श्रेणी
बिना श्रेणी

6 गौ तस्कर गिरफ्तार, एसपी ग्रामीण एसके सिंह व सीओ रूदौली डा .धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस में दी जानकारी,

ब्रेकिंग
अयोध्या।
रुदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।6 गौ तस्कर गिरफ्तार,
एसपी ग्रामीण एसके सिंह व सीओ रूदौली डा .धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस में दी जानकारी,रुदौली क्षेत्र में 3 दिन पहले बाइक सहित गौमांस छोड़ कर फरार हुए थे आधा दर्जन गो तस्कर,गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर घटना का किया खुलासा,सीओ डा. धर्मेंद्र यादव की अगुवाई में पकड़े गए तस्कर, उनके पास से 6 अदद गोवध करने वाले उपकरण बरामद,प्रकरण में शामिल 5 लोग अब भी फरार,बीते 15 मई की घटना,बाइक से गोमांस की तस्करी करते थे पकड़े गए आरोपी,सीओ ने कहा रुदौली सर्किल में गोवंश वध पर लगेगा पूरी तरह से अंकुश, गो तस्करी और मांस सप्लाई करने वालों का होगा सफाया।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

The Journey Begins

Thanks for joining me!

Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

post

श्रेणी
बिना श्रेणी

यशभद्र सिंह ‘मोनू’ व उनके समर्थकों पर अपहरण व डकैती समेत अन्य गम्भीर आरोपो में मुकदमा दर्ज।

—————————————
सुल्तानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष पति के साथ मारपीट कर गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला। बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू समेत आधा दर्जन के खिलाफ नामजद केस दर्ज। अपहरण और डकैती का भी केस दर्ज। बसपा प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू के भाई है यश भद्र सिंह मोनू। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के पति शिवकुमार सिंह ने दर्ज कराया केस। चुनाव के एक दिन पहले 11 मई की रात में हुआ था मामला। चुनाव के दिन 12 मई को हुआ था वीडियो वायरल। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बहुरावां का था मामला

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या,अग्नि पीड़ितों की आर्थिक मदद कर विजय ऑटो सेल्स सोहावल के प्रो,विपुल कुमार सिंह विशेन ने निभाया मानवता का फर्ज।

ब्रेकिंग

अयोध्या।
अग्नि पीड़ितों की मदद में विजय ऑटो सेल्स ने निभाया मानवता का फर्ज।रौनाही थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गाँव में 14 गरीब परिवारों की गृहस्थियाँ जलकर हुई थी राख, जिसमें 3 मवेशियों की जलकर हुई थी मौत,विजय ऑटो सेल्स ने की पीड़ितों की आर्थिक मदद,प्रति परिवारों को 1100,1100 रु की मदद,आपको बता दें सोहावल चौराहा स्थित विजय ऑटो सेल्स की है शॉप, जिसके मुखिया विपुल कुमार सिंह विशेन हैं।मामले की जानकारी होते ही विजय ऑटो सेल्स के प्रो, विपुल कुमार सिंह विशेन ने 14 अग्नि पीड़ितों को 1100 ,1100 रु की मदद की,साथ ही एक युवक आग की चपेट से झुलस गया था ,उसके इलाज के लिए यथा संभव आर्थिक मदद की,जिसमे विजय ऑटो सेल्स सोहावल के प्रो, विपुल कुमार सिंह विशेन,संदीप पाण्डेय पिन्टू,केशवराम यादव,अतुल यादव,जीतू श्रीवास्तव,अजीत यादव रौनाही,मोहित पाण्डेय,बुलैट सिंह, दीपक सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में अग्नि पीड़ितों की मदद हुई।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें