श्रेणी
बिना श्रेणी

सांसद के कार्यक्रम में नहीं दिखे स्थानिए विधायक।

अयोध्या।
सांसद लल्लू सिंह के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था,कार्यकर्ताओं की ताबड़तोड़ मेहनत से केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनी,नरेंद्र मोदी देश के दोबारा पीएम बने,इसी उपलक्ष्य में भाजपा सांसद लल्लू सिंह के द्वारा सोहावल तहसील क्षेत्र के खिरौनी माँ ज्वाला जी के स्थान पर कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन कराया गया,बावजूद इसके जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व् सांसद लल्लू सिंह ने छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया,बीकापुर विधान सभा के सोहावल में कार्यकर्ताओं के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में स्थानीय विधायक शोभा सिंह चौहान नहीं दिखीं न ही विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति रही।जब बीकापुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान से यह पूछा गया कि सांसद लल्लू सिंह के द्वारा कार्यक्रर्ता सम्मान समारोह में आपकी अनुपस्थिति क्यों रही तो उन्होंने एक अलग निजी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही,इस वजह से कार्यकर्ता सम्मान समारोह में स्थानीय विधायक नहीं पहुँच सके।इस कार्यक्रम के आयोजक सोहावल क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश जायसवाल रहे।इस अवसर पर कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू,भूपेंद्र प्रताप बल्ले,वेद गुप्ता,सरोज जायसवाल,धर्मेन्द्र सिंह,अरुण तिवारी,आदि रहे मौजूद।

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

आशीष तिवारी बने अयोध्या के नए एसएसपी।

#ब्रेकिंग
#अयोध्या एसएसपी जोगेंद्र कुमार का तबादला। ताज सिटी आगरा के बने एसएसपी।आशीष तिवारी बने अयोध्या के नए एसएसपी।

image

अयोध्या।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल। दिनेश कुमार पांडे पूराकलन्दर से थाना कैंट राम उपग्रह कुशवाहा गोसाईगंज से पूराकलंदर राम प्रकाश त्रिपाठी कुमारगंज से गोसाईगंज भेजे गए।

श्रेणी
बिना श्रेणी

सीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए बीकापुर विधान सभा की विधायक शोभा सिंह चौहान एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन पर जनपद के बीकापुर विधान सभा की विधायक शोभा सिंह चौहान एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित सिंह चौहान सीएम के कार्यक्रम में रहे मौजूद।अयोध्या मणिराम छावनी के महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव में भी शिरकत किया।

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या रूदौली :- बृक्षारोपण के नाम पर लाखो का खेल।

बृक्षारोपण के नाम पर लाखो का खेल।

रुदौली-अयोध्या । पर्यावरण दिवस पर धरती को हरा भरा रखने को लेकर प्रदेश में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लेकिन धरातल पर  पर्यावरण दिवस पर धरती को हरा भरा रखने को लेकर प्रदेश में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लेकिन धरातल पर पहुचते पहुचते सारी योजनाए भ्रष्टाचार के चलते फेल नजर आ रही है। ताज़ा मामला रुदौली विकास खंड में देखने को मिला जहां पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौध रोपण के लिए बृक्षो के साथ ही रख रखाव के लिए धनराशि भी जारी की गई है। भुगतान भी मनरेगा से हो गया लेकिन आज किसी भी गांव में एक भी पेड़ देखने को नहीं मिला।
   बताते है कि वर्ष 2018 – 19 मे लाखों रुपये बृक्षा रोपण के नाम पर हड़पने की बात व्यापक चर्चा मे है यहां पर 97 ग्राम सभा है प्रत्येक ग्राम सभा से मनरेगा के  खाते से 50 हजार से 70 हजार तक का भुगतान अधिकारियों पर लेने का आरोप हैं जानकारों की माने तो वर्ष 2018 जुलाई अगस्त में प्रत्येक ग्राम सभा में हजारों पेड़ लगाने का दावा ब्लाक कर्मियों द्वारा किया जा रहा है पेड़ के रखरखाव के लिए बैरी केटिग व सिंचाई की धनराशि भी शासन से आवन्टित कर भुगतान का बंदर बाट कर लिया गया है। जबकि पिछले सत्र में लगाएं गये प्रत्येक ग्राम सभा में एक पेड़ भी पेड़ नहीं हैं आरोप हैं कि यह पेड़ मात्र कागजों में पूरा किया गया है कुछ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ने नाम न छापने पर बताया कि प्रभारी वीडीओ के द्वारा प्रत्येक गांव में पेड़ लगाने पैसा ले लिया गया है इस सम्बन्ध में प्रभारी वीडीओ / डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी से सम्पर्क करना चाहा तों घंटी बजती रहीं लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

दर्जनों महिला पुरुष ने चकमार्ग खाली कराने के लिए एसडीएम कार्यालय का किया घेराव।

अयोध्या । एसडीएम के न मिलनें पर किया ऑनलाइन शिकायत।
शासन के अथक प्रयास के बाद भी भू माफियाओ के द्वारा ग्राम सभा की खाली पड़ी वेश कीमती भूमि पर अवैध कब्जा करनें का मामला प्रकाश में आया  है जहां पर दर्जनो महिलाओं के साथ सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर चक्र मार्ग पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की है लेकिन एसडीएम के न मिलने पर आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर शिकायत कर बैरग वापस चलें गये।
     
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के गोलखरा मजरे करीमपुर गांव का हैं जहां पर गाँव निवासी मेराज ईरफान,सईद  अहमद मो समीम शाह मोहम्मद रुहीद मो सत्तार समसुद्दीन मो अनवर व शहाबुद्दीन के द्वारा दिए शिकायती पत्र में आरोप हैं कि गाटा संख्या 278 रक्बा 0.9110 हेक्टेयर राजस्व अभिलेख में रास्ता दर्ज है जिस पर गाँव के भू माफियाओ ने कब्जा करके रास्ता बंद कर दिया |

जबकि इस मार्ग से तीन दर्जन परिवार को लिंक मार्ग से जोड़ने का एक मात्र चकमार्ग है साथ ही लोगो ने बताया कि इसकी दर्जनो बार शिकायत की गयीं पर हल्का लेखपाल के द्वारा उच्चधिकारियो को ग़लत रिपोर्ट प्रेषित कर गुमराह कर दिया जाता है इस सम्बन्ध में एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि हम अयोध्या मुख्यमंत्री के स्पेशल डयूटी में हू अगर शिकायती पत्र आता है तों जांच कराकर कार्यवाही की जायेंगी

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या , सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान व् पूरे कार्यक्रम की जानकारी।

अयोध्या।
इस कार्यक्रम में सभी लोगों का स्वागत-मुख्यमंत्री

पूज्य संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ- योगी

संतों के सानिध्य में धर्म पर चर्चा-योगी

कई मुद्दों पर चिंतन का मौका मिला-योगी

संत का जीवन आदर्शों पर होता है-योगी

गरीबों के लिए योजनाएं शुरु की गईं-योगी

इस साल बहुत बड़ा काम हुआ है- योगी

मोदी जी की सरकार फिर से आई- योगी

इसके लिए सभी का धन्यवाद- मुख्यमंत्री

मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी-योगी

इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता है-योगी

विश्व भारत की तरफ देख रहा है-मुख्यमंत्री

कमजोर लोग शांति की बात नहीं करते-योगी

समृद्ध राष्ट्र ही शांति की बात करेगा-योगी

भारत के लिए दुनिया में नया भाव आया-योगी

विश्व में भारत समृद्धि के साथ उभरा है-योगी

मोदी जी के चलते भारत का मान बढ़ा-योगी

कुंभ को विश्व में मान्यता दिलाई- योगी

74 देशों के प्रमुख कुंभ आए थे-मुख्यमंत्री

गंगा पूजन में पीएम मोदी आए थे-योगी

पीएम मोदी ने गंगा में स्नान किया-योगी

स्वच्छता,सफाई का पीएम ने संदेश दिया-योगी

24 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया-योगी

भारत की सनातन परम्परा आगे बढ़ा रहे-योगी

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत- योगी

बिना भेदभाव के मताधिकार का अधिकार-योगी

इंग्लैंड में मताधिकार बाद में मिला था- योगी

पूर्व सरकारों ने राम से दूरी बना ली- योगी

संविधान का मूल चित्र भगवान राम हैं-योगी

अयोध्या को अलग पहचान दिया गया-योगी

संस्कृति भूलकर राष्ट्र आगे नहीं बढ़ेगा-सीएम योगी

रामलीला का मंचन रुकवा दिया गया था-योगी

हमारी सरकार ने रामलीला शुरू कराई- सीएम योगी

इस बार दीपोत्सव और भी भव्य होगा-मुख्यमंत्री

हमारा एक ही लक्ष्य एक ही धर्म होना चाहिए-योगी

राष्ट्र धर्म से ऊपर कुछ नहीं है- मुख्यमंत्री योगी

राम काज किए बिना हमें कहां विश्राम- योगी

अयोध्या आकर हमेशा खुशी होती है-योगी
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
अयोध्या।
सीएम योगी ने दलित महादेव के परिवार से की मुलाकात।परिवार ने राम की पैड़ी पर की मुलाकात।अयोध्या के पिछले दौरे पर सीएम योगी ने इसी दलित के घर किया था भोजन।

अयोध्या।
सीएम योगी गुप्तार घाट के लिए हुए रवाना। राम की पैड़ी भजन स्थल का निरीक्षण कर गुप्तार घाट के लिए हुए रवाना। गुप्तार घाट पर भी विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण।

नतीजों के बाद अयोध्या में संतों के मंच से सीएम योगी का विपक्ष पर सबसे बड़ा बयान

.  अयोध्या में बोले सीएम कोई कमज़ोर राष्ट्र नहीं कर सकता शान्ति और सद्भाव की बात

अयोध्या।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में संतों के मंच से कहा कि एक बार फिर से देश की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया है | इसके लिए अयोध्या के संतों और एक के नागरिकों के सहयोग और आशीर्वाद के लिए मै धन्यवाद देता हूँ | सीएम योगी ने कहा कि भारत को दुनिया की एक महाशक्ति बनाने का एक अवसर हमें फिर से मिला है ,हमे लोक कल्याण करने का हमें अवसर मिला है और इससे बड़ा काम कोई दूसरा नहीं हो सकता | दुनिया में मानवता ,करुणा मैत्री का संदेश भारत ने दिया है अगर कहीं दुनिया में शांति और मैत्री और मानवता के बारे में चर्चा होगी तो हमेशा भारत का नाम सबसे पहले आएगा | देश की सुरक्षा के मूदे मुद्दे परसीएम योगी ने कहा कोई कमजोर समाज शांति और सौहार्द की बात नहीं कर सकता ,कोई कमजोर राष्ट्र भी शांति और सौहार्द की बात नहीं कर सकता | एक समृद्धशाली राष्ट्र ही एक शक्तिशाली राष्ट्र ही यह बात कर सकता है | भारत बीते 5 वर्ष के दौरान जिस द्रुत गति से आगे बढ़ा है जो विकास का अभियान चलाया गया है | भारत की परंपरा और विरासत के बारे में दुनिया के मन में जो नया आदर का भाव पैदा हुआ है यह एक नई स्थिति है | अयोध्या में बोले सीएम कोई कमज़ोर राष्ट्र नहीं कर सकता शान्ति और सद्भाव की बात दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना एक चुनती थी, यह संकल्प हमारी सरकार ने पूरा किया है | देश के सबसे बड़े राज्य में 80 लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान में एक भी लोकसभा सीट पर किसी भी प्रकार की हिंसा असुविधा नहीं हुई | शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ इस कार्य के लिए प्रदेश और देश के मतदाताओं ने जो योगदान दिया वह एक उदाहरण है | विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा जो लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे उन्हें इस चुनाव में जनता ने जवाब दे दिया | जो काम करेगा उसे जनता मौका देगी जो नकारात्मक सोच लेकर चलेगा उसे जनता नकार देगी | जो देश और समाज के लिए अंतः करण से सोचेगा देश उसके लिए उसके साथ खड़ा होगा | इस चुनाव ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया है देश सुरक्षित है तो धर्म सुरक्षित है और अगर धर्म सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं | देश के अंदर जब सकारात्मक सोच की सरकार होती है तो वह उस देश के मूल्यों और आदर्शों का सम्मान करते हुए उसे आगे बढ़ाने का भी कार्य करती है | 1952 में पहली बार जब देश में सरकार बनी तब से लेकर लगातार शाशन करने वाली सरकारों ने संविधान में जिन मूल्यों का जिक्र है क्या उनकी रक्षा की है |
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

image

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

एनएच 28 पर भीषण हादसा।तहसीनपुर टोलप्लाज के समीप ट्रक व् बस में हुई जोरदार भिड़ंत।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
एनएच 28 पर भीषण हादसा।तहसीनपुर टोलप्लाज के समीप ट्रक व् बस में हुई जोरदार भिड़ंत,7 गंभीर रूप से घायल,और अन्य को भी आई चोटें, मौके पर रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह पहुँचकर घायलों को पहुंचकर भेजवाया जिलाअस्पताल,लम्बी दूर तक गाड़ियों का लगारहा जाम,थाना रौनाही प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के कड़ी मसक्कत के बाद खुला जाम।

image

image

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

तथाकथित भाजपा नेता द्वारा शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ था वायरल,पार्टी ने किया निलंबित।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
भाजपा आईटी विभाग के सदस्य सुशील कुमार मिश्रा का आपत्तिजनक एवं अश्लील टिक टाक वीडियो वायरल होने का मामला।तथाकथित भाजपा नेता द्वारा शर्मसार करने वाला वीडियो हुआ था वायरल,पार्टी ने किया निलंबित,भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय “बादल” ने सख्त कार्रवाई करते हुए पार्टी से किया निलंबित और कहा कि मामले की होगी छानबीन,मिल्कीपुर विधानसभा के कुचेरा बाजार के हैं तथाकथित भाजपा नेता सुशील मिश्रा।सूत्र

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का जिला पंचायत प्रतिनिधि /उद्योगपति राकेश जयसवाल की अगुवाई में होगा स्वागत समारोह

👉मां ज्वाला के स्थान पर 8 जून शाम 5 बजे अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का जिला पंचायत प्रतिनिधि /उद्योगपति  राकेश जयसवाल की अगुवाई में होगा स्वागत समारोह

👉 स्वागत समारोह में सियासी दिग्गजों का हो सकता है जमावड़ा

सोहावल- फैज़ाबाद लोकसभा फतह कर चुके अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का विकासखंड सोहावल के मां ज्वाला के स्थान पर भब्य स्वागत समारोह सपा से लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में आये जिला पंचायत रश्मि जायसवाल के पति राकेश जायसवाल की अगुवाई में उनके सैकड़ों समर्थकों के द्वारा होगा।
बता दें कि उद्योगपति राकेश जायसवाल की पत्नी रश्मि जायसवाल सोहावल द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य है।छोटा भाई ज्ञानेन्द्र जायसवाल “बबलू” सोहावल की बड़ी ग्राम सभाओं में शुमार मीरपुर कांटा का ग्राम प्रधान है।बड़ा भाई सरोज जायसवाल सुचित्तागंज बाजार के हजारों व्यापारियों का नेतृत्व करते हैं।सरोज जायसवाल और लालजी जायसवाल के कंधों पर सुचित्तागंज बाजार के पास स्थित जायसवाल राइस मिल की जिम्मेवारी है।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने का काम जायसवाल बंधुओं ने किया हैं।राकेश जायसवाल जिले के बड़े शराब व्यवसाइयों में शुमार हैं।जिस व्यवसाय में भी सैकड़ों बेरोजगारों को रोजी रोटी मिली है।कुल मिलाकर देखा जाय तो राकेश का कद जमीनी है।जो कि विकास खण्ड सोहावल के दर्जन भर प्रधानों और दो दर्जन बीडीसी सदस्यों में अपनी पैठ रखता है।इसी कुब्बत के चलते राकेश ने सांसद लल्लू सिंह को सोहावल से विजय श्री दिलाई।समर्थकों की मांग पर राकेश ने 8 जून को शाम 5 बजे सांसद लल्लू सिंह के स्वागत समारोह का आयोजन मां ज्वाला के स्थान पर किया है।जिसमें उनके हजारों समर्थकों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जायसवाल खेमे के खिरौनी प्रधान मीना सिंह के पति प्रतिनिधि सत्यनाम सिंह कहते हैं सांसद लल्लू सिंह जी से सोहावल के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं ।सोहावल के लिए कुछ अच्छा हो इसकी मांग माननीय सांसद जी से की जाएगी।

image

श्रेणी
बिना श्रेणी

प्रदूषण को देखते हुए विपुल सिंह विशेन ने 5 जून पर्यावरण के अवसर पर वृक्ष लगाने की दी सलाह

ब्रेकिंग
अयोध्या।
तुलसी स्मारक भवन अयोध्या    मैं  हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी पर्यावरण के  अवसर पर तुलसी एलोवेरा  के 1101 पौधे का किया गया वितरण | स्मृति शरण जी की अध्यक्षता में  प्रदूषण से बचने के लिए किया गया पौधे का वितरण|   डीएफओ रवि कुमार सिंह ने   वृक्ष लगाओ पानी बरसाओ  की दी सलाह| प्रदूषण को देखते हुए विपुल सिंह  विशेन ने  5 जून पर्यावरण के  अवसर पर  वृक्ष लगाने   की दी सलाह मुख्य अतिथि अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहयोगी  संदीप पांडे, राजमणि पांडे, बुलेट सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सोनी  आदि मौजूद रहे|

image

image

image

image

image

image

image

image

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें