श्रेणी
बिना श्रेणी

नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार की ओर से नूतन वर्ष 2023 की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी विन्देश कुमारी पत्नी रवि कुमार की ओर से नूतन वर्ष 2023 की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं!

श्रेणी
बिना श्रेणी

प्रियांका क्लिनिक के डॉ आलोक श्रीवास्तव की तरफ़ से समस्त क्षेत्रवासियों को नूतन वर्ष 2023 की अग्रिम बधाई!

अयोध्या सोहावल :- नवीगंज चौराहा स्थित प्रियांका क्लिनिक के डॉ आलोक श्रीवास्तव हमेशा गरीबों की मदद के लिए अग्रसर रहते हैं,आपको बताते चलें कि प्रियांका क्लिनिक के डॉ आलोक श्रीवास्तव विगत वर्षों से समाज हितों को देखते हुए लोगों का बेहतर उपचार किया करते हैं।

श्रेणी
बिना श्रेणी

13 नम्बर वार्ड से सभासद पद प्रत्याशी सुमित्रा जायसवाल भाभी पारस जायसवाल ने भरी हुंकार!

श्रेणी
बिना श्रेणी

चेयरमैन पद की बसपा घोषित प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष का सोहावल चौराहे पर किया स्वागत!

अयोध्या सोहावल :- चेयरमैन पद की बसपा घोषित प्रत्याशी रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष का सोहावल चौराहे पर किया भव्य स्वागत!

अयोध्या।
बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे गृह जनपद अयोध्या,सोहावल चौराहे पर बसपाइयों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान, मायावती ने एक कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है वह जिम्मेदारी तन मन से निभाएंगे, नगर निगम चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव, बहुजन समाज पार्टी जीतेगी, करेगी अच्छा प्रदर्शन, मायावती बनेगी प्रधानमंत्री, राम पथ चौड़ीकरण के जद में आ रहे पीड़ित व्यापारियों को लेकर कहा, व्यापारियों को मिलना चाहिए उचित मुआवजा।शहर का विकास हो रहा है अच्छी बात है लेकिन किसी की जमीन जा रही है तो उसको उसका मुआवजा मिलना चाहिए, प्रदेश का पाल समाज ओबीसी व सर्व समाज बसपा के साथ। सर्व समाज बसपा के साथ था बसपा के साथ है तभी 2007 में मायावती बनी थी मुख्यमंत्री। निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बड़ी तैयारी। मायावती ने 2 अक्टूबर को ही मीटिंग कर दे दिया था संदेश। निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी करेगी अच्छा प्रदर्शन= विश्वनाथ पाल

श्रेणी
बिना श्रेणी

खिरौनी के पूर्व ग्राम प्रधान राम नरेश रावत ने नगर पंचायत से चेयरमैन पद हेतु समाजवादी पार्टी से ठोकी मजबूत जावेदारी!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से चेयरमैन पद प्रत्याशी व सपा के कद्दावर नेता पूर्व ग्राम प्रधान खिरौनी राम नरेश रावत ने भरी हुंकार,आपको बताते चलें कि नगर पंचायत की सीट महिला एससी हो गई है,और नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के चेयरमैन पद प्रत्याशी नीलम रावत पत्नी राम नरेश रावत ने समाजवादी पार्टी से मजबूत दावेदारी ठोक दी है,नगर पंचायत की 15 वार्डों में एकतरफा नीलम रावत पत्नी राम नरेश रावत को जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है!

श्रेणी
बिना श्रेणी

पूर्व ग्राम प्रधान व चेयरमैन उम्मीदवार राम नरेश रावत ने झोंकी ताकत!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार नीलम रावत पत्नी पूर्व ग्राम प्रधान खिरौनी राम नरेश रावत ने चुनावी पारा चढ़ा दिया है,आपको बताते चलें राम नरेश रावत की पैठ नगर पंचायत क्षेत्र अच्छी है,तमाम प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ते हुए राम नरेश की चर्चा चहुं ओर है!

श्रेणी
बिना श्रेणी

बसपा समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी के महिला समर्थकों ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क!

अयोध्या सोहावल :- बसपा समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार रीमा कोरी पत्नी हरीश कोरी के महिला समर्थकों ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क,नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के सभी 15 वार्डो में हरीश कोरी को काफी जनसमर्थन मिल रहा है,आपको बताते चलें कि बसपा ने हरीश कोरी के नाम पर मुहर लगा दी है,नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का एकतरफा समर्थन हरीश को मिल रहा है।

श्रेणी
बिना श्रेणी

खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन के प्रबल दावेदार और लोकप्रिय प्रत्याशी हैं राम भवन।

प्रेसनोट…विज्ञापन

अयोध्या सोहावल :-

खिरौनी नगर पंचायत चेयर मैन के प्रबल दावेदार और लोकप्रिय प्रत्याशी हैं राम भवन

राम भवन जी सोहावल तथा गोपीनाथपुर से तीन बार लगातार ग्राम प्रधान रहे है और उन्होने सभी वर्गो की सेवा ईमानदारी के साथ की है। उन्होंने कहा कि सोहावल तथा गोपीनाथपुर की जनता की कृपा के कारण हर बार उन्हें ग्राम प्रधान के लिए चुना गया, और उन्होंने भी समाज के सभी वर्गो के लोगो के हर सुख दुख में शामिल होकर अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा की है।
ज्ञात हो कि राम भवन की छवि एक तेजतर्रार मेहनती और ईमानदार लोगो में होती है । इसी का नतीजा रहा कि जनता ने उन्हे तीन तीन बार ग्राम प्रधान बनाया।
उनके प्रधानी के कार्यकाल में ग्राम सभा में एक भी कच्चे मकान नहीं है, सारी सड़कें सीसी है या फिर इंटरलाकिंग, लगभग सभी पात्र व्यक्तियों को आवास/शौचालय उपलब्ध है, और दस साल पूर्व में निर्मित सड़क नालियाँ आज भी अच्छी अवस्था में हैं, उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम सभा के हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट, बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति दिलाई और आधुनिक केबल जाल बिछाया, सबसे महत्वपूर्ण है कि ये सब काम आज से 10 वर्ष पूर्व में ही पूरे हो चुके हैं। जबकि सुचित्तागंज बाजार में कुछ महीने पहले केबल के तार और स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं, अन्य क्षेत्र अभी भी तमाम सुविधाओं से वंचित है।
राम भवन जी के अनुसार, उनके विद्यालय(बाबू श्याम सुन्दर स्मारक इंटर कालेज सोहावल) का एक बच्चा रोहित कुमार (कक्षा 12 )प्रतिदिन साइकल चला कर सोहावल से फैजाबाद स्टेडियम क्रिकेट सीखने जाता है, ऐसे न जाने कितने बालक खेल सुविधाओं के अभाव में अपने सपनों से समझौता करते होंगे उसी क्रम में उन्होंने खिरौनी नगर पंचायत में मिनी स्टेडियम बनाने का संकल्प लिया है।
ऐसे विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को चेयरमैन बनाना गर्व की बात है, तथा हमारी आपकी जिम्मेदारी भी है।
धन्यवाद,
आयुष चौधरी
ग्राम सोहावल

श्रेणी
बिना श्रेणी

भाजपा से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी रवि कुमार विधायक बीकापुर के हैं बेहद करीबी!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी से भाजपा के संभावित उम्मीदवार रवि कुमार की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है,आपको बता दें आगामी नगर पंचायत चुनाव में भाजपा से टिकट की कतार में खड़े तमाम दावेदारों को पछाड़ते हुए रवि कुमार का कद बढ़ता जा रहा है,पार्टी व कार्यकर्ताओं के प्रति हर समय सजग रहना अथवा जनता जनार्दन को घर जैसा सम्मान व सुख दुःख में मजबूती के साथ खड़े रहना रवि कुमार को सबसे अलग बनाती है,एक तरफा क्षेत्र की जनता का जन सहयोग मिलने की खबर से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को रवि कुमार के नाम पर मुहर लगाना लगभग तय समझिए,तो वहीं स्थानीय विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे रवि कुमार का तमाम कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाना यह चरितार्थ करता है कि विधायक के बेहद करीबी हैं रवि कुमार!

श्रेणी
बिना श्रेणी

डॉ भोले की माता जी के निधन की खबर सुनकर ढांढस बंधाने पहुंचे भाजपा से संभावित चेयरमैन पद प्रत्याशी रवि कुमार!

अयोध्या सोहावल :- नगर पंचायत सुचित्तागंज खिरौनी के पूरे नवीसिंह गांव में भाजपा समर्थित चेयरमैन पद प्रत्यशी रवि कुमार के बेहद करीबी डॉ भोले की माता जी का बीती रात्रि निधन हो गया था,दुःखद निधन की खबर सुनकर शोक संतप्त परिवार को रवि कुमार ने बंधाया ढांढस,आपको बताते चलें कि चेयरमैन पद प्रत्याशी रवि कुमार बेहद सरल स्वभाव के अथवा जमीनी नेताओं में से एक हैं,क्षेत्र में हर दुःख दुःख में विगत वर्षों से सम्मिलित होना अथवा क्षेत्र की आवाम का सुख दुःख अपना समझना,यह चेयरमैन उम्मीदवार रवि कुमार बेहद खास बनाता है,शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने वालों में रवि कुमार व उनके समर्थक मौजूद रहे!

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें