अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा के मुस्तफाबाद (बड़ागांव) मे सपा वोटरों में जमीनी पैठ रखने वाले दीदार अब्बास ने पार्टी के जिला नेतृत्व के रवैया से नाराज होकर पार्टी को बुधवार शाम जिला नेतृत्व,प्रदेश नेतृत्व,वा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अलविदा कह दिया। जिन्होंने पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व मे फकीर असगर हत्याकांड, के विरोध में वह विधायक मित्रसेन यादव व अवधेश प्रसाद,के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन,आगरा,भोपाल, पटना,वह बरेली की राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में काम किया। पूर्व जिलाध्यक्ष नफीस सिद्धकी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष वह महासचिव के पद पर रहते हुए पार्टी के जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह करते हुए 20 वर्षों तक केवल कार्यकारिणी के सदस्य ही बने रहे। जिन्होंने 1984 में लोकदल फैजाबाद के पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम यादव के रहते हुए पार्टी ज्वाइन की थी।
गुरुवार शाम एक मुलाकात के दौरान दीदार अब्बास ने बताया पार्टी के लिए 20 वर्षो से काम करता चला आ रहा हूं पार्टी में नए कार्यकर्ताओं को ज्यादा तरजीह दी जा रही है जो दूसरी पार्टी से आए हैं। जबकि मैं 20 वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित हूं पार्टी के इस नजरअंदाज रवैया की वजह से मुझे ठेस पहुंची है। जिससे मैं समाजवादी पार्टी छोड़कर अपने आपको दूर कर रहा हूं। मैंने अपने राजनीतिक गुरु वह पूर्व मंत्री श्री अवधेश प्रसाद को भी अवगत कर दिया हूं।









