श्रेणी
बिना श्रेणी

भारत सरकार में रेलवे बोर्ड की सदस्य पहुँची अयोध्या सर्किट हाउस!

अयोध्या :- जिले में समाज कार्य कर रही संस्थाओं से मिली और भारत सरकार द्वारा जो भी सहयोग इन संस्थाओं को नही मिल पा रहा हैं उसे पहुचाने की बात कही | दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा भी सर्किट हाउस पहुँचे और श्रीमती विष्ट से मिल कर आशीर्वाद प्राप्त किया | श्रीमती ने मताय की में अयोध्या आ कर अपने आपको धन्य समझ रही हूं और समाज की सेवा में लगे लोगो का उत्साह बढ़ाने का काम करूंगी |

श्रेणी
बिना श्रेणी

बसपा के मंडल जॉन कोऑर्डिनेटर स्व ० पवन कुमार गौतम के घर पर हरीश कोरी व बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल शामिल होते हुए।

श्रेणी
बिना श्रेणी

चेयरमैन उम्मीदवार नीलम रावत पत्नी राम नरेश रावत ने किया पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन!

अयोध्या सोहावल :- चेयरमैन उम्मीदवार नीलम रावत पत्नी राम नरेश रावत पूर्व ग्राम प्रधान खिरौनी ने किया पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन,इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों का साल डायरी पेन उपहार स्वरूप देकर किया सम्मानित, दिया नव वर्ष 2023 की बधाई,इस अवसर पर वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी अयोध्या राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सिंह,विद्याभूषण पासी,दीपक सिंह एडवोकेट, कल्लू नेता, गंगाराम गुप्ता,लाल बहादुर सिंह,वीरभद्र गुप्ता,बाबा राम दीन यादव,विकास वर्मा,मोहम्मद याकूब,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय आदि ने पत्रकारों के सम्मान के साथ नव वर्ष 2023 की सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

श्रेणी
बिना श्रेणी

पहलवान वीर बाबा मीरपुर कांटा भंडारे में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लेते चेयरमैन प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती!

श्रेणी
बिना श्रेणी

डॉ राम सुमेर भारती का ताबड़तोड़ जनसंपर्क,नगर पंचायत क्षेत्र में सियासी पारा हाई!

अयोध्या सोहावल :- डॉ राम सुमेर भारती का ताबड़तोड़ जनसंपर्क,नगर पंचायत क्षेत्र में सियासी पारा हाई!आपको बताते चलें कि नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से सपा के समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर सियासी पारा चढ़ा दिया है,नगर पंचायत क्षेत्र की जनता जनार्दन का आशीर्वाद डॉक्टर आर एस भारती को भरपूर मिल रहा है,वर्तमान समय में सपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्याशी रेशमा भारती पत्नी डॉ राम सुमेर भारती का जलवा बरकरार है।

श्रेणी
बिना श्रेणी

सदस्य जिलापंचायत सोहावल द्वतीय चन्द्रभान सिंह की ओर से जिलापंचायत क्षेत्र एवं जनपद वासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!💐

श्रेणी
बिना श्रेणी

नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से सपा समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार रेशमा भारती पत्नी राम सुमेर भारती की ओर से समस्त नगर पंचायत वासियों तथा देशवासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!💐

श्रेणी
बिना श्रेणी

सामाजिक सेवा भाव संस्थान की तरफ से भारी संख्या में विधवा महिलाओं को वितरित किया गया कंबल।

संस्था के बैनर तले क्षेत्र के सक्रिय पत्रकार बंधुओं को किया गया सम्मानित।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री रामजी दास महाराज जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत प्रारंभ हुए कार्यक्रम में महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार मिश्रा, कसौधन समाज के जिला अध्यक्ष श्री बैजनाथ वैश्य, उपाध्यक्ष- श्री अरुण कुमार गुप्ता, सभा के सभापति-श्री कृष्ण कुमार गुप्ता (बाबा),उपसभापति- श्री वीरभद्र कसौधन,श्री राम विलास सोनी, श्री मनोज कुमार गुप्ता, श्री राम जी पाल, ई. रवि तिवारी जी, समाजसेवी श्री राजेश चौबे, श्री अमरेश मिश्रा जी सहित समस्त अतिथिगणों को संस्थान की ओर से माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र,और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में, सामाजिक सक्रिय सहभाग की सहायता से पत्रकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए, सामाजिक सेवा भाव संस्थान की ओर से पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया। इसके पश्चात भारी संख्या में पधारे असहाय बुजुर्गों, दिव्यांगों, एवं विधवा महिलाओं को कम्बल प्रदान किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन श्री संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा हुआ। संस्थान की ओर से अध्यक्ष श्री शुभम रुद्र, कोषाध्यक्ष श्री शशांक साहू, अंशुमान श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता,अंशुल श्रीवास्तव, हर्षित कसौधन,सतेंद्र कसौधन,विष्णु कसौधन(बिन्नू),अनिल कसौधन, श्री दुर्गा प्रसाद कसौधन, शमहेश सिंह(नशेड़े), राजेन्द्र कसौधन, ऋषभ कसौधन, श्री ऋषि कुमार मिश्रा, दीपक सिंह (अधिवक्ता),पिंटू मौर्या, नीरज साहू, मोहित गुप्ता,अनुराग यादव, दीपू पांडेय,लवकुश चौरसिया, रिशु कसौधन, शअविनाश श्रीवास्तव, अरविंद साहू, मोहित,अवध बिहारी दुबे,मनीष कसौधन,शिव कसौधन,आनंद कसौधन,मुकुल कसौधन,आनंद कसौधन,राजन कसौधन(शिवम) जी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

श्रेणी
बिना श्रेणी

बसपा से चेयरमैन प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी की ओर से समस्त नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी वासियों को नव वर्ष 2023 की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!💐

श्रेणी
बिना श्रेणी

विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान की ओर से समस्त विधानसभा वासियों को नूतन वर्ष 2023 की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं!💐

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें