#बिग ब्रेकिंग
#अयोध्या।
नहर में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी।दो दिनों से थे लापता,आपस में बंधे थे प्रेमी व प्रेमिका के शव,हत्या की आशंका,मौके पर पहुँचे सपा नेता अनूप सिंह,पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद,अनूप ने प्रशासन से मांगी निष्पक्ष जांच कराने की मदद,पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस।थाना रौनाही के छतईपुरवा के पास नहर में मिला शव,दोनों मृतक प्रेमी युगल महाराजा पुरवा पिरखौली के थे निवासी।
प्रेसनोट।
सौजन्य से :-
श्री राम सेवा संस्थान
नमस्कार👏👏
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री राम सेवा संस्थान सोहावल अयोध्या रजिस्टर्ड नंबर 1547 आज दिनाँक 5 जून 2019 को सुबह 12 बजे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल शेखपुर में नीम का पौधा, कदम का पौधा और कई पौधे लगाये गये और सभी से अनुरोध किया गया कि सभी लोग अपने अपने घरो में और खाली जगह पर पौधे लगाये इसको लगाने से वातावरण शुद्ध रहेगा और ठंडक बनी रहेगी
पर्यावरण हम सबकी शान
सब लोग करो मिलकर इसका सम्मान
और इस कार्यक्रम के बाद बहुचर्चित संगठन श्री राम सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुचित्तागंज बाजार सोहावल में सभी गरीब पीड़ित मरीजो और गर्भवती महिलाओं का हालचाल लिया गया और उनके स्वास्थ्य को स्वस्थ करने के लिए लगभग 50 मरीजों को संस्थान की तरफ से फल वितरित किया गया जिसमें अनार, सेब, केला,लीची,आम और अन्य फल थे और
इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि डॉ अवधेश कुमार सिंह
विशिष्ट अतिथि के एस उपाध्याय
और हमारे संस्थान के अध्यक्ष कमल आकाश कसौधन
उपाध्यक्ष आशीष पांडे
कोषाध्यक्ष शुभमरूद्र कसौधन
सचिव शिवम श्रीवास्तव (अंशू)
और सक्रिय कार्यकर्ता शंशाक साहू, ओम यादव,घनश्याम,शिवा,अभिषेक, सुनील और अन्य सदस्य मौजूद थे।
अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या की सरयू नदी में मगरमच्छ देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है।सरयू नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि 10 से 12 मगरमच्छ सफेद रंग के जिनकी लंबाई 10 से 12 सीट है | ये मगरमच्छ सरयू नदी में लक्ष्मण घाट से नया घाट के बीच तैरते नजर आए हैं जिनकी तस्वीरें भी रिकार्ड हो गयी हैं | जिसके बाद जिला प्रशासन ने सरयू में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सचेत कर दिया है कि वह ज्यादा गहरे पानी में ना जाएं और किनारे स्नान कर बाहर निकल आएं। स्नान घाटों पर जिला प्रशासन ने पुलिस बल भी लगा दिया है ताकि किसी भी अनहोनी की आशंका पर त्वरित कार्रवाई हो सके।
सरयू घाट के किनारे पुलिस बल की हुई तैनाती,वन विभाग की टीम कर रही है मगरमच्छों की तलाश राम नगरी की पावन सलिला सरयू नदी में अचानक मगरमच्छों की मौजूदगी ने श्रद्धालु के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है। देश-विदेश से राम नगरी अयोध्या में लाखों श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आते हैं जिसमें वे सरयू स्नान भी करते हैं ,ऐसे में नदी में इन खतरनाक जीवों की मौजूदगी से श्रद्धालु इनके ग्रास भी बन सकते हैं। स्नान करते समय किसी भी समय मगरमच्छ श्रद्धालुओं को पकड़कर अपना शिकार बना सकते हैं। मगरमच्छ देखे जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में वन विभाग को भी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने भी मगरमच्छों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन ज्यादा पानी होने के कारण मगरमच्छों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। एहतियातन स्नान घाटों पर पुलिस बल लगा दिया गया है साथ ही पीएसी की जल पुलिस भी स्नान घाटों पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण घाट से नया घाट के बीच इन मगरमच्छों को देखा गया है जो बीच में रेत में भी घूमते नजर आए। हालांकि वन विभाग की टीम ने कोशिश तो की पकड़ने की लेकिन सफल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है की 5 सर्च के दौरान 10 से 12 की संख्या में मगरमच्छ देखे गए हैं जिनकी लम्बाई लगभग 10 से 12 फीट के करीं हैं और इनका रंग सफ़ेद है |
ये भी पढ़ें – अयोध्या में संतों की बैठक के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या के संत पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात..
ब्रेकिंग
लखनऊ।
गठबंधन खतरे में।बसपा की दिल्ली में समीक्षा बैठक खत्म।यूपी को लेकर समीक्षा बैठक खत्म । मायावती गठबंधन से नहीं दिखी संतुष्ट । बैठक में मायावती ने माना कि वोट ट्रांसफर नहीं हुआ। बसपा को नहीं मिला यादव का वोट। बसपा लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव । आमतौर से बसपा नहीं लड़ती है उपचुनाव । बसपा के उपचुनाव में उतरने से गठबंधन पर खतरा ।
ब्रेकिंग
अयोध्या।
रौनाही थाना क्षेत्र में चल रहे दिनकरपुर बालू घाट के संचालको में शनिवार की रात आपस मे भिड़ंत हो गयी।दो संचालकों के बीच हुई पट्टे को लेकर हुए विवाद मे कई ट्रकों की रॉयल्टी का पैसा व ओ टी पी बुक लेकर घाट पर काम करने वाले खनन कर्मी भाग खडे हुए । दोनो पक्षों मे मारपीट को देख भयभीत बालू भरने वाले मजदूर व मशीन चालक दोनो को भगा दिया गया।लेकिन पैसा देकर घाट पर कई ट्रक चालक फंस गए रात भर बालू की प्रतीक्षा में भूखे प्यासे घाट पर ही बितानी पड़ी।
अबैध खातों से व मानक के बिपरीत खनन करने की शिकायत पर उपजिला अधिकारी ने राजस्व टीम से पैमाइश गुरुवार को शुरू कराई और जांच पूरी होने तक खनन पर रोक लगा दी लेकिन घाट संचालको ने शुक्रवार को भी खनन जारी रख्खा। प्रशासन खनन पर रोक नही लगा पाया ।जिससे शनिवार की रात घाट संचालको में ही आपस में भिड़ंत हो गयी आरोप है ओटीपी धारक ने अपने कुछ साथियो के साथ पहुँच कर बालू भरने वाली मशीन के चालक व मजदूरों के साथ मारपीट कर भगा दिया और खनन बन्द करा दिया। 9 ट्रकों व दो ट्रेक्टर ट्राली की रॉयल्टी पैसा सहित इकठ्ठा धन कैशियर से छीन कर उठा ले गए। अपना रॉयल्टी का पैसा जमा कर चुके ट्रक चालक रात भर घाट पर बालू पाने की प्रतीक्षा में फंसे रह गए। रविवार की सुबह तक किसी की भी रायल्टी का पैसा अथवा बालू की लदान नही होने से वाहन चालकों मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।इस बाबत उप जिला अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने बताया घाट के संचालन को लेकर विवाद की शिकायत मिली जिसकी पैमाईश की जांच पूरी होने तक खनन रोका गया है संचालको के बीच बिवाद होने की सूचना मिली है शिकायत मिली तो जांच और कड़ी कार्रवाई दोनो होगी।
ब्रेकिंगअयोध्या।
गैंगमैन की लापरवाही से हुआ हादसा।जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई,ट्रैक्टर का ड्राइवर घायल, 3 यात्री भी मामूली रूप से घायल,लखनऊ वाराणसी रूट पर ट्रेनों का संचालन करीब आधे घण्टे तक रहा बाधित, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के इंजन में आई थी खराबी, थाना कैंट के सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा।


ब्रेकिंग
अयोध्या।
समदा झील चारागाह में तब्दील।सूख गया पानी,लगे थे 10 हजार से ज्यादा वृक्ष,जल बिन वृक्षों का खात्मा,जिलाधिकारी से हुई शिकायत,अधिवक्ता दीपक सिंह की शिकायत पर जिलाधाकिरी का एक्शन,नहर बिभाग को फोन कर जल्द ही झील में पानी भरने के दिए निर्देश,कई प्रान्तों व् जनपदों की मशहूर पक्षियों का लगता था बसेरा,अपने आपमें समदा झील सेल्फी प्वाइंट का करती थी काम,रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोला में है समदा झील।

ब्रेकिंग
अयोध्या।
समदा झील चारागाह में तब्दील।सूख गया पानी,लगे थे 10 हजार से ज्यादा वृक्ष,जल बिन वृक्षों का खात्मा,जिलाधिकारी से हुई शिकायत,अधिवक्ता दीपक सिंह की शिकायत पर जिलाधाकिरी का एक्शन,नहर बिभाग को फोन कर जल्द ही झील में पानी भरने के दिए निर्देश,कई प्रान्तों व् जनपदों की मशहूर पक्षियों का लगता था बसेरा,अपने आपमें समदा झील सेल्फी प्वाइंट का करती थी काम,रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोला में है समदा झील।

अयोध्या : भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रश्मि जयसवाल के पति शराब व्यवसाई राकेश जायसवाल ने अपनी ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा,खिरौनी सहित ब्लाक के विभिन्न बूथों पर भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को भारी मतों से जीत दिलाई । सांसद के जीत की खुशी का जश्न आज भी सुचित्तागंज बाजार में दिखता है। जिले के सरल एवं मृदुभाषी भाजपा सांसद लल्लू सिंह के जीत की बधाई देने सिलसिला लगातार जारी है।
बताते चलें कि राकेश जायसवाल विगत 26 अप्रैल को दर्जनों ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व प्रमुख व्यवसाई एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांव – गांव पहुंचकर सांसद के चुनाव प्रचार में बृहद जनसंपर्क कर अभियान चलाया था। इसके बाद आगामी 23 मई को मतगणना के दिन जब चुनावी नतीजे आए तो राकेश जायसवाल के पैतृक गांव मीरपुर कांटा व आवासीय ग्राम पंचायत खिरौनी सहित ब्लाक के विभिन्न बूथों पर भाजपा को भारी मतों से जीत हासिल हुई। बता दें कि राकेश जायसवाल के भाजपा में शामिल होते ही जिले एवं सोहावल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। लोग जिन बूथों पर आशंका जता रहे थे। वहां भी राकेश जयसवाल के भाजपा में शामिल होने से जिला पंचायत क्षेत्र सहित ब्लॉक के विभिन्न बूथों पर भाजपा को जीत मिली। राकेश जयसवाल ने अपने सजातीय मतदाताओं,व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को भी एक साथ भाजपा के मंच पर लाने का अथक प्रयास किया था। सोहावल ब्लाक से लेकर जिले के व्यवसाइयों, उद्योगपतियों में खास पकड़ रखने वाले भाजपा नेता राकेश जायसवाल जिले के बड़े व्यवसाईयों में भी शुमार हैं।








