श्रेणी
बिना श्रेणी

मौसम विभाग की चेतावनी,उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी।

#ब्रेकिंग
#भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र।
अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी,मध्य रात्रि 12 बजे से तेज अंधड या धूल भरी आँधी मेघ गर्जना के साथ छुटपुट बारिश होने की संभावना है।

image

ब्यूरो रिपोर्ट✍️

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

रजा ऑटो मोबाइल्स द्वारा बजाज महालोंन मेले का आयोजन।

Advt…ayodhya sohawal..
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
रजा ऑटो मोबाइल्स पेश करते हैं बजाज ऑटो बाइक्स..आपको बता दें रजा ऑटो मोबाइल्स के बैनर तले बाबाज महालोंन मेले का शुभारंभ एक बार पुनः हो चुका है.जिसमें ग्राहकों के लिए बम्पर छूट,1 रु डाउन पेमेंट पर साथ ही पुरानी बाइक पर 3000 रु चेक,आधार कार्ड,4 फोटो,अगर वोटर कार्ड है तो साथ में वो भी लाएं,और बजाज बाइक के किसी भी मॉडल को अपना बनाएं।
बजाज महालोंन मेले का आगाज आज यानी 10 जून से शुरू हो गया है,और यह महालोंन मेला 14 जून 2019 तक चलेगा।तो देर न करें।
नीचे दिए गए पते पर तुरन्त सम्पर्क करें।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
रजा ऑटो मोबाइल्स सोहावल चौराहा निकट भारतीय स्टेट बैंक सोहावल जनपद अयोध्या।
प्रो नफीस अहमद
रजा ऑटो प्रतिष्ठान द्वारा जनहित में जारी।

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

सीएम योगी ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर लिया हालचाल।

ब्रेकिंग
लखनऊ।
सीएम योगी पहुंचे मुलायम सिंह यादव के आवास पर।सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव  का लिया हाल-चाल। उनके आवास पर पहुंच कर लिया हालचाल।अखिलेश यादव व शिवपाल यादव भी रहे मौजूद। कई दिनों से मुलायम सिंह यादव चल रहे हैं बीमार।

image

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या: रौनाही-प्यार में असफल प्रेमी युगल ने नहर में कूदकर दे दी अपनी जान

प्यार में असफल प्रेमी युगल ने नहर में कूदकर दे दी अपनी जान

ब्यूरो रिपोर्ट :- शशांक सिंह अयोध्या तक न्यूज

अयोध्या : रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पिरखौली मजरे महाराजा का पुरवा निवासी प्रेमी युगल की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पस्ट हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोंनो की मौत पानी मे डूबने से हुई है. इसलिए अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि प्यार में असफल प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया है.प्रेमी युगल की हत्या और आत्महत्या को लेकर उलझी गुत्थी पीएम रिपोर्ट के बाद अब सुलझती नजर आ रही है.हालांकि पुलिस ने दोंनो की मौत का कारण खुदकुशी मानकर मामले का पटाक्षेप कर दिया है.

नहर से बरामद प्रेमी युगल के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रौनाही थाने पर पहुंच गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रेमी युगल की मौत पानी में डूबकर मरने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रेमी युगल के मौत के स्पस्ट कारणों के हुए खुलासे के बाद अब इस बात पर बल मिल रहा है कि प्यार में असफल प्रेमी युगल ने मौत को गले से लगा लिया है. बता दें कि ग्राम पिरखौली मजरे महराजा का पुरवा निवासी प्रेमी युगल सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे घर से लापता हो गए थे. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने नाबालिक किशोरी के पिता की तहरीर पर खंडासा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी पवन कुमार यादव पुत्र दिनेश यादव व पवन के एक साथी जगप्रसाद पुत्र वुधराम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को प्रेमी पवन कुमार यादव का शर्ट गांव के पास नहर की पटरी पर मिला है. इसके बाद जांच पड़ताल और खोजबीन में जुटी पुलिस को प्रेमिका के बालों में लगाई जाने वाली चिमटी भी बरामद हुई.

इसके बाद किशोरी के परिजनों ने आशंका जताई कि दोंनो नहर के पानी में डूब न गए हो या फिर किसी ने प्रेमी युगल की हत्या कर शव को नहर के तेज बहते पानी में ठिकाने लगा दिया हो.इसके बाद पुलिस सरगर्मी के साथ नहर में गोताखोरों की मदत से दोंनो की तलाश में जुट गई. घटना के दूसरे दिन दोंनो का शव ग्राम छतई का पुरवा के पास नहर से बरामद हुआ.इसके बाद हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद पोस्मार्टम रिपोर्ट में इस बात का बल मिल गया कि प्रेमी युगल की मौत नहर के पानी में डूबने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने घटना को खुदकुशी मानकर मामले का पटाक्षेप कर दिया.

