अयोध्या।
सोहावल द्वितीय से जिलापंचायत सदस्य राकेश जायसवाल को पैट्रोल पम्प आवंटित।सुचित्तागंज के नाम पर पैट्रोल पंप आवंटित,कल सम्पन्न हुई लाटरी में इससे पहले भी उनके नाम सोहावल विकासखंड के ही मजनावा गांव में एक पेट्रोल पंप आवंटित हो चुका है,क्षेत्र में ख़ुशी की लहर।
श्रेणी: बिना श्रेणी
【शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज】
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
26 जून की जगह 9 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा,
अयोध्या।
एलएलबी,एलएलएम व् एमएड प्रवेश परीक्षा में परिवर्तन।26 जून की जगह 9 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 के समन्वयक प्रो० हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 2019-20 के लिए 26 जून 2019 को एल0एल0बी0,एल0एल0एम0,तथा एमएड पाठ्य क्रम की प्रतावित प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जा रही है। अब यह प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई 2019 को पूर्व निर्धारित केंद्रों पर समय से संपन्न होगी।
अयोध्या । तारुन तालाब की जमीन पर अबैध तरीके से कब्जा करने के आरोप में अवध किसान इंटर कालेज नसरत पुर के प्रबन्धक के खिलाफ लेखपाल की तहरीर पर तारुन पुलिस ने लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेखपाल अजीत सिंह ने बताया कि अवध किसान इंटर कालेज नसरतपुर के प्रबंधक उदयभान मौर्य ने तालाब की एक बीघा जमीन को अवैध तरीके से कब्जे में लेकर विद्यालय भवन बना लिया है। इसके अलावा इंटर कॉलेज से सटे अवध किसान महाविद्यालय का भवन भी तालाब की 2 बीघा जमीन को कब्जे में लेकर बनवा लिया है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया जा रहा था।
परंतु उन्होंने तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया। रविवार को प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दिया। थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि लेखपाल अजीत सिंह निवासी कनकपुर थाना महराजगंज के तहरीर पर कालेज के प्रबन्धक उदयभान मौर्य के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अयोध्या । तारुन तालाब की जमीन पर अबैध तरीके से कब्जा करने के आरोप में अवध किसान इंटर कालेज नसरत पुर के प्रबन्धक के खिलाफ लेखपाल की तहरीर पर तारुन पुलिस ने लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेखपाल अजीत सिंह ने बताया कि अवध किसान इंटर कालेज नसरतपुर के प्रबंधक उदयभान मौर्य ने तालाब की एक बीघा जमीन को अवैध तरीके से कब्जे में लेकर विद्यालय भवन बना लिया है। इसके अलावा इंटर कॉलेज से सटे अवध किसान महाविद्यालय का भवन भी तालाब की 2 बीघा जमीन को कब्जे में लेकर बनवा लिया है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया जा रहा था।
परंतु उन्होंने तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया। रविवार को प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दिया। थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि लेखपाल अजीत सिंह निवासी कनकपुर थाना महराजगंज के तहरीर पर कालेज के प्रबन्धक उदयभान मौर्य के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
【शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज】
सोहावल : रौनाही थाना क्षेत्र के बिलखावा ग्राम सभा के मजरे बंधुआ पुर निवासी छोटेलाल पुत्र राम अवतार के साथ राम सागर पुत्र रामबहादुर के जमीनी विवाद में ईट पत्थर चली। घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी के सामने ही एक पक्ष ने अपने छप्पर में आग लगाकर विवाद को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर 151 में चालान किया है, रौनाही थाना क्षेत्र के बंधुआ पुर निवासी छोटेलाल ने खरीदी जमीन में कूड़े के ढेर की सफाई मजदूरों से करवा रहे थे ।इसी बीच गांव निवासी राम सागर पुत्र रामबहादुर ने पहुंच गए मामला कहासुनी ईट पत्थर में तब्दील हो गया घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई मौके पर पहुंची पीआरबी के सामने ही मामले को गंभीर बनाने के लिए राम सागर के छप्पर में आग लग जाने से प्यार भी प्रभारी सहित मौके पर पहुंची ,पुलिस भी स्तब्ध रह गई ,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, रौनाही पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया है।
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अयोध्या।
लगातार कर रही रौनाही पुलिस पैट्रोलिंग।रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चल रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान,रौनाही थाना परिक्षेत्र से सोहावल सुचित्तागंज बाजार तक पैदल मार्च,क्षेत्र में अपराध पर लगा है अंकुश,रौनाही पुलिस का संदिग्ध व्यक्तियों व् संदिग्ध वाहनों पर है पैनी नजर।
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक】
•••••••••••••••••••••••••••••••••
ब्रेकिंग
अयोध्या।
एसएसपी आशीष तिवारी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 25 सिपाही लाइन हाजिर। कोतवाली नगर के दो अयोध्या कोतवाली के दो थाना राम जन्मभूमि के दो पूराकलन्दर के दो गोसाईगंज के दो रौनाही के दो बीकापुर के एक हैदरगंज के दो तारुन इनायतनगर कुमारगंज खंडासा के एक-एक रुदौली मवई पटरंगा की 2-2 सिपाही लाइन हाजिर।
देखें लिस्ट👇
इनायत नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार के पास बारिश के दौरान रविवार की देर शाम छप्पर गिर जाने से उसके नीचे लेटे लोग बाल बाल बच गए। शाहगंज चौकी अंतर्गत पड़री पूरे जामिल गांव में राम सजीवन यादव के पक्के मकान से लगे छप्पर के गिर जाने से और उसके नीचे सोए लोगों के बाल बाल बच जाने की खबर सामने आई है। उस छप्पर के नीचे उनकी दो पुत्रियां व माताजी लेटी हुई थी, छप्पर की आवाज गिरने से पहले आई जिससे वे सब उठकर भाग खड़े हुए नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
अयोध्या।
सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का होगा साप्ताहिक स्थलीय सत्यापन। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जांच कमेटी बनाकर होगी जांच। स्थलीय निरीक्षण करने निकले डीएम अनुज झा। दीपोत्सव सावन झूला मेला कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारी के मद्देनजर स्वदेश योजना के अंतर्गत रामायण सर्किट अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों की देखी हकीकत।अयोध्या में बाईपास के निकट मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम। सहायक अभियंता को नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश। 16 करोड़ 44 लाख की लागत से बन रहा है मल्टी लेवल कार पार्किंग। अब तक केवल 5 फ़ीसदी हुआ है कार्य। बाईपास पर ही सात करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहा है अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड। निर्माणाधीन बस स्टैंड में केवल 31 बसें व गैराज में केवल 10 बसे ही हो सकती है खड़ी। डीएम ने बताया अपर्याप्त। बस स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए और जमीन की जाएगी अधिग्रहण। दिगंबर अखाड़ा में मल्टीपरपज हाल के बचे हुए फिनिसिंग कार्य को 10 दिन में पूर्ण कराने का निर्देश। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर टूरिस्ट शेल्टर के निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम अनुज झा। शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश।और भी कई कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण।













