
अयोध्या सोहावल :- ग्राम पंचायत डेरामूसी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कायाकल्प का उद्घाटन आईएएस श्री प्रशांत नागर द्वारा ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया उन्होंने कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रधान,शिक्षकों व ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित भी किया कि स्कूल की गुणवत्ता व सुंदरता अनवरत बनाए रखें.. इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश प्रताप सिंह, प्रधान- रामराजी, ग्राम पंचायत अधिकारी-महानुभाव मिश्रा, रोजगार सेवक- राजकुमार,राजेंद्र प्रताप सिंह, सत्रोहन यादव, विवेक सिंह,मुन्नीलाल, सुनील कुमार, योगेंद्र रावत, सुरेंद्र सिंह,डब्लू तिवारी,कल्लू शुक्ला, गंगाराम, रामपाल यादव, बृज किशोर, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सईद, नियामत अली, सुधीर यादव सहित गणमान्य ग्रामवासी मौजूद रहे….