जबकि घटनाक्रम के बीच इस बात पर दबी जुबान गांव में चर्चा रही कि खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर निवासी 20 वर्षीय पवन कुमार यादव अपने नाना रामसागर यादव निवासी महाराज का पुरवा के यहां रहकर पढ़ाई करता था. इस बीच गांव निवासी एक किशोरी के बीच पवन का प्रेम प्रसंग का सिलसिला चल निकला.

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

ट्विंकल कांड से चाणक्य परिसद आक्रोशित।

अयोध्या
अलीगढ़ में ढाई वर्षीय मासूम बिटिया ट्विंकल शर्मा की हत्या निर्ममता पूर्ण हत्त्या को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिसद  द्वारा पंडित प्रताप नरायन स्मारक इंटर कालेज पिरखौली पर बैठक आयोजित की गई दो मिनट का मौन रखते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री कप्तान तिवारी ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिये एक कठिन कानून बनाने की जरूरत है जिसमें एक माह में ही दरिंदों को फांसी देने की व्यवस्था होनी चाहिये  प्रधान संघ अध्यक्ष अम्बरीष पांडेय ने कहा कि जिहादी मानसिकता का शिकार हुई ट्विंकल,का बलात्कार किया गया, दोनों आँखे निकाल कर उनमे एसिड डाल दिया गया, जिहादी हत्यारों ने दोनों हाथ, दोनों पैर नृशंसतापूर्ण काट कर अलग कर दिये, और फिर कूडे के ढेर में फेक दिया ऐसे दरिंदों को फांसी दी जाय और पीड़ित परिवार को बीस लाख आर्थिक सहायता भी दी जाय। व्लाक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा
क्या कारण हैं जो आसिफा का रेप सुर्खियां में रहता हैं और टविंकल की चीख कहीं दब जाती हैं दोनों एक जैसी बच्चिया ही थीं। चूंकि हत्यारा जाहिद एक विशेष कौम से हैं ऐसी जघन्य घटनाएं हर समाज के लिए घातक हैं  बैठक में प्रमुख रूप से गिरजेश तिवारी बब्बू प्रधान मालेन्द्र तिवारी राजेश तिवारी अबिरल तिवारी आनंद तिवारी बाबा रामचंदर गोस्वामी पवन तिवारी राकेश दुबे सोनू पांडेय रमाकांत तिवारी राजेश तिवारी बंटी तिवारी स्वतंत्र पांडेय विक्रांत गोस्वामी श्री नाथ तिवारी आदि लो रहे मौजूद।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या। पति को छोड़ कर दो बच्चों की मां ने विकलांग प्रेमी से रचाई शादी।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
पति को छोड़ कर दो बच्चों की मां ने विकलांग प्रेमी से रचाई शादी। थाने में हुई शादी। कोतवाली गोसाईगंज के शिव मंदिर में हुई शादी। कोतवाली क्षेत्र के ही दिलासीगंज की रहने वाली है महिला। पुलिस व समाजसेवी हनुमान सोनी की देखरेख में हुई शादी।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा…

ब्रेकिंग
अयोध्या।
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा। राम की पैड़ी के लिए सरयू नदी में बन रहा पंप हाउस में आया पानी। पंप हाउस के निर्माण में आ सकती है रुकावट। राम की पैड़ी में अविरल धारा प्रवाह के लिए सरयू नदी में बन रहा है पंप हाउस। सीएम योगी ने अपने दौरे के दौरान निरीक्षण करते हुए दीपोत्सव के पहले सभी काम पूरे करने के दिए है निर्देश।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

फैजाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध वसूली सार्वजनिक स्थल पर पुलिस का मोनोग्राम लगाकर लगाया कार पार्किंग का बोर्ड।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
फैजाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध वसूली। पार्किंग ठेकेदार की दबंगई। सार्वजनिक स्थल पर पुलिस का मोनोग्राम लगाकर लगाया कार पार्किंग का बोर्ड। पुलिस ने हटवाया बोर्ड। रेलवे स्टैंड के एक कर्मचारी से पुलिस कर रही पूछताछ।

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

देवरकोट रेलवे ट्रैक पर हादसा,ट्रेन की चपेट में आया युवक।मौत

ब्रेकिंग
अयोध्या।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत।रौनाही थाना क्षेत्र के देवरकोट रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा,देवराकोट के बन्धुवापुर का रहने वाला मृतक युवक।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

स्थान्तरण होने के बाद SSP को दिया बिदाई।

अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार का स्थानांतरण आगरा होने के बाद आज पुलिस कर्मियों ने मिठाई खिलाकर उनकी बिदाई किया।
STF से बीते कुछ माह पूर्व आए IPS  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार आज अयोध्या जनपद से आगरा के लिए रवाना हुए।

image

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें