अयोध्या :- भाजपा से चेयरमैन पद प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसंपर्क!नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी कविता प्रियदर्शी पत्नी बब्लू पासी ने अपने समर्थकों संग नगर पंचायत के पूरे नवीसिंह,नवीगंज,गैचरा,हरहंटवापुर विशुनपुर सारा में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क,मिल रहा है सभी का आशीर्वाद।आपको बताते चलें नगर पंचायत के पूरे नवी सिंह के सम्भ्रांत लोगों के साथ आकाश सिंह का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
अयोध्या :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के प्रबल दावेदार व आजाद समाज पार्टी समर्थित रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है,आपको बताते चलें आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अयोध्या देवेश कुमार पिंटू आजाद समाज पार्टी मण्डल अध्यक्ष राहुल भारती व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय रावत ने चेयरमैन पद का टिकट रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को देकर विरोधियों में खलबली मचा दी है,नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में हरीश कोरी की अच्छी पैठ व हर वर्ग में अच्छी पकड़ है,रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी की चर्चा नगर पंचायत के 15वों वार्ड में है,आने वाले समय में चुनाव एक तरफा आजाद समाज पार्टी के पक्ष में दिखता नजर आ रहा है।
अयोध्या :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के प्रबल दावेदार व आजाद समाज पार्टी समर्थित रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है,आपको बताते चलें आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजय रावत ने चेयरमैन पद का टिकट रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को देकर विरोधियों में खलबली मचा दी है,नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में हरीश कोरी की अच्छी पैठ व हर वर्ग में अच्छी पकड़ है,रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी की चर्चा नगर पंचायत के 15वों वार्ड में है,आने वाले समय में चुनाव एक तरफा आजाद समाज पार्टी के पक्ष में दिखता नजर आ रहा है।
अयोध्या :- नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के प्रबल दावेदार व आजाद समाज पार्टी समर्थित रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है,आपको बताते चलें आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजय रावत ने चेयरमैन पद का टिकट रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी को देकर विरोधियों में खलबली मचा दी है,नव सृजित नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में हरीश कोरी की अच्छी पैठ व हर वर्ग में अच्छी पकड़ है,रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी की चर्चा नगर पंचायत के 15वों वार्ड में है,आने वाले समय में चुनाव एक तरफा आजाद समाज पार्टी के पक्ष में दिखता नजर आ रहा है।
मिल्कीपुर अयोध्या। केंद्र सरकार ने 10,000 एफपीओ स्कीम के तहत पूरे देश में दस हज़ार एफ़पीओ बनाने का लक्ष्य रखा है, और इसके लिए विभिन्न सरकारी एवं ग़ैरसरकारी संगठनों द्वारा किसान उत्पादक संगठन का समवर्धन किया जा रहा है । जनपद में भी भारत सरकार के इस स्कीम के अंतर्गत सभी विकास खंड में एक एक एफ़पीओ बनाए गये हैं और जिसे राज्य एवं केंद्र के विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है। दो दिन के अयोध्या दौरे पर आए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सहायक निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया कि कृषि में सहकारिता से समृद्धि आएगी और किसान उत्पादक संगठन से जुड़कर किसान आत्मनिर्भर होंगे और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा । संजीव मिश्रा द्वारा जनपद के 4 विकास खंड- मवई, मिल्कीपुर, तारुन एवं मया बजार मसौधा एफ़पीओ का निरीक्षण किया गया और एफ़पीओ के निदेशक मंडल एवं कार्यकर्ताओं को एफ़पीओ के कुशल प्रबंधन हेतु सुझाव दिया गया। कौशल्या फ़ाउंडेशन द्वारा किसानों को जागरूक कर किसान उत्पादक संगठन बनाया गया है।इस फाउंडेशन द्वारा जनपद के 6 एफ़पीओ में कुल 1800 किसान जुड़े हैं। तारुन विकास खंड के एफ़पीओ को राज्य के कृषि विभाग के तरफ़ से फ़ार्म मशीनरी बैंक भी प्रदान किया गया है जिससे क्षेत्र के किसान काफ़ी लाभान्वित हो रहे हैं । फ़ाउंडेशन के मैंनेजिंग ट्रस्टी कौशलेंद्र ने बताया कि वित्तीय लाभ और तकनीकी सहायता के लिए योजना के तहत पात्र होने के लिए FPO को कंपनी कानून, 2013 या राज्य सहकारी समिति कानून के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है, जिसमें मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम 300 किसान होना आवश्यक है । एफपीओ द्वारा किसानों के खेतों या फार्म गेट से ही उपज की बिक्री को बढ़ावा देगा है, जिससे किसानों को बेहतर आय प्राप्त होगी । तथा ग्रामीण युवाओं को रोज़गार के अधिक अवसर प्रदान करेगा। एवं किसान एक विशाल संगठन के सदस्य होंगे।मार्केट लिंकेज हेतु भारत सरकार के ई-नाम पोर्टल से एफ़पीओ को जोड़ा जाएगा जो कि अच्छी गुणवत्ता पूर्ण साफ़ सुथरा उत्पाद हेतु किसानों को जागरूक करेंगी । राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के अधिकारी सूरज ,कौशल्या फाउंडेशन के अविनाश सुशील मिश्रा सभी एफ़पीओ के अध्यक्ष एवं निदेशक एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सपा मुख्यालय अयोध्या में बोले नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से सपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी डॉ राम सुमेर भारती!
जब बचपन में तांगेवाले से भेदभाव के शिकार हुए भीमराव आंबेडकर, खुद हांका तांगा-पीना पड़ा रेतीला पानी। बचपन में एक बार भीमराव अपने भाई और बहन के साथ रेल में सवार होकर अपने पिता से मिलने के लिए रवाना हुए. जब वह ट्रेन से उतरे तो स्टेशन मास्टर ने उन्हें पास बुलाकर कुछ पूछताछ की. जैसे ही स्टेशन मास्टर को उनकी जाति का पता चला, वह 5 कदम पीछे हट गया. आधुनिक भारत के शिल्पकारों में से एक बाबासाहब भीमराव आंबेडकर देश के सबसे महान राजनेताओं में से एक हैं. बचपन से ही जातिगत भेदभाव का शिकार हुए भीमराव ने… समाज को छूआछूत और अस्पृश्यता से छुटकारा दिलाने में ही अपना जीवन लगा दिया. उन्होंने पाया कि देश की आबादी के बड़े हिस्से को नीचा और पिछड़ा बताकर विकास की धार से अलग रखा जा रहा है. उन्होंने कानून के तहत, हर जाति के लोगों को पढ़ाई और नौकरी में आरक्षण दिलाने का काम किया. आज उनकी जयंती के मौके पर बताते हैं उनके बचपन का वो किस्सा, जिसका उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा.
अयोध्या :- नगर निकाय चुनाव में घमासान के बीच सपा से सबसे आगे चेयरमैन प्रत्याशियों की सूची में डॉ राम सुमेर सबसे आगे दिखते नजर आ रहे हैं,आपको बताते चलें जनपद अयोध्या की नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती का नाम सबसे आगे चल रहा है,अयोध्या में द्वितीय चरण में नगर निकाय का चुनाव होने जा रहा है,सूत्रों की माने तो आने वाले 15 अप्रैल तक लगभग सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी,बैरहाल नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से समाजवादी पार्टी से रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती का नाम सबसे आगे चल रहा है।
अयोध्या :- सोहावल भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ सरोज मिश्रा द्वारा नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी में भाजपा समर्थित प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण व भाजपा जिताने के लिए महिलाओं संवाद स्थापित व उनके साथ भोजन करते हुए। जिसमें जिलामंत्री सीमा सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रेमलता पाण्डेय,मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क भी किया।