श्रेणी
बिना श्रेणी

सपा जिला नेतृत्व के रवैया से खफा वरिष्ठ सपा नेता ने पार्टी को किया अलविदा।

अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा के मुस्तफाबाद (बड़ागांव) मे सपा वोटरों में जमीनी पैठ रखने वाले दीदार अब्बास ने पार्टी के जिला नेतृत्व के रवैया से नाराज होकर पार्टी को बुधवार शाम जिला नेतृत्व,प्रदेश नेतृत्व,वा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अलविदा कह दिया। जिन्होंने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व मे फकीर असगर हत्याकांड, के विरोध में वह विधायक मित्रसेन यादव व अवधेश प्रसाद,के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन,आगरा,भोपाल, पटना,वह बरेली की राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में काम किया। पूर्व जिलाध्यक्ष नफीस सिद्धकी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष वह महासचिव के पद पर रहते हुए पार्टी के जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करते हुए 20 वर्षों तक केवल कार्यकारिणी के सदस्य ही बने रहे। जिन्होंने 1984 में लोकदल फैजाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम यादव के रहते हुए पार्टी ज्वाइन की थी।
गुरुवार शाम एक मुलाकात के दौरान दीदार अब्बास ने बताया पार्टी के लिए 20 वर्षो से काम करता चला आ रहा हूं पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को ज्यादा तरजीह दी जा रही है जो दूसरी पार्टी से आए हैं। जबकि मैं 20 वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित हूं पार्टी के इस नजरअंदाज रवैया की वजह से मुझे ठेस पहुंची है। जिससे मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर अपने आपको दूर कर रहा हूं। मैंने अपने राजनीतिक गुरु वह पूर्व मंत्री श्री अवधेश प्रसाद को भी अवगत कर दिया हूं।

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या :- कोरोना के नाम पर धनउगाही का जयकरन वर्मा ने किया विरोध।

अयोध्या :- कोरोना के नाम पर सरकार की धन उगाही जयकरन वर्मा
10 जुलाई को सोहावल सुचिता गंज बाजार में ठेला वालों से सब्जी वालों से व अन्य दुकानदारों से तथा बाजार में गए ग्राहकों से क्षेत्रीय प्रशासन ने कोरोना के नाम पर खूब धन उगाही की जहां एक तरफ लॉकडाउन के चलते छोटे-मोटे दुकानदार वह जनता परेशान थी वही कोरोना के नाम पर भारी जुर्माना देना पड़ा इतना ही नहीं दुकानदारों से नाम पूछा गया और उनको जुर्माने की रसीद थमा दी गई उनका दोष क्या है उनकी गलती क्या है दुकानदार या मोटरसाइकिल वाला यह भी नहीं समझ सका जो सरासर गलत है कांग्रेस नेता जयकरण वर्मा ने सुचिता गंज बाजार में हुई वसूली का विरोध किया है और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस तरह से जनता को बेवजह परेशान ना किया जाए श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ विधानसभा वार बार बरचुवल रैली 11जुलाई शनिवार से करने जा रही है क्या इनके लिए उत्तर प्रदेश में दूसरा कानून है भारतीय जनता पार्टी के लोग जगह-जगह मीटिंग कर रहे हैं उन पर पुलिस का डंडा नहीं चल पा रहा है विपक्षियों पर गरीबों पर किसानों पर पुलिस लगातार डंडों के बदौलत धन उगाही कर रही है और उनको परेशान किया जा रहा है 3 दिन के lock-down पर भी वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि 500 केस था फिर लॉक डाउन लगाकर उसको 500000 बना दिया अब 3 दिन के लॉकडाउन से क्या निष्कर्ष निकलेगा इसको भी सरकार को जनता के सामने बताना चाहिए गरीब विरोधी किसान विरोधी व्यवसाई विरोधी यह सरकार अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है 2022 में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी श्री वर्मा ने कहा कि अगर प्रशासन का रवैया जनता के साथ इसी तरह रहा तो जनता सड़कों पर आने को बाध्य होगी।

श्रेणी
बिना श्रेणी

सोहावल तहसील उपजिलाधिकारी ने सोहावल बाजार का किया औचक निरीक्षण,6 दुकानों को किया शील।

अयोध्या : – यूपी में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन को देखते हुए सोहावल बाजार में सोहावल तहसील उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र ने किया औचक निरीक्षण।कई दुकानों का किया चालान, तो वहीं 6 दुकानों को किया शील,औचक निरीक्षण में उपजिलाधिकारी सोहावल के साथ रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद,उपजिलाधिकारी सोहावल ने अपने औचक निरीक्षण में सोहावल बाजार में दुकानों पर सामाजिक दूरी का उलंघन करने वाले दुकानदारों पर गिरी गाज,किसी के यहां दर्जनों लोगों की भीड़ दिखी,तो किसी के यहां मास्क नहीं,तो किसी के यहां सेनिटाइजर की डिबिया ही नदारत दिखी,खामियों को देखते हुए सोहावल बाजार के दुकानदारों पर चालान,एवं दुकानों को शील करने की गाज गिरी।

सोहावल उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र सोहावल बाजार में औचक निरीक्षण करते हुए।
श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : सोहावल ब्लाक की B.D.O से क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर शशांक सिंह ने किया मुलाकात।

