श्रेणी
बिना श्रेणी

सार्वजनिक शौचालय बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर।

अयोध्या : विकास खण्ड सोहावल के खिरौनी ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर।ग्राम प्रधान सत्यनाम सिंह द्वारा दलित बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनवाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है,आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत में सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मुहिम जोरों पर चल रही है,इसी क्रम में सार्वजनिक शौचालय ग्राम सभा खिरौनी में अच्छी गुडवत्तानुसार बनवाया जा रहा है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान समेत ग्रामीण रहे मौजूद।

श्रेणी
बिना श्रेणी

रौनाही पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप।

सोहावल अयोध्या। जानलेवा हमले में पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप पीड़ित पक्ष लगा रहा है, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने रौनाही पुलिस की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है,बीते सप्ताह को कपासी ग्राम सभा के मजरे टीकाराम के पुरवा में टॉर्च की बैटरी लेने जा रहे सुनील को मामूली कहासुनी में गांव के ही संजय श्री नारायण दिलीप सूरज आदि ने लाठी-डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया था, सुनील को बचाने गए रामकरण को भी विपक्षियों ने नहीं बख्शा,पिटाई में सुनील-रामकरण बुरी तरह घायल हो गए,दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, रामकरण तो जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि सुनील ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है,सुनील के रिश्तेदार सरजू प्रसाद निवासी कुंदुर्खा खुर्द ने उच्च अधिकारियों से रौनाही पुलिस पर हीला हवाली की शिकायत करते हुए विपक्षियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, पूछे जाने पर उपनिरीक्षक बब्लू कुमार ने बताया कि दविश दी जा रही है, अभियुक्त फरार है,जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

श्रेणी
बिना श्रेणी

संविदा विद्युत कर्मी की लाइन ठीक करते समय करेन्ट लगने से मौत।

अयोध्या।

जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के कोला गांव के पास विद्युत संविदाकर्मी की लाइन फाल्ट ठीक करते समय 11 हजार वोल्ट के करेन्ट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार को दोपहर बाद संविदाकर्मी संतोष कुमार उम्र लगभग 30

वर्ष पुत्र बालकराम निवासी रसूलपुर कोला गांव के पास सोहावल ग्रामीण फीडर के खम्बे पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय 11 हजार वोल्ट के करेन्ट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। पूछे जाने पर जेई रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह हमारे यहां कर्मचारी नहीं था।हमें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है।मामले की जानकारी होने पर रौनाही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मंडलीय अभियंता का कहना है कि यह चूक कैसे हुई। इसकी जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तो वहीं खिरौनी निवासी अधिवक्ता दीपक सिंह ने पीड़ित परिवार को शासन प्रसाशन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

श्रेणी
बिना श्रेणी

7 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। 

भारतीय किसान यूनियन सोहावल इकाई ने सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाअधिकारी को नामित  ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

अयोध्या सोहावल : इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सोहावल तहसील इकाई ने तहसील अंतर्गत संचालित प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधकों /प्रधानाचार्य द्वारा जो शुल्क वसूली को शोषण बताते हुए शुल्क माफ किये जाने की मांग की। तथा छात्रों को छात्रवृत्ति जो सरकार द्वारा दी जाती है उसको दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा भाकियू ने जिला प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया कि जुबेर गंज नवीन मंडी संचालित नहीं हो पा रही है जिसके कारण निजी बाजारों में किसान ठगे जा रहे हैं । भाकियू टिकैत तहसील अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि मंडी संचालन कराने को लेकर शिकायत शासन प्रशासन को कई बार की गई है परंतु आज तक सब्जी मंडी चलाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई अगर शासन प्रशासन द्वारा मंडी सुचारू रूप से चालू नहीं कराया गया तो भारतीय किसान यूनियन सोहावल तहसील इकाई आंदोलन करेगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

श्रेणी
बिना श्रेणी

पासी समाज के युवा नेता रंजीत रावत ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन।

अयोध्या सोहावल।

सपा के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सिंह ने पासी समाज के युवा नेता रंजीत रावत पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में कराया शामिल।विकास खण्ड सोहावल परशुरामपुर के हैं रंजीत रावत।

इस अवसर पर रंजीत रावत के साथ सैकड़ो लोंगो ने बीजेपी छोड़ कर थामा समाजवादी पार्टी का दामन ,मंजीत रावत विशाल रावत ,रिंकू रावत ,अंकुर श्रीवास्तव ,संजय रावत, सौरभ रावत, राम चन्द्र सोनी, राम गणेश, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार ,वीरेंद्र कुमार लल्लू, अभिषेक रावत, सचिन रावत, उमेश कुमार ,राम केवल ,सोनी ,अजय कुमार श्यामलाल, अमरजीत ,लवकुश, आदि सैकड़ों साथी शामिल हुए।

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या :बीकापुर असकरनपुर गांव का मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न,ग्रामीणों में आक्रोश।➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

अयोध्या जिले के विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असकरनपुर में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खडंजा मार्ग पर बरसात के पानी की निकासी न हो पाने के कारण बरसात का पानी रास्ते में ही जमा हो जाता है।जिससे राहगीरों को आने जाने में असुविधा होती है।वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन यहां तो जमे पानी में संचारी रोगों के फैलने की संभावना बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लगभग आधी से ज्यादा आबादी के लोगों का आना जाना इसी मार्ग से है लेकिन बरसात के मौसम में बारिश हो जाने पर इस मार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्त्पन्न हो जाती है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।गांव के बाबूलाल व संतराम का कहना है कि जलभराव का पानी उनके घरों में भर जाता है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गयी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।इस सम्बंध में ग्राम सेवा समिति असकरनपुर के अजय तिवारी ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

श्रेणी
बिना श्रेणी

कोरोना से त्रस्त देश, 3 दिन में 1 लाख नए केस।

नई दिल्ली कोरोना के मामले 10 लाख के पार, प‍िछले 24 घंटे में 543 लोगों ने तोड़ा दम। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कुल 38,902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की जान चली गई है. ये एक दिन में कोरोना से हुई मौत और मरीजों की संख्या है. देश में कोरोना के कुल मामले अब 10 लाख 77 हजार 618 हो गए हैं. वहीं देश में अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं.

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या जा सकते हैं PM मोदी, 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि-पूजन में हो सकते हैं शामिल।

सूत्रों ने अयोध्या तक न्यूज को बताया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को 8 बजे शुरू हो सकता है. प्रधानमंत्री उस दिन 11 से 1 बजे के बीच अयोध्या पहुंच सकते हैं. पीएमओ के सूत्रों का कहना है कि इसका पूरा प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है.

PM को भेजी गई थी 3 और 5 अगस्त की तारीख,      5 अगस्त को 8 बजे भूमि पूजन का शुभारंभ संभव,,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन में हिस्सा लेकर इसे संपन्न करा सकते हैं. इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में इस पर चर्चा की गई कि भूमिपूजन की तारीख क्या हो. खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है. हालांकि सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं. लिहाजा, इसी दिन भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होने की संभावना है. सूत्रों ने ‘आजतक’ को बताया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को 8 बजे शुरू हो सकता है. प्रधानमंत्री उस दिन 11 से 1 बजे के बीच अयोध्या पहुंच सकते हैं. पीएमओ के सूत्रों का कहना है कि इसका पूरा प्लान लगभग तैयार कर लिया गया है. बता दें, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार की बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर चर्चा के अलावा मंदिर का नक्शा बदलने पर भी फैसला हुआ. ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि मंदिर में 3 की जगह 5 गुंबद होंगे. मंदिर की ऊंचाई भी प्रस्तावित नक्शे से अब ज्यादा होगी. बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को बताया कि कोरोना की स्थिति से निपटने के बाद फंड एकत्र किया जाएगा. उन्होंने अनुमान जताया कि श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर तीन से साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फाइल फोटो
श्रेणी
बिना श्रेणी

कार्यकर्ता का सम्मान एवं संगठन की मज़बूती हमारा लक्ष्य होगा! एजाज़ अहमद।

अयोध्या।
समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या के नवनियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा के प्रभारी एजाज़ अहमद द्वारा जारी एक प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता का सम्मान एवं संगठन की मज़बूती ही हमारा लक्ष्य होगा एजाज़ अहमद ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ यह ज़िम्मेदारी हमें सौंपी है उसका असर शीघ्र दिखेगा!बीकापुर विधानसभा के प्रभारी के तौर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथ कमेटी के गठन के साथ-साथ सेक्टर एवं जोन का भी गठन किया जाएगा! समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष श्री गंगा सिंह यादव जी के निर्देश पर बीकापुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल के सहयोग से बीकापुर विधानसभा में प्रत्येक 10 बूथ पर एक सेक्टर, और 8 सेक्टर पर 1 जोन बनाकर संगठन को मज़बूत करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया गया है!
उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार से आम जनता पीड़ित है और वह परिवर्तन चाहती है पार्टी के एक-एक सदस्य मिलकर 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं!
एजाज़ अहमद ने समाजवादी पार्टी का ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा का प्रभारी जैसी अहम ज़िम्मेदारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ,समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी ,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गंगा सिंह यादव जी ,सहित जनपद अयोध्या के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है!

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या :- फ्रॉड पोजी कम्पनियों के चक्कर में फंसकर दर्जनों लोगों ने गवाए लाखों रुपए।

सांसद लल्लू सिंह ने संसद में फ्रॉड पोजी कम्पनियों के विषय में उठाई थी आवाज,जालसाजों की धर पकड़ को लेकर संसद भवन में गूंजी थी आवाज,जिलाप्रशासन नहीं पकड़ पा रहा जालसाजों को,विकास खण्ड सोहावल अरथर निवासी मनीष सिंह पुत्रगण बलदेव सिंह ने गवाएं 10 लाख रुपए, जिन्होंने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का शिकायती पत्र रौनाही थाने एवं एसएसपी के यहां दिया है,एसएसपी आशीष तिवारी ने जालसाजों पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें