【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक न्यूज】
◆◆◆◆◆◆◆◆●●●●●●●●●●●●●
अयोध्या।
सपा के बैनर से ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लडने वाले रनर प्रत्याशी पप्पू दूबे भाजपा में हुए शामिल।सपा को कहा टाटा बाय बाय,दर्जनों ग्राम प्रधानों व् क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ हुए शामिल,सांसद लल्लू सिंह की संतुति से भाजपा में हुए शामिल,भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने पार्टी का झण्डा पकड़ाकर पार्टी में कराया शामिल,भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर।
श्रेणी: बिना श्रेणी
अयोध्या।
सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम की प्रेसवार्ता।सोहावल चौराहे पर बैट्री की दुकान में हुई चोरी का खुलासा।
रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की पुलिस टीम का गुडवर्क।
बैट्री की दुकान में चोरी का मामला।सोहावल चौराहा स्थित बैट्री दुकान से बैट्री व् जगदी रु चोरी का खुलासा,रौनाही पुलिस टीम ने मैं बैट्री व् दो चोरों को लिया ही हिरासत में,चोरों को भेजा जेल।बैट्री दुकान संचालक सुरेश कुमार भारती थाना क्षेत्र के बड़ी गालिबपुर का है निवासी,सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने किया चोरी का खुलासा
।
अयोध्या : सोहावल विकासखंड स्थित सप्ताहिक बैठक में शासन प्रशासन की मंशा की धज्जियां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी उड़ा रहे है। जो गुरुवार को सप्ताहिक बैठक में जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाय सोते पाए गए। जब मीडिया कर्मियो का कैमरा चला तो मौजूद अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सोहावल विकास खंड स्थित गुरुवर जनता की तमाम समस्याओं से संबंधित सप्ताहिक बैठक हो रही थी ऐसे खंड विकास अधिकारी के ना होने पर लोग एडीओ पंचायत बिंदुराम के पास पहुंचे तो वह और उनकी सहायिका सुनीता जनता की समस्याओं को निजात दिलाने के बजाएं अपनी अपनी चेयर पर सोते पाए गए। इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी मीना कुमारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अग्नि पीड़ितों के बने मसीहा हरिओम,दिया आर्थिक मदद, निष्पक्ष जांच कराने की मांग।👉हरिओम तिवारी
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆●◆◆◆
अयोध्या : इनायतनगर के हल्ले द्वारका गांव में आगजनी तोड़फोड़ व लूटपाट का मामला। खंडासा क्षेत्र के रहने वाले युवा उद्योगपति हरिओम तिवारी भी पहुंचे हल्ले द्वारका गांव। आगजनी से पीड़ित परिवारों को दी सहायता राशि। 50 हज़ार रुपये की दी सहायता राशि।मामले की निष्पक्ष जांच की मांग।आगजनी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग। 24 जून को हुई थी ग्राम प्रधान की हत्या। हत्या के बाद ग्राम प्रधान समर्थकों ने आरोपियों को घर में लगाई थी आग।किया था लूटपाट व तोड़फोड़।
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
मोदहा रेलवे क्रासिंग पर एकाएक लोडेड ट्रक हुई बन्द।जेस्ट बैरियर के नीचे तकनीकी खराबी के चलते हुई बन्द,नहीं हो रही स्टार्ट,उत्सर्ग एक्सप्रेस फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी,करीब 1 घण्टे से ज्यादा हुई लेट,फरुक्खाबाद से छपरा जाने वाली ट्रेन संख्या 18192 उत्सर्ग के साथ साथ अन्य ट्रेनों का आवागमन हुआ बन्द,करीब 50 की संख्या में लोग ट्रक को दे रहे धक्का,ट्रक नहीं हो रही टस से मस,पूरा रेल प्रबंधन मौके पर।
#बिग ब्रेकिंग
#अयोध्या।
सीएचसी सोहावल पर तैनात आशा बहू फूलमती ने सीएचसी पर तैनात डॉक्टर फिरोज अहमद पर अभद्रता का आरोप लगते हुए थाने पर तहरीर दी है। सीएचसी सोहावल से जुड़ी ग्राम डेरामूसी निवासी आशा बहू फूलमती सीएचसी पर तैनात डा. फिरोज अहमद के पास अपने पैर का इलाज कराने गई थी। आशा बहू का कहना है कि फ़िरोज अहमद ने उसके साथ बदसलूकी की और भला बुरा कहकर केबिन से बाहर कर भगा दिया
इसके बाद आशा बहू फूलमती ने आप बीती अपनी आशा सँगनियो और आशा बहुओं को बताई। इसके बाद चिकत्सक के व्यवहार से नाराज आशा बहू व आशा सँगनियो ने मिलकर सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया। सीएचसी के भरस्ट्राचार और चिकत्सको द्वारा अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोंनो पक्षों को थाने पर बुलाकर ले आई। पीड़ित आशा बहू ने आरोप लगाया कि उसके साथ चिकत्सक डा .फिरोज अहमद ने बदसलूकी की है और जाति सूचक गाली देते हुए जान से मरवाने की धमकी भी दे डाली है। चिकित्सक के व्यवहार को लेकर आशा बहू व आशा संगनी संघ में आक्रोश व्याप्त है। आशा सँगनियो ने चिकत्सक के तबादले की मांग करते हुए अपनी शिकायत सीएमओ से करने की बात कही है।
तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कमासिन मजरे पाण्डेय पूरा में गुरुवार रात अधेड की गला रेतकर नृशंस हत्त्या कर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन मजरे पांडेय पूरा में अपनी ससुराल में रह रहे ओम प्रकाश धुरिया की गला रेत कर सोते समय हत्त्या कर दी गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस सहित ग्रामीणों की भारी भीङ मौके पर जुट गई।मृतक सोनौरागाऊपुर का मूल निवासी था लेकिन अर्से से अपनी ससुराल फ़तेहपुर कमासिन पाण्डेय पूरा अपनी ससुराल में रहता था । पुलिस मौके पर पहुँच पीएम कराने को लेकर लिखा पढ़ी की कार्यवाही की हैं।थानाध्यक्ष बीर सिंह ने घटना की पुष्टि की हैं।
आखिर कब थमेगा कत्ल का सिलसिला।
. अपराध रूकने का नाम नही ले रहा।
. पहले साले ने बहनोई का क़त्ल किया अब देवर ने भाभी पर चढ़ाया ट्रैक्टर
अयोध्या । गुरुवार को जहां पुलिस ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र पूराकलंदर में एक बुजुर्ग की कत्ल की वारदात से पर्दा उठाया और उसके पीछे जो वजह सामने आई वह शर्मनाक थी | एक महिला ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर अपने ही बहनोई का कत्ल कर दिया ,वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी नजर उस व्यक्ति की जमीन पर थी, जबकि उस वृद्ध व्यक्ति ने उस जमीन की वसीयत भी उन्हीं लोगों के नाम कर दी थी कि जिन्होंने उसका कत्ल कर दिया | इस घटना की चर्चा अभी ख़त्म भी नहीं हुई थी कि एक दूसरी घटना में जमीनी विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया ,हालांकि आरोपी यह कह कर रहा है उसने जानबूझकर ऐसी घटना अंजाम नहीं बल्कि जिस समय यह घटना हुई उसके बड़े भाई उसे लाठियों से पीट रहे थे और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर महिला के ऊपर चढ़ गया | फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है | ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण महिला की हालत गंभीर है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है |
गंभीर हालत में महिला जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस ने आरोपी देवर को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक बाबा बाजार इलाके में रहने वाले लल्लू सुरेश और रामसुख के बीच खेत के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद है | पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेश के एक चाचा निसंतान थे और उन्होंने अपना खेत सुरेश के नाम लिख दिया था | इसी को लेकर विवाद था और दो अन्य भाई इसमें हिस्सा मांग रहे थे | सुबह सुरेश उसी विवादित खेत की जुताई कर रहा था | इसी बीच उसका बड़ा भाई लल्लू अपनी पत्नी कलावती के साथ पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया | विवाद इतना बढ़ा की नौबत हाथापाई तक पहुंच गई | लेकिन सुरेश ने ट्रैक्टर बंद नहीं किया इसी बीच सुरेश की पत्नी कलावती ट्रैक्टर के आगे लेट गई और ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया | यह देखकर हड़कंप मच गया और मामले की खबर पुलिस तक पहुंच गई | फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है | जबकि पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है ।
अयोध्या।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या विभाग के संगठन मंत्री अभिलाष मिश्रा साथ में मानस त्रिपाठी पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष कासू साकेत अयोध्या का हुआ जोरदार स्वागत।लखनऊ से अयोध्या विद्यार्थी परिषद कार्यालय जाते समय सोहावल चौराहे पर युवा भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह विसेन ने साथियों संग किया स्वागत,इस अवसर पर ग्राम विकास मंत्री महेंद्र सिंह के सुपुत्र मानवेंद्र प्रताप सिंह,विपुल सिंह विशेन,संदीप पाण्डेय पिन्टू,बुलट सिंह,बंटी तिवारी,सिद्धार्थ सिंह,आदि रहे मौजूद।