भारी बारिश की वजह से क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा पर सोहावल ब्लाक की बीडीओ मोनिका पाठक से हुई मुलाकात।दर्जनों गांवों तो ऐसे हैं जहां इस समय पैर रखने को जमीन नहीं है,जैसे मानो कोई मलबा बहकर आया हो,सोहावल क्षेत्र के खिरौनी ग्राम सभा के दुर्जन का पुरवा में नाली ना बनने से गांव में कीचड़,व गंदगी का अंबार है,ग्रामीणों में क्षेत्र के ग्राम प्रधान के प्रति काफी रोष व्याप्त है,तो वहीं मीरपुर कांटा ग्राम सभा में छोटी गालिबपुर में भी यही हाल है,गांव के मुख्य मार्ग पर अभी कालिख तक नहीं लग पाई है,स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता यह हाल सोहावल पूर्वी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भी बताने सोहावल बीडीओ के पास पहुंचे थे,मंडल उपाध्यक्ष ने ग्राम सभा पण्डित पुर मजरे धारमल पुर,और ग्राम सभा अरथर मजरे अबनपुर की सड़कों हाल बताने पहुंचे हैं,आपको बताते चलें कि स्वच्छता की बयार गिने चुने गांवों में नहीं अपितु जनपद के लगभग 2 दर्जन गांवों में देखने को मिलेगी,गड्ढा मुक्त योजना को ठेंगा दिखती क्षेत्र की सड़कें अभी बैर हाल जस के तस रहेगी,खैर बीडीओ सोहावल ने कहा अभी नई योजना नहीं आई है,अभी केवल गांव गांव सार्वजनिक शौचालय बनाने की गति तीब्र है,अभी मैं कुछ नहीं कर सकती।सोहावल पूर्वी मण्डल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को आष्वस्त किया कि जैसे ही कार्य योजना चलेगी वैसे ही सड़के बनना प्रारम्भ हो जायेगीं।इस अवसर पर अभिषेक कुमार,रोहित,पवम कुमार,राजेन्द्र,सुमित कुमार,आदि सोहावल पूर्वी मण्डल उपाध्यक्ष के साथ रहे।

श्रेणी
बिना श्रेणी

यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश।

यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश। कोरोना रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया। इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं।

श्रेणी
बिना श्रेणी

हाजी फ़िरोज़ खान गब्बर ने दिखाई दरियादिली,किराएदारों का किराया किया माफ।

अयोध्या : देश में फैली कोरोना महामारी से लोगो को बचाने लिये सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान लगभग 45 दिन लगातर बंद रहा,जिसकी वजह रोज के नुकसान के साथ व्यवसाइयों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है,उनकी इस परेशानियों को महसूस करते हुए,अयोध्या जनपद के ग्राम रौनाही निवासी पूर्व बसपा प्रत्याशी हाजी फ़िरोज़ खान गब्बर ने हाजी ‘जुबेर खान मार्केट’ सहित अपने सभी जगहों पर रह रहे आवासीय या प्रतिष्ठान करने वाले किरायेदारो के दो माह का किराया माफ करने की घोषणा की है,यही नही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे मकान या मार्केट मालिको से अपील भी किया है कि अपने सभी किरायदारों के लिये इस तरह की मदद में आगे आए,जिससे उनके हुए नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई हमारे आपके सहयोग से हो सके,श्री गब्बर ने कहा अपने व्यवासियक अथवा आवासीय किराएदारो के लिये मुसीबत की इस घड़ी में हमें आपको मिलकर उनका साथ देने की जरूरत है और मुसीबत के समय में ऐसा करना हमारी और आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है.

श्रेणी
बिना श्रेणी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष साथियों संग हुए गिरफ्तार।

बिग ब्रेकिंग : -लखनऊ :- कानून व्यवस्था के सवाल पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हुए गिरफ्तार।अयोध्या के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयकरन वर्मा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार, अभी हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के नेतृत्व में जयकरन वर्मा और सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए थे गिरफ्तार।

श्रेणी
बिना श्रेणी

कृषि विभाग के अधिकारी ने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत लगाया वृक्ष।

अयोध्या सोहावल। सहायक विकास अधिकारी कृषि विभाग अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगाया गया वृक्ष, सोहावल तहसील क्षेत्र के मीरपुर कांटा मजरे बड़ी गालिबपुर में लगाया गया वृक्ष,गालिबपुर निवासी शशांक सिंह के फार्म हाउस में लगाया गया वृक्ष,इस अवसर पर ग्रामवासी रहे मौजूद।

श्रेणी
बिना श्रेणी

श्रावण मास/कावड़ यात्रा के सम्बन्ध में आलाधिकारियों ने की बैठक।

आज दिनांक 02.07.2020 को श्रीमान् जिलाधिकारी,अयोध्या व श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या श्री आशीष तिवारी महोदय द्वारा श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत बेहतर सुदृढ़ सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या के सीमावर्ती जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी के साथ कलेक्ट्रेक्ट सभागार,अयोध्या में गोष्ठीकर तैयारियों के विषय में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

श्रेणी
बिना श्रेणी

किसान भाइयों के लिए आवश्यक सूचना।

किसान भाइयों को अगर फसल बीमा न कराना हो तो 24 जुलाई तक अपने बैंक को लिखित में सूचित करें।

जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि फसल बीमा योजना  अब ऐच्छिक कर दी गई है

यदि आप अपनी फसल का बीमा नहीं कराना चाहते  तो ऐसी स्थित में  आपको  अपनी बैंक शाखा में जहां पर आप का केसीसी है  24 जुलाई तक प्रत्येक दशा में लिख कर देना होगा कि  आपको अपनी फसल का बीमा नहीं कराना है  और फसल बीमा प्रीमियम की धनराशि ना काटी जाए
यदि आपने 24 जुलाई तक उपरोक्त अनुसार लिखित में नहीं दिया तो आपका फसल बीमा करने हेतु बैंक द्वारा प्रीमियम काट लिया जाएगा

प्रीमियम की दरें

गेहूं  ,सरसों एवं धान लगभग रुपए 800- प्रति हेक्टेयर

बाजरा ₹400 प्रति हेक्टेयर

आलू लगभग ₹ 7390 प्रति हेक्टेयर

कृपया इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें

image

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें