श्रेणी
बिना श्रेणी

जनपद के नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने किया थाना व् चौकी का औचक निरीक्षण।

बिग ब्रेकिंग : अयोध्या :- जनपद के नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने किया थाना व् चौकी का औचक निरीक्षण।रौनाही थाना व् सत्तीचौरा चौकी का किया औचक निरीक्षण,कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार रौनाही थाने व् सत्तीचौरा चौकी का किया औचक निरीक्षण,लोवर टीशर्ट पहने काली बुलेट पर सवार होकर अचानक पहुँचे एसएसपी आशीष तिवारी,रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की गुड़ पुलिसिंग से प्रभावित हुए एसएसपी,तो वहीं अपराध रजिस्टर व ग्राम अपराध रजिस्टर अपडेट नहीं होने पर रजिस्टर अपडेट करने को कहा,थाने पर बने बैरको का निरीक्षण किया जहाँ पंखो व लाइट की उचित व्यवस्था कराने को कहा,चौकी सत्तीचौरा का निरीक्षण किया जहाँ पर जीडी नहीं चल रही थी, जीडी चलाने के आदेश दिये,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसी तरह मोटर साइकिल से औचक निरीक्षण किसी भी थाना क्षेत्र एवं किसी भी समय मेरे द्वारा किया जा सकता है,औचक निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ पीआरओ नवनीत यादव भी मौजूद रहे।

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : रौनाही पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ टॉपटेन अपराधी को किया गिरफ्तार।भेजा जेल

ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही पुलिस ने किया टॉपटेन अपराधी को गिरफ्तार।12 ग्राम स्मैक के साथ टॉपटेन अपराधी को किया गिरफ्तार,थाना क्षेत्र के कुन्दुर्खा खुर्द ड्योढ़ी मार्ग पर किया गिरफ्तार,आरोपी मुक्कू पर एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज,रौनाही पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : 12 वर्षीय छात्र हुआ लापता,विद्यालय गया था पढ़ने,नहीं लौटा घर।

लापता छात्र : शिवा यादव
पिता का नाम : चेतराम यादव
उम्र : 12 वर्ष,
ग्राम : बरसेन्डी
पोस्ट : बड़ागांव
जनपद : अयोध्या
कल दिनांक 20-07-2019 दोपहर 12 बजे से लापता है

आप सभी से निवेदन है कि यह बच्चा आपको कहीं भी मिलता है

तो इस नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें।

पीड़ित परिवार का मोबाइल नम्बर।
9369118742,🙏
8887553442,🙏
9794762973,🙏

image

☝️☝️☝️लापता छात्र : शिवा यादव☝️☝️☝️

श्रेणी
बिना श्रेणी

महिला हॉस्पिटल के सामने चिल्ड्रेन हॉस्पिटल से बाइक चोरी का मामला।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
महिला हॉस्पिटल के सामने चिल्ड्रेन हॉस्पिटल से बाइक चोरी का मामला।बाइक चोरी की घटना सीसीटीबी कैमरे में हुई थी कैद,डॉ नवनीत वर्मा की गायब हुई थी बाइक,चोर की शिनाख्त करना पुलिस के लिए थी बड़ी चुनौती,एसओजी अयोध्या को मिली बड़ी सफलता,बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा जेल।

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या,पीआरवी 913 पुलिस वाहन को यू पी 83 ए एफ 7787 ने पीछे से टक्कर मार दिया

रौनाही थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव के पास बीती रात डायल 100 की  पी आर वी 913 पुलिस वाहन को यू पी 83 ए एफ 7787 ने पीछे से टक्कर मार दिया।सड़क पर एच आर 45 ए 7609 गलत तरीके से खड़ी की गयी थी।उसी में जा घुसी।जिससे पुलिस वाहन में डयूटी पर तैनात कांस्टेबल अर्जुन सिंह,कांस्टेबल धीरज सिंह और चालक राम लौट पाण्डेय घायल हो गये।सूचना पर रौनाही पुलिस और पी आर वी 911 व 912 मौके पर पहुंची।सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया।दोनों ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में लिया है।पी आर वी 913 के चालक की तहरीर पर रौनाही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।यह दुर्घटना तब हुई जब सत्तीचौरा से लोहियापुल के लिये जा रहे थे।

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : छात्रों से शौचालय साफ करवाने तथा शिकायत पर विद्यालय से छात्रों के नाम काट देने का मामला।

#ब्रेकिंग
#अयोध्या।
छात्रों से शौचालय साफ करवाने तथा शिकायत पर विद्यालय से छात्रों के नाम काट देने का मामला।छात्रों के अभिभावक के समर्थन में उतरे पिलखाँवां के पूर्व प्रधान शत्रोहन वर्मा।प्रधानाध्यापक सुचि पाण्डेय के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय पिलख़ाँवां पर 24 अप्रैल को ग्रामीणों के साथ करेंगे धरना प्रदर्शन ।सुचि पाण्डेय के ट्रांसफर तथा नाम काटे गए छात्रों का विद्यालय में दोबारा नाम लिखने की उच्चाधिकारियों से करेंगे मांग।धरना प्रदर्शन को लेकर डीएम एसएसपी को पूर्व प्रधान शत्रोहन वर्मा ने लिखा पत्र।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

सपा नेता अखिलेश यादव की हत्या का मामला।पुलिस ने दोषियों को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग
एसपी ग्रामीण की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
सपा नेता अखिलेश यादव की हत्या का मामला। मुख्य आरोपी आदित्य सिंह व अभिषेक सिंह गिरफ्तार।पुलिस टीम ने थाना महाराजगंज क्षेत्र के दतौली नहर के पास से दोनों को किया गिरफ्तार। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद। 1 हफ्ते पूर्व थाना महाराजगंज के कनकपुर गांव के पास सपा नेता की गोली मारकर हुई थी हत्या।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में 4 साल का मासूम गिरा।मौत,

बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में 4 साल का मासूम गिरा।मौत,पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्माधीन शौचालय के गड्ढे में चार वर्ष का अहम पुत्र रामजस गिरा मौके पर हुई मौत,भारी बारिश की वजह से पानी से भरा था निर्माणाधीन शौचालय का गड्ढा,मौके पर पहुँचे सोहावल उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,घटना का लिया जायजा,रौनाही थाना क्षेत्र के रत्नाभारी कुन्दुर्खाखुर्द गांव का है मामला।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का हुआ

बिग ब्रेकिंग
नई दिल्ली।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का हुआ निधन।लम्बी बीमारी के चलते हुआ निधन,दिल्ली के निजी अस्पताल में ली आखिरी सांस,81 वर्ष की उम्र में दिल्ली की पूर्व सीएम ने तोड़ा दम।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या : रौनाही पुलिस को चोरों का एक बार फिर से खुला चैलेन्ज।

बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही पुलिस को चोरों का एक बार फिर से चैलेन्ज।मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह चढ़े थे रौनाही पुलिस के हत्थे,थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव से हुई थी मोबाइल टावर से बैट्री चोरी,बीती रात्रि बरई खुर्द गांव एक अध्यापक के घर में हुई चोरी,घर के बाहर बने कमरे में घुसकर हुई चोरी,बच्चों के कपड़े,साइकिल,बैग में रखे कॉपी किताब व् तीन सौ रु की हुई चोरी,पालतू कुत्तों को भौकने पर भागे चोर,डायल 100 पर हुई शिकायत,एक बार फिर से रौनाही पुलिस को चोरों ने दिया है खुला चैलेंज।

image

image

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें