श्रेणी
बिना श्रेणी

15 हजार का पुरष्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार।

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 07.02.20
*15 हजार का पुरष्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार*
*सराहनीय कार्य कोतवाली अयोध्या, अयोध्या*
               दिनांक 06.02.20 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 82/20 धारा -307/504 भा0द0वि0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त जयकिशन उर्फ जालिम पुत्र स्व0 धनीराम निवासी अशर्फी भवन चौराहा पानी की टंकी जूनियर हाई स्कूल थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या जिस पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा 15000 रुपया का ईनाम घोषित किया गया था, को अयोध्या रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैण्ड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम पता-*
जयकिशन उर्फ जालिम पुत्र स्व0 धनीराम निवासी अशर्फी भवन चौराहा पानी की टंकी जूनियर हाई स्कूल थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
प्र0नि0 श्री सुरेश पाण्डेय – थाना को0 अयोध्या , अयोध्या
उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा – प्रभारी चौकी नयाघाट
उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी – प्रभारी चौकी रायगंज, अयोध्या
उ0नि0 निर्मल सिंह – थाना को0 अयोध्या, अयोध्या
कां0 विजय कुमार गुप्ता  – थाना कोतवाली अयोध्या
👇

image

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह's avatar

एडिटर इन चीफ़ शशांक सिंह द्धारा

मो० 9621222000

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें