ब्रेकिंग
अयोध्या।
घर के कमरे में फंखे से लटककर युवक ने दी जान।परिवारिक कलह बताई जा रही वजह,बीती रात्रि मायके गई पत्नी से फोन पर हुई थी बात,सुबह कमरे का दरवाजा बन्द होने व् न खोलने पर परिवार के लोगों दी पुलिस को सूचना,पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे परिवार के लोग,पंखे से लटकता मिला युवक का शव,थाना कैंट के कौशलपुरी कालोनी फेस 2 की घटना।
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या के मुख्य द्वार पर अर्ध निर्मित विशाल श्री राम प्रवेश द्वार को उचित मापदंड न होने के कारण तोड़ा जाएगा । जिसके लिए जिला प्रशासन ने अनुमति प्राप्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा हैं । 2 करोड़ की योजना से इस द्वार का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जिसमे अभी तक 50 लाख की धनराशि खर्च किया जा चुका हैं।
प्रदेश में पूर्व के सपा सरकार अखिलेश यादव के शासन काल में सौंदर्यीकरण योजना के तहत अयोध्या नयाघाट क्षेत्र के मुख्य द्वार पर 2 करोड़ की लागत से बनाने वाला श्री राम प्रवेश द्वार को स्वीकृति दी गई थी। जिसकी नींव 2016 में रखी गई थी इस बार के निर्माण की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को सौंपी गई थी लेकिन घटिया निर्माण से नाराज तत्कालीन अयोध्या विधायक व सपा सरकार के मंत्री तेज नारायण पांडेय ने घटिया निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया था जिसके बाद अर्धनिर्मित द्वार को लेकर हुए जांच रिपोर्ट में कहा गया कि प्रवेश द्वार का निर्माण 10 मीटर बढ़ाकर चौड़ा करना था लेकिन द्वार की चौड़ाई सँकरा करके भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा के लिए खतरनाक बना दिया गया हैं। जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार शासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया साथ ही इस निर्माण को गिराए जाने की अनुमति भी मांगी गई थी लेकिन शासन द्वारा उचित जवाब न देने के कारण यह अर्ध निर्माणाधीन द्वार खड़ा रहा। अब एक बार फिर इस श्री राम प्रवेश द्वार को लेकर जिला प्रशासन ने शासन से अर्ध निर्मित द्वार को गिराए जाने की स्वीकृति मांगी है। साथ ही माना जा रहा हैं निर्माण में कार्रवाई संस्थान विभाग से से खर्च हुए धनराशि को रिकवरी भी कराया जा सकता है
ब्रेकिंग
अयोध्या।
हीरोइन के तस्कर हुए गिरफ्तार।विगत वर्षों से चल रहा था काला कारोबार,दो महिला व् एक पुरुष को भारी मात्रा में मार्फीन(ब्राउन सुगर) के साथ किया गिरफ्तार,रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में मिली बड़ी सफलता,रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार में चल रहा था काला कारोबार,तीनों मुजरिमों को भेजा जेल।
अयोध्या – देश के सभी मदरसों की जांच कर पढ़ने वाले बच्चो को उचित शिक्षा दिए जाने की लेकर अयोध्या के संतों ने मांग उठाई। दरसल बिजनौर के मदरसे में हथियार पाए जाने पर तपस्वी छावनी के संत स्वामी परमहंस दास ने कहा कि जिस तरह से मदरसों में शिक्षा हो रही है वह देश के लिए घातक है। ऐसे मदरसों को बंद कर देना चाहिए। इस मदरसे में देशभक्त नहीं देशद्रोही पैदा हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं उन पर जो लिख दीजिए वही बन जाते हैं ऐसे में मदरसों की वजूद पर सवालिया निशान लगना जरूरी है।उन्होंने कहा कि या तो मदरसों में सीसीटीवी लगाकर पढ़ाई जाए या फिर मदरसों को बंद कर दिया जाए।
वही रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मदरसों से बहुत दिन से शिकायतें आ रही हैं कि वहां पर ऐसी शिक्षाएं दी जा रही है जो देश विरोधी हैं इसलिए मदरसों की शिक्षा और व्यवस्था सार्वजनिक होनी चाहिए।सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी भी बयान दे चुके हैं कि मदरसों में आतंकवादी पैदा होते हैं ऐसे में मदरसों के खिलाफ जांच जरूरी हो गई है। मुख्य पुजारी ने कहा कि मदरसों की पढ़ाई देश के अनुकूल नहीं है यह देश के विपरीत है। उन्होंने कहा कि बिजनौर के मदरसे में हथियार मिलना चिंता का विषय है इस पर सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।
ब्रेकिंग
नई दिल्ली।
कुलभूषण जाधव के पाकिस्तान की जेल में बंद होने का मामला,ICJ में फैसला पढ़ रहे हैं जज, आईसीजे के 15 जज भारत के पक्ष में ,कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक,पाक को इंटरनेशनल तमाचा,आईसीजे में भारत की बड़ी जीत,कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक,काउंसलर एक्सेस ना देकर कानून तोड़ा,पाकिस्तान ने अपना कानून तोड़ा।आईसीजे
【ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या तक न्यूज】
अयोध्या।
उपजिलाधिकारी ने आज फिर किया गौशाला का निरीक्षण।अयोध्या तक न्यूज के खबर का असर,अयोध्या तक ने गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ रहे गोवंशों की प्रमुखता से चलाई थी खबर,सोहावल उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पिरखौली गौशाला का निरीक्षण कल और आज किया है,4 मवेशी बीमार थे,जहां गंदगी दिखी सफाई के निर्देश दिए और कीचड़ वाले स्थान पर बालू पड़ रही है,चारे की व्यवस्था दिखी,500+ मवेशी हैं,जो कमियां हैं उसे पूरा किया जा रहा है।
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी ने कहा था नहीं मानेंगे कोई समझौते लड़ेंगे कोर्ट की लड़ाई
अयोध्या । बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को बाबरी मस्जिद राम मन्दिर मुकदमे के पक्षकारों का समर्थन नहीं मिला है | अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी के उस बयान की खिलाफत की है जिसमें उन्होंने कहा है कि बाबरी मस्जिद के बदले में कोई चीज नहीं ली जाएगी | मध्यस्था कमेटी की बातचीत में वह सिर्फ इसलिए शामिल हुए क्योंकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने बनाया था | लेकिन वह किसी भी तरह के समझौते के पक्ष में नहीं है और पूरी तरह से मुकदमा लड़ने के लिए तैयार हैं | बताते चलें मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी ने पश्चिम एशिया के एक अखबार गल्फ न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही थी |
मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी ने कहा था नहीं मानेंगे कोई समझौते लड़ेंगे कोर्ट की लड़ाई । मौलाना वली रहमानी द्वारा दिए गए इस बयान पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद मामले की मुद्दई इकबाल अंसारी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है | उन्होंने कहा है कि मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि कि मेरे वालिद भी शुरू से इस पक्ष में रहे कि अगर इस मामले का आपसी समझौते से हल निकल जाए तो देश के लिए अच्छा होगा | आपसी भाईचारा बढेगा और हम भी इसी के पक्ष में है | इस विवाद के हल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ही पैनल का गठन किया है और बतौर पक्षकार हम इस पैनल का पूरा सम्मान करते हैं | अगर पैनल के जरिए आपसी बातचीत से मामला हल हो जाता है तो इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती | इस मामले को लेकर हम किसी तरह की कोई लेन-देन की बात नहीं कह रहे देश में जो संविधान कानून बना है वह इस मामले का फैसला करें और उसे हम सभी को मानना चाहिए | रही बात मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी की तो वो इस मुकदमे में कोई पक्षकार नहीं है और उनकी तरह न जाने कितने लोग हैं जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए बेवजह अनर्गल बयान दिया करते हैं | उनके इस बयान का कोई मतलब नहीं है सभी पक्षकार चाहते हैं कि जल्दी मुकदमे का फैसला हो और अगर यह बात आपसी समझौते से हल हो जाए तो ज्यादा बेहतर होगा | हिन्दू पक्षकार महंत धर्म दास ने कहा ऐसे लोगों को गंभीरता से लेने की ज़रुरत नही इनका कोई अस्तित्व नहीं। इस मुकदमे के हिन्दू पक्षकार निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत धर्मदास ने भी मौलाना वली रहमानी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस मुकदमे में कोई पक्षकार है ही नहीं तो उनके बयान का कोई अस्तित्व नहीं है| ऐसे लोग देश और समाज को खंडित करने की बात करते चले आए हैं | सुप्रीम कोर्ट ने आपसी समझौते से मामला हल करने की सलाह दी है और दोनों ही पक्ष इस पर काम भी कर रहे हैं | उम्मीद है कि जल्द ही इस विवाद का निस्तारण हो जाएगा ,बाकी किसी को भी इस तरह के बयान और ऐसे लोगों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है |
अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरा बाज़ार तक सैकड़ों गाँव में सरयू की लहरों से होता है बड़ा नुकसान
अयोध्या । नदी का जलस्तर बढ़े तो बाढ़ का खतरा और जब नदी का जलस्तर घटे तो कटान का खतरा। यह व्यथा है अयोध्या के सरयू नदी के तराई इलाको में बसे गांवो की।अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर गिरने से तराई इलाकों की गांव में कटान का खतरा बढ़ गया है। खासकर रुदौली क्षेत्र का कैथी माझा गाँव के 80 घर कटान की जद में आ गए हैं | रुदौली विधानसभा क्षेत्र का यह वह गांव है जो प्रतिवर्ष बाढ़ व कटान की जद में आ जाता है। जिसमे दो चार घर सरयू नदी में समा जाते हैं। कैथी माझा गांव सरयू नदी के पानी से घिर गया है।घिरने के बाद जब सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है तो अब कटान का खतरा बढ़ रहा है। कटान के चलते गांव के घर नदी में समा सकते हैं।अयोध्या जनपद में बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने शासन से 60 करोड़ रुपए की मांग की है। जनपद के लगभग 60 गांव बाढ़ की चपेट में आते है।
अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरा बाज़ार तक सैकड़ों गाँव में सरयू की लहरों से होता है बड़ा नुकसान
विधानसभा रुदौली के कैथी मांझा गाव महंगू पुरवा समेत सोहावल तहसील से लेकर पूरा बाजार ब्लाक के लगभग 60 ऐसे गांव हैं जो सभी सरयू नदी के कछार में बसे हुए हैं। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से इन तराई इलाकों के गांव में बाढ़ का खतरा तो बढ़ ही जाता है और जब सरयू नदी का जलस्तर घटता है तो इन गांव में कटान का खतरा भी बढ़ जाता है। फिलहाल रुदौली विधानसभा क्षेत्र के कैथी माझा गांव के 80 घर कटान की जद में आ गए हैं। जैसे जैसे सरयू नदी का जल स्तर घट रहा है उससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रुदौली का कैथी माझा गांव प्रति वर्ष बाढ़ की चपेट में आता है। कारण है यह गांव नदी के तराई इलाके में बसा हुआ है और जब बाढ़ आती है तो यह गांव मुख्यधारा से कटकर अलग हो जाता है। कैथी माझा गांव के 80 घर मुख्यधारा से कट जाते है और आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जाती है।फिलहाल अभी बाढ़ का खतरा तो नहीं है लेकिन सरयू का जलस्तर घटने से कटान का खतरा जरूर बढ़ गया है हालांकि एहतियातन जिला प्रशासन ने नदी के किनारे नाव की व्यवस्था करवा दी है। बाढ़ की चपेट में आने के बाद बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी। जिला प्रशासन ने अयोध्या जनपद में बाढ़ से निपटने के लिए प्रदेश सरकार से 60 करोड़ रुपये का बजट मांगा है।
अयोध्या : धार्मिक नगरी से सटे ग्रामीण क्षेत्र बैसिंह ( Baisingh Gaushala ) गांव में स्थित सरकारी कान्हा गौशाला ( Kanha Gaushala ) में गाय और गोवंशों ( govansh ) की दुखद मौत का मामला मीडिया ( Media ) में प्रकाशित होने के बाद जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने इस मामले को लेकर कड़ी नाराजगी और गुस्सा दिखाया | इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पांच अधिकारियों को निलंबन के साथ जिलाअधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया | उसके बाद क्षेत्रीय नेताओं को भी हरकत में आना पड़ा ,आलम यह था कि अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ( Ayodhya BJP MLA Ved Prakash Gupta ) और नगर निगम अयोध्या के महापौर ( Nagar nigam ayodhya ) ऋषिकेश उपाध्याय ( Mayor Rishikesh Upadhyay ) मोटरसाइकिल से ही गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गौशाला की स्थिति का जायजा लिया |










