प्रधानमंत्री मोदी के शपथ समारोह में भेंट की जाएगी संजू की बनाई पेंटिंग!
🎅——————————————————–
शशांक सिंह एडिटर इन चीफ अयोध्या तक💐
———————————————————-🎅
छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के आम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के पहले ही शहर के एक कलाकार ने उनके विजय तिलक वाली अनोखी पेंटिंग बनाई है। यह पेंटिंग विशेष कलर और कैनवास पर बनाई गई है, जिसे गंदा होने पर धोया भी जा सकता है। यह पेंटिंग शहर के युवा कलाकार राजेश खरे संजू ने बनाई है। इस पेंटिंग को महज तीन दिन में तैयार करने वाले संजू ने बताया कि मतदान के बाद से ही उन्होंने इस बारे में सोच लिया था। क्योंकि देश में जैसी लहर थी, तो उससे लग रहा था कि मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। पेंटिंग में उन्होंने पीएम मोदी का राजतिलक करते हुए उनकी मां को दिखाया है। इस पेंटिंग को प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में भेंट किया जाएगा। इस कलाकार चुनाव परिणाम आने के लगभग तीन-चार दिन पहले से ही पेंटिंग तैयार करना शुरू कर दिया था। जिसे देख कर हरकोई सराहना कर रहा है। उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण करेंगे तो उन्हें हमारे द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट करने का प्रयास करेंगे।
श्रेणी: बिना श्रेणी
सोनू मोबाइल सेण्टर की तीसरी शाखा का शुभारंभ।12 वर्षों से लगातार सोहावल चौराहा स्थित एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर महिमा टेलीकॉम के सामने,मिर्जा मार्केट सोहावल चौराहा जनपद अयोध्या।
सविधाएं :- (1) किसी भी कम्पनी का स्मार्ट फोन उचित मूल्य पर उपलब्ध.
(2) सभी प्रकार के मोबाइल ऐसेसिरीज की व्यवस्था..
(3) सभी प्रकार के मोबाइल फोन की रिपेयरिंग की सुविधा…
प्रो..सोनू गुप्ता & सोनू मोबाइल सेण्टर सोहावल चौराहा जनपद अयोध्या उत्तर प्रदेश
मोबाइल नम्बर :- 9793136186
अयोध्या में फिर खिला कमल का फूल।
अयोध्या : अयोध्या से फिर मिला जनता का आशीर्वाद लल्लू सिंह दोबारा फैजाबाद लोकसभा से सांसद निर्वाचित। 2014 की मोदी लहर 2019 में भी कायम। लगभग 345 से अधिक सीटों पर कब्जा करने में भारतीय जनता पार्टी कामयाब रही। देश की सियासत में अहम किरदार निभाने वाली फैजाबाद संसदीय सीट पर एक बार फिर से कमल खिल गया | भाजपाई दुर्ग सपा बसपा गठबंधन की तमाम कोशिशों के बावजूद निराशा हाथ लगी | इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी आनंद सेन यादव को लगभग 64822 से अधिक वोटों से शिकस्त दी है | भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है | कांग्रेस के लिए काफी शर्मनाक स्थिति रही। इस सीट पर कांग्रेस लगभग 50 हजार वोटों के आसपास सिमट गयी | कांग्रेस के निर्मल खत्री को उनके परंपरागत वोट भी नहीं मिले। हिंदुस्थान समाचार से खास बातचीत में लल्लू सिंह ने कहा कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है उनके सुशासन की जीत है सबका साथ सबका विकास का नारा साकार हुआ। प्रदेश में सपा बसपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन झूठ और धोखेबाजी का गठबंधन था जो सिर्फ स्वार्थ के लिए ही किया गया था जनता ने इसे नकार दिया। आज एक बार फिर हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है देश के विकास में हम और तेजी से कार्य करेंगे। भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़ों की गूंज जश्न का माहौल।
अयोध्या।
सूरज गोस्वामी प्रकरण जनपद में हुआ चर्चित।भाजपा नेता डीएल गोस्वामी के सुपुत्र सूरज गोस्वामी पर जानलेवा हमला और छिनैती की घटना पर कार्यवाही न होने से माध्यमिक शिक्षक संघ भड़का,आगामी 10 जून को आधा दर्जन शिक्षक विधायकों सहित फैज़ाबाद में होगी बैठक,माध्यमिक शिक्षक अध्यक्ष पवन यादव,चेत नारायण एमएलसी गुट के जिला मंत्री ॐ प्रकाश वर्मा ने कहा है कि शिक्षक की शालीनता का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है,यदि सूरज गोस्वामी के ऊपर हमला करने वालो की गिरफ्तारी नहीं हुई एवं सूरज गोस्वामी को सुरक्षा नहीं दी गई तो शिक्षक संघ आंदोलन करेगा।इस संबंध में कल एसएसपी अयोध्या से डीएल गोस्वामी अंकुर और उनके पुत्र सूरज गोस्वामी मिले थे ,एसएसपी के निर्देश पर सीओ सदर व् डीएल गोस्वामी अंकुर और सूरज गोस्वामी थाना रौनाही इंस्पेक्टर एवं एआईओ राम नरेश वर्मा रात्रि में इकट्ठा हुए ,सूरज गोस्वामी ने कहा हमें न्याय मिलना चाहिए।सीओ ने कहा साक्षो के आधार धाराएं बधाई जाएँगी,विवेचना जारी है।डीएल गोस्वामी के अश्वस्त होने के कारण वार्ता नहीं हो पायी, लेकिन सूत्रों की माने तो प्रकरण मुख्यमंत्री व् डीजीपी तक पहुँच चुका है।
यदि पुलिस सूक्ष्म दृस्टि से कार्य करेगी तो हमले में चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता।गौ तस्कर रौनाही पुलिस की गिरफ्त में,प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह व् उनकी पूरी टीम का गुडवर्क,3 ट्रक कन्टेनर 4 गायें व् 45 बैल रौनाही पुलिस की गिरफ्त में।रौनाही पुलिस को चकमा देकर भागने की फ़िराक में थे गौ तस्कर,चुस्त दुरुस्त रौनाही पुलिस फोर्स ने गौ तस्करों सहित मय कन्टेनर व् मवेशियों को लिया अपने कब्जे में,भेजा जेल।सभी गौ तस्कर रामपुर,सम्भल जनपद के,मतलूब पुत्र अय्यूब,राशिद अली पुत्र बहारे आलिम,अफसर पुत्र अख्तर को भेजा जेल।
ब्यूरो रिपोर्ट :- अयोध्या तक
अयोध्या,सोहावल द्वितीय से जिलापंचायत सदस्य व् वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल अपने निजी आवास सुचित्तागंज बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर लोकसभा चुनाव की मतगड़ना की चर्चा की,वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने एक्जिट पोल के नतीजों से लबरेज सांसद व् प्रत्याशी लल्लू सिंह के जीत की कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई दी,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह भाजपा के फेबर में एक्जिट पोल के नतीजे आए वह आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है।इस अवसर पर खिरौनी ग्राम प्रधान सत्यनाम सिंह,मीरपुर काँटा ग्राम प्रधान ज्ञानचन्द्र बब्लू, संतोष कुमार गुप्ता,अंकुर सिंह,अशोक सिंह,राघेश्याम सिंह ,लक्ष्मण पासी,आदि रहे मौजूद
11 हजार विधुत की चपेट में आया राष्ट्रीय पक्षी मोर,मौके पर हुई मौत।रौनाही थाना क्षेत्र कपासी गाँव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत,आज सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मोर हुई मौके पर मौत।ग्राम प्रधान कपासी विष्णु निषाद ने डायल 100 को किया सूचित,साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को किया सूचित,मौके पर क्षेत्राधिकारियों ने पहुँच कर मोर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
#ब्रेकिंग
#अयोध्या।
अचार संहिता लागू होने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन।प्रदर्शन के दौरान असलहो का भी हुआ प्रदर्शन।
अयोध्या में हुआ बजरंग दल का बड़ा प्रदर्शन। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महबूबा मुफ्ती का फूंका पुतला। कोतवाली अयोध्या के राम घाट तिराहे पर फूंका पुतला।पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे।शौर्य प्रशिक्षण के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।लाठी व प्रशिक्षण राइफल के साथ बजरंग दल के कार्यकर्तों ने किया प्रदर्शन।15 मई से विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम में चल रहा शौर्य प्रशिक्षण।

भीषण गरमी में सम्पूर्ण जन जीवन अस्त व्यस्त लोगों का हाल, बेहाल।
बीकापुर अयोध्या। आग बरसा रही प्रचण्ड धूप और गर्म हवा के लू के थपेडो के बीच भीषण गरमी में सम्पूर्ण जन जीवन को बेहाल कर डाला है। रिकार्ड तोड़ धूप और गरमी के चलते मानव जीवन से लेकर पशु पक्षी व वन्य जीव तक बेहाल हो उठे है। भयानक गरमी की वजह से गरमी जनित बीमारियों जिनमें त्वचा रोग,पेट दर्द, उल्टी दस्त, जैसी विभिन्न बीमारियों का भी प्रकोप तेज हो गया है। सरकारी अस्पतालो से लेकर प्राइवेट क्लीनिको व झोला छाप डाक्टरो तक गरमी जनित बीमारियों से पीडित लोगो का दिन रात मेला लगा रहता है। इस बीच भीषण गरमी के इस मौसम में भूगर्भीय जलस्तर के बहुत नीचे चले जाने की वजह से पेयजल का सकंट भी गहरा गया है। गांव से लेकर नगर कस्बा और बाजारो तक पेयजल का संकट छाया हुआ है। साधारण हैण्डपम्प तो पहले ही जवाब दे चुके है। इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प की भी हालत अब ठीक नही है। उनसे भी बाल्टी भर पानी निकालने में कडी कसरत करनी पड रही है। भयानक तपिस भरी धूप और गरमी के बीच गरमीजनित बीमारियों का प्रकोप और जल संकट से समूचे बीकापुर क्षेत्र में हाहाकार मच गया है।



















