बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में शारदा सहायक नहर में पड़ी है अज्ञात बाइक।बीती रात्रि से पड़ी है नहर के तट पर न्यू बाइक,टीबीएस बजाज कम्पनी की है बाइक,नबंर प्लेट गायब,बाइक सवार का पता नहीं।रौनाही थाना क्षेत्र के नवीगंज नेवादा स्थित बाबा अभरन धाम के सामने नहर का मामला।
श्रेणी: बिना श्रेणी
बिग ब्रेकिंग
खतरनाक मगरमच्छ मिलने से हड़कंप
अयोध्या ।
सरयू नदी के किनारे स्थित राम घाट हाल्ट स्टेशन के पास दिखा विशालकाय मगरमच्छ,देर शाम इलाके के लोगों ने देखा,करीब 10 फ़ीट का था विशालकाय मगरमच्छ,अभी तक नदी में घड़ियाल की मौजूदगी को स्वीकार करता रहा जिला प्रशाशन,मगरमच्छ की मौजूदगी ने बढ़ाया खतरा, बेहद आक्रामक और खतरनाक होती है
मगरमच्छ की प्रजाति,वन विभाग ने किया रेस्क्यू ।
ब्रेकिंग
अयोध्या
घड़ियाल मिलने से मचा हड़कंप। रामघाट हाल्ट के निकट कॉलोनी में निकला 8 फीट का घड़ियाल। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और डायल हंड्रेड पर दी सूचना।वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद घड़ियाल को किया रेस्क्यू।सरयू नदी से निकलकर रिहायशी इलाके में आया घड़ियाल।अयोध्या कोतवाली का नया घाट चौकी क्षेत्र के मीरापुर दोआबा का मामला। पहले भी कई बार सरयू नदी में दिखाई पड़ा है घड़ियाल।
ब्रेकिंग 👉व्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक न्यूज✍️
अयोध्या।
बीती रात्रि से विद्युत आपूर्ति ठप।विद्युत उपकेन्द्र को नहीं मिली सप्लाई, टी20 की भारी लापरवाही,विद्युत उपकेन्द्र से क्षेत्र के कई फीडरों को मिलती है सप्लाई,टी20 ने नहीं प्रदान की विद्युत उपकेन्द्र को सप्लाई,कुछ खामियों का दे रहे हवाला,सोहावल तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र सोहावल का मामला।
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
सात वर्षीय छात्रा को आवारा कुत्तों की झुण्ड ने नोच नोचकर उतारा मौत के घाट।घर से थोड़ी दूर पर बच्चों के साथ छात्रा गई थी खेलने,यदुवंशी आदर्श इण्टर कालेज कटरौली की थी मृतक छात्रा,करीब सात की संख्या में आवारा कुत्तों की झुण्ड ने सात वर्षीय छात्रा अदिती वर्मा उर्फ़ रिया पुत्री रंजीत वर्मा को नोच नोचकर उतारा मौत के घाट,रौनाही थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कटरौली मजरे गढ़ा नसीरपुर गाँव की घटना।
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होना नेता जी को पड़ा महंगा।कांग्रेस पार्टी में कम समय में प्रबल दावेदारी दर्ज कराने वाले जयकरन वर्मा पार्टी से हुए निष्कासित,लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले कांग्रेस में हुए थे शामिल,फैज़ाबाद लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में गलत कार्य करने पर पार्टी से हुए निष्कासित,निवर्तमान अध्यक्ष रामदास वर्मा ने 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित।जय करन वर्मा का बयान।पूर्व सांसद निर्मल खत्री के इशारे पर हुई कार्यवाही,फैज़ाबाद लोकसभा चुनाव एवं यूपी के कई जनपदों में लोगों को हजारों की तादात में कांग्रेस पार्टी में कराया था शामिल,कई जनपदों में की थी बड़ी बड़ी जनसभाएं,मेरे बढ़ते क़दम एवं लोकप्रियता से भयभीत थे पूर्व सांसद निर्मल खत्री।जयकरन वर्मा,हमें साजिशन पार्टी से निकलवाया गया।जयकरन वर्मा,कहा उन्हें यह ज्ञात था कि किसी दिन मैं बन सकता हूँ उनका प्रतिद्वंदी,कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर ऐसे चलता रहूँगा,आलाकमान पर है पूरा भरोसा।जय करन वर्मा
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होना नेता जी को पड़ा महंगा।कांग्रेस पार्टी में कम समय में प्रबल दावेदारी दर्ज कराने वाले जयकरन वर्मा पार्टी से हुए निष्कासित,लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले कांग्रेस में हुए थे शामिल,फैज़ाबाद लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार के विरोध में गलत कार्य करने पर पार्टी से हुए निष्कासित,निवर्तमान अध्यक्ष रामदास वर्मा ने 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित।जय करन वर्मा का बयान।पूर्व सांसद निर्मल खत्री के इशारे पर हुई कार्यवाही,फैज़ाबाद लोकसभा चुनाव एवं यूपी के कई जनपदों में लोगों को हजारों की तादात में कांग्रेस पार्टी में कराया था शामिल,कई जनपदों में की थी बड़ी बड़ी जनसभाएं,मेरे बढ़ते क़दम एवं लोकप्रियता से भयभीत थे पूर्व सांसद निर्मल खत्री।जयकरन वर्मा,हमें साजिशन पार्टी से निकलवाया गया।जयकरन वर्मा,कहा उन्हें यह ज्ञात था कि किसी दिन मैं बन सकता हूँ उनका प्रतिद्वंदी,कहा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर ऐसे चलता रहूँगा,आलाकमान पर है पूरा भरोसा।जय करन वर्मा
निष्कासन पत्र


















