श्रेणी
बिना श्रेणी

सपा प्रत्याशी चेयरमैन रेशमा भारती के समर्थन में उतरे सपा के कई दिग्गज नेता!

अयोध्य – नगर पंचायत खिरौनी/सुचित्तागंज से समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद की प्रत्याशी रेशमा भारती के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं सहित रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्रा ने आज आधा दर्जन स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर सपा प्रत्याशी रेशमा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया.

सभी कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी रेशमा भारती एवं उनके पति डाक्टर राम सुमेर भारती पिछले कई वर्षों से सच्चे मन से जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता ने रेशमा भारती को चेयरमैन बनाने का मन बना लिया है,70 % जनता की अलख रेशमा भारती है,नगर पंचायत खिरौनी से सपा की ऐतिहासिक जीत होगी, बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने अपने संबोधन में कहा कि डा.राम सुमेर भारती एक शिक्षित एवं साफ सुथरी छवि के नेता हैं,इनकी जीत से नगर पंचायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा, सपा ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूरे जनपद में सबसे बड़ी जीत खिरौनी नगर पंचायत में रेशमा भारती की होगी, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव सुडडू मिश्रा ने कहा केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीब और मजलूम जनता के साथ छलावा कर रही है,55 लाख लोगों को मिलने वाली पेंशन, बेरोजगारी भत्ता सहित सारी सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की बंद कर दी है,इसलिए आज सौ रूपये लीटर पेट्रोल और बारह सौ रूपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है,उन्होंने कहा आने वाली 11 मई को साइकिल वाले खाने में मोहर लगाकर रेशमा भारती को भारी मतों से विजई बनाए,सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि जनता रेशमा भारती को अपना चेयरमैन चुन चुकी है,सिर्फ मतदान के दिन का इंतज़ार कर रही है,कार्यक्रम में जय सिंह यादव ने कहा कि गरीब पिछड़ों और मजलूम जनता को आम सुवधायें खुलकर लेनी है तो रेशमा भारती को विजई बनाए,आपको बताते चलें खिरौनी ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान मनीष गुप्ता उर्फ हरिकिशन ने रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती को दिया अपना समर्थन इस अवसर पर्व राशिद जमील, वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, राकेश चौरसिया, विजय बहादुर वर्मा, नरेंद्र यादव,जगन्नाथ पाल,अमृतलाल वर्मा, कल्लू नेता, शरद पासवान, प्रधान राम चंदर रावत, जितेन्द्र रावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

श्रेणी
बिना श्रेणी

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने संम्भाली चुनावी कमान।

अयोध्या :- बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज एवं नगर पंचायत भदरसा में आज दौरा कर समाजवादी पार्टी की रेश्मा भारती एवं मोहम्मद राशिद को चुनाव जिताने की अपील की।

श्रेणी
बिना श्रेणी

जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह भाजपा में शामिल।

अयोध्या – सोहावल द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह भाजपा में हुए शामिल। पार्टी कार्यालय लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के नेतृत्व में हुए शामिल। निर्दल रूप से जीत चुके हैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव। सोहावल क्षेत्र के ग्राम ठेंउगा निवासी हैं चंद्रभान सिंह। पार्टी कार्यालय पर शामिल होने के दौरान चंद्रभान सिंह के साथ छोटे भाई सूर्यभान सिंह आदि रहें मौजूद। भाजपा में शामिल होने पर समर्थकों में खुशी की लहर।

श्रेणी
बिना श्रेणी

सामाजिक सेवा भाव संस्थान ने किया कन्यादान!

सामाजिक सेवा भाव संस्थान की तरफ से रविन्द्र प्रताप की बहन के विवाह में 2100 नगद राशि,डबल बेड,कंबल,साड़ी एवं अन्य वस्तुए कन्यादान की रश्म में भेट की!

सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्यों ने स्व.शिवकुमार की पुत्री के विवाह में 2100 रुपये की नगद राशि,डबल बेड,कम्बल,दुल्हन साड़ी एवं इत्यादि वस्तुएँ देने उनके निवास जल्दीपुर पोस्ट मगलसी गॉव पहुँची बूढ़ी मां ने मिले हुए उपहार को देखकर भावुक होकर कर संस्थान के प्रत्येक सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान कर आभार व्यक्त किया
सामाजिक सेवा भाव संस्थान के सदस्य संजय सिंह जी अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया की कन्यादान की रस्म में सहभागी बनना सौभाग्य की बात है चंदन सोनी जी ने बिटिया को दाम्पत्य जीवन सूत्र के बंधन में बधने की बधाई दी
इस मौके पर शुभम रुद्र,अभिषेख सिंह, राजन कौशल,मनी कसौधन, मुकुल कसौधन,दुर्गेश रावत,मोहित गुप्ता,जनार्दन मौर्या,राजन कसौधन,नीरज साहू जी उपस्थित रहे

श्रेणी
बिना श्रेणी

चेयरमैन उम्मीदवार रीमा कोरी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क!

अयोध्या सोहावल :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज से आजाद समाज पार्टी से चुनाव चिन्ह केतली लेकर चेयरमैन प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने तेज किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क,आपको बताते चलें नव सृजत नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में रीमा कोरी के आते ही चुनावी रण में चुनावी चर्चा तेज हो गई है,आजाद समाज पार्टी /भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की संख्या नगर पंचायत के 15वों वार्ड के हर एक घर में है,इस वजह से भीम आर्मी की प्रत्याशी रीमा कोरी की चर्चा व कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,बैरहाल 11 मई को मतदान होना है,नगर पंचायत के ज्यादातर वोटर रीमा कोरी के पक्ष में दिखते नगर आ रहे हैं।

श्रेणी
बिना श्रेणी

नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी वार्ड नंबर 14 से सुचित्तागंज पूर्वी से सभासद प्रत्याशी सिराज अहमद को भारी मतों से विजयी बनाएं।

श्रेणी
बिना श्रेणी

यूपी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप साही की अगुवाई में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन!

अयोध्या सोहावल नवसृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के आर डी इंटर कॉलेज में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिसमें भाजपा से चेयरमैन उम्मीदवार कविता प्रियदर्शी अथवा पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी विधायक अमित सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे जिला अध्यक्ष संजीव सिंह आदि ने नगर पंचायत की प्रत्याशी को जिताने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं अथवा नगर पंचायत की आम जनमानस से किया अपील।

श्रेणी
बिना श्रेणी

भाजपा से चेयरमैन उम्मीदवार के समर्थन में पूर्व विधायक ने झोंकी पूरी ताकत!

अयोध्या :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा की प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी के समर्थन में पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी व बब्लू वासी अन्य सैकड़ों समर्थकों ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क,नगर पंचायत को 15वों वार्डों में मिल रहा है लोगों का आशीर्वाद!

श्रेणी
बिना श्रेणी

श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा आगामी 30 अप्रैल को!

श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा आगामी 30 अप्रैल को अयोध्या जनपद के देवकली स्थित अवधूत नगर में नि :शुल्क मिर्गी रोग के उपचार के लिए कैप लगाया गया है।। इसमें आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाएगा ।।
इस कैप को लेकर गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई।।

श्रेणी
बिना श्रेणी

पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने अपनी पुत्री के लिए अधिवक्ताओं से किया वोट की अपील!

अयोध्या :- पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी ने अपनी पुत्री के लिए अधिवक्ताओं से किया वोट की अपील! नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा ने अपने बैनर तले चुनावी रण में चेयरमैन पद के लिए कविता प्रियदर्शी को उतारा है,रामू प्रियदर्शी की साफ व स्वच्छ छवि के चलते पूर्व विधायक की पुत्री को अपना सेम्बल प्रदान किया है,भाजपा की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं व अपने व्यक्तित्व के चलते रामू प्रियदर्शी सोहावल तहसील के माननीय अधिवक्ता वन्धुओं से वोट की अपील कर रहे हैं।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